बिहार में स्थापित होने वाले 1008 (सहस्त्र लिंगी) जैसा मध्यप्रदेश के निवाली में सदीयों से संजो रखा है इसको एक बार पुजने पर 1008 शिवलिंग पुजने का पुण्य मिलता है बडवानी/निवाली, 8 जनवरी ( स्वतंत्र पत्रकार - सुनील आर सोनी 9993772073) 1. चंपारण बिहार में विश्व के सबसे बड़े 'सहस्त्रलिंगी' शिवलिंग की स्थापना: विराट रामायण मंदिर का अद्भुत स्वरूप पूर्वी चंपारण (बिहार): बिहार के केसरिया (चकिया-केसरिया मार्ग) के पास निर्माणाधीन 'विराट रामायण मंदिर' इतिहास रचने की ओर अग्रसर है। इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यहाँ स्थापित होने वाला विश्व का सबसे विशाल सहस्त्रलिंगी शिवलिंग है। मुख्य आकर्षण: अद्वितीय बनावट: यह शिवलिंग काले ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित है। इसकी विशेषता यह है कि एक मुख्य बड़े शिवलिंग की संरचना के भीतर 1008 छोटे-छोटे शिवलिंग नक्काशी के जरिए उकेरे गए हैं। विशाल वजन और आकार: इस शिवलिंग का वजन लगभग 210 टन है और इसकी ऊँचाई व गोलाई इसे दुनिया का सबसे भारी और बड़ा सहस्त्रलिंगी शिवलिंग बनाती है। शिल्पकला का बेजोड़ नमूना: इसे तमिलनाडु के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। महाबलिपुरम में पत्थरों को तराशने के बाद इसे विशेष बड़े ट्रकों के जरिए बिहार लाया गया। सहस्त्र अर्चन का महत्व: धार्मिक मान्यता है कि सहस्त्रलिंगी शिवलिंग के दर्शन और पूजन मात्र से एक साथ 1008 शिवलिंगों की पूजा का फल प्राप्त होता है। मंदिर की भव्यता: विराट रामायण मंदिर का ढांचा कंबोडिया के 'अंकोरवाट मंदिर' से भी ऊँचा होगा, जो इसे वैश्विक पर्यटन और श्रद्धा का केंद्र बनाएगा। 2. बड़वानी के वझर में प्रकट हुआ प्राचीन वैभव: वझरेश्वर सहस्त्रलिंगी महादेव बड़वानी (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के वझर (Vajhar) गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहाँ खुदाई और जीर्णोद्धार के दौरान एक अत्यंत दुर्लभ और प्राचीन सहस्त्रलिंगी शिवलिंग प्राप्त हुआ है। समाचार विस्तार: प्राचीनता: पुरातत्वविदों और स्थानीय जानकारों के अनुसार, यह शिवलिंग कई सौ साल पुराना है। इसकी बनावट गुप्तकालीन या परमारकालीन शिल्पकला से प्रेरित प्रतीत होती है। संरचना: आपके द्वारा भेजी गई फोटो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि मुख्य शिवलिंग पर क्षैतिज (Horizontal) पंक्तियों में छोटे-छोटे शिवलिंग अत्यंत सूक्ष्मता से उकेरे गए हैं। यह संरचना ब्रह्मांड की अनंत ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती है। श्रद्धा का केंद्र: वझर के इस मंदिर को स्थानीय लोग 'वझरेश्वर महादेव' के नाम से पूजते हैं। नर्मदा पट्टी के इस क्षेत्र में इस तरह के सहस्त्रलिंगी शिवलिंग का मिलना इस क्षेत्र के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को और बढ़ा देता है। पर्यटन की संभावना: इस दुर्लभ शिवलिंग के दर्शन के लिए अब न केवल बड़वानी बल्कि महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा से भी श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। खास अंतर: जहाँ बिहार का शिवलिंग आधुनिक काल का विश्व का सबसे बड़ा निर्मित शिवलिंग है, वहीं बड़वानी (वझर) का शिवलिंग अपनी प्राचीनता और ऐतिहासिक शिल्पकला के लिए विशेष स्थान रखता है।
बिहार में स्थापित होने वाले 1008 (सहस्त्र लिंगी) जैसा मध्यप्रदेश के निवाली में सदीयों से संजो रखा है इसको एक बार पुजने पर 1008 शिवलिंग पुजने का पुण्य मिलता है बडवानी/निवाली, 8 जनवरी ( स्वतंत्र पत्रकार - सुनील आर सोनी 9993772073) 1. चंपारण बिहार में विश्व के सबसे बड़े 'सहस्त्रलिंगी' शिवलिंग की स्थापना: विराट रामायण मंदिर का अद्भुत स्वरूप पूर्वी चंपारण (बिहार): बिहार के केसरिया (चकिया-केसरिया मार्ग) के पास निर्माणाधीन 'विराट रामायण मंदिर' इतिहास रचने की ओर अग्रसर है। इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यहाँ स्थापित होने वाला विश्व का सबसे विशाल सहस्त्रलिंगी शिवलिंग है। मुख्य आकर्षण: अद्वितीय बनावट: यह शिवलिंग काले ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित है। इसकी विशेषता यह है कि एक मुख्य बड़े शिवलिंग की संरचना के भीतर 1008 छोटे-छोटे शिवलिंग नक्काशी के जरिए उकेरे गए हैं। विशाल वजन और आकार: इस शिवलिंग का वजन लगभग 210 टन है और इसकी ऊँचाई व गोलाई इसे दुनिया का सबसे भारी और
बड़ा सहस्त्रलिंगी शिवलिंग बनाती है। शिल्पकला का बेजोड़ नमूना: इसे तमिलनाडु के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। महाबलिपुरम में पत्थरों को तराशने के बाद इसे विशेष बड़े ट्रकों के जरिए बिहार लाया गया। सहस्त्र अर्चन का महत्व: धार्मिक मान्यता है कि सहस्त्रलिंगी शिवलिंग के दर्शन और पूजन मात्र से एक साथ 1008 शिवलिंगों की पूजा का फल प्राप्त होता है। मंदिर की भव्यता: विराट रामायण मंदिर का ढांचा कंबोडिया के 'अंकोरवाट मंदिर' से भी ऊँचा होगा, जो इसे वैश्विक पर्यटन और श्रद्धा का केंद्र बनाएगा। 2. बड़वानी के वझर में प्रकट हुआ प्राचीन वैभव: वझरेश्वर सहस्त्रलिंगी महादेव बड़वानी (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के वझर (Vajhar) गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहाँ खुदाई और जीर्णोद्धार के दौरान एक अत्यंत दुर्लभ और प्राचीन सहस्त्रलिंगी शिवलिंग प्राप्त हुआ है। समाचार विस्तार: प्राचीनता: पुरातत्वविदों और स्थानीय जानकारों के अनुसार, यह शिवलिंग कई सौ
साल पुराना है। इसकी बनावट गुप्तकालीन या परमारकालीन शिल्पकला से प्रेरित प्रतीत होती है। संरचना: आपके द्वारा भेजी गई फोटो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि मुख्य शिवलिंग पर क्षैतिज (Horizontal) पंक्तियों में छोटे-छोटे शिवलिंग अत्यंत सूक्ष्मता से उकेरे गए हैं। यह संरचना ब्रह्मांड की अनंत ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती है। श्रद्धा का केंद्र: वझर के इस मंदिर को स्थानीय लोग 'वझरेश्वर महादेव' के नाम से पूजते हैं। नर्मदा पट्टी के इस क्षेत्र में इस तरह के सहस्त्रलिंगी शिवलिंग का मिलना इस क्षेत्र के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को और बढ़ा देता है। पर्यटन की संभावना: इस दुर्लभ शिवलिंग के दर्शन के लिए अब न केवल बड़वानी बल्कि महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा से भी श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। खास अंतर: जहाँ बिहार का शिवलिंग आधुनिक काल का विश्व का सबसे बड़ा निर्मित शिवलिंग है, वहीं बड़वानी (वझर) का शिवलिंग अपनी प्राचीनता और ऐतिहासिक शिल्पकला के लिए विशेष स्थान रखता है।
- आज सुबह इंदौर में हुए सड़क हादसे में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी की मौत, अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, वर्तमान सहित पूर्व मुख्यमंत्रियों, विधायक गण एवं बड़े नेताओं ने जताया दुख, क्षेत्र में शौक की लहर #rajpur #kasel #balabacchan #indore #barwani #sendhwa #drmohanyadav #shivrajsinghvhouhan #kamalnath1
- बड़वानी पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी के निधन पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जताया शोक कासेल पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना1
- *अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई* *अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, 08 फायर आर्म्स जब्त* *थाना वरला पुलिस ने महाराष्ट्-कल्याण के 01 आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 8 फायर आर्म्स 05 जिंदा कारतूस जप्त किए* पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों—विशेषकर अवैध हथियार, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर एवं एसडीओपी सेंधवा श्री अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में थाना वरला पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। घटना का विवरण थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण रावल के नेतृत्व में अवैध हथियारों के विरुद्ध मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। दिनांक 09.01.2026 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम उमर्टी से हथियार खरीदकर घेंगाव की ओर जा रहा है, जिसके पास एक बैग में अवैध हथियार हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर ग्राम घेंगाव–उमर्टी रोड पर घेराबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपी का विवरण नाम पूछने पर उसने अपना नाम— स्मित पिता बालु सिंदे, उम्र 35 वर्ष, निवासी उल्हासनगर, कल्याण, महाराष्ट्र बताया। जब्ती की कार्रवाई आरोपी के पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर निम्न अवैध हथियार बरामद किए गए— 02 नग हाथ से बनी देशी पिस्टल 06 नग 12 बोर हाथ से बने देशी कट्टे 05 नग जिंदा कारतूस उक्त हथियारों को मौके पर ही पंचों के समक्ष विधिवत जब्त किया गया। कानूनी कार्रवाई आरोपी के विरुद्ध धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। जब्त हथियार कहां से लाए गए तथा इनके संभावित उपयोग के संबंध में आरोपी से पृथक से पूछताछ कर विस्तृत विवेचना की जा रही है। जब्त मशरूका का विवरण 02 नग देशी पिस्टल — अनुमानित कीमत ₹50,000/- 06 नग देशी 12 बोर कट्टे — अनुमानित कीमत ₹60,000/- 05 नग जिंदा कारतूस — अनुमानित कीमत ₹5,000/- कुल मशरूका कीमत — ₹1,15,000/- विशेष भूमिका इस कार्रवाई में निरीक्षक नारायण रावल, उनि रमेशचंद्र चौहान, सउनि मेहताब सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक 428 दीपक, आरक्षक 403 विपेसिंह, आरक्षक 150 राजवीर, आरक्षक चालक 556 सतीश की सराहनीय भूमिका रही। बड़वानी पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।1
- Post by राहुल अन्ना1
- *//जिला बुरहानपुर *यातायात पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु सड़क किनारे का अतिक्रमण हटवाया* *शहर के मुख्य चौराहे से प्रारंभ होकर जय स्तंभ, मंडी चौक, सुभाष चौक,गांधी चौक ,फूल चौक कमल चौक, शिवकुमार प्रतिमा, चौपाटी, तक का अतिक्रमण हटाया गया* *दुकानों द्वारा किए अतिक्रमण को हटाकर दी गई अतिक्रमण न करने की समझाइए दी गई* *नो पार्किंग में लगे वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही* पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश बारवाल एवं स्टाफ द्वारा आज दिनांक 09.01.2026 को शाम के समय फूट पेट्रोलिंग कर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से सड़क किनारे दुकानों द्वारा किए अतिक्रमण को हटाया गया उक्त कार्यवाही जय स्तंभ , मंडी चौक, सुभाष चौक,गांधी चौक ,फूल चौक कमल चौक, शिवकुमार प्रतिमा, चौपाटी व्यापारी तक का अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही अस्त-व्यस्त वाहनों को जप्त कर थाने खड़ा किया गया एवं अतिक्रमण कार्यवाही की गई । *आमजन एवं व्यापारियों से अपील भी की गई है कि त्योहारों के चलते शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू संचालन हेतु सड़कों पर सामान रख अतिक्रमण न करें। पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहयोग प्रदान करें।*3
- लूट के बाद बदमाश धाराजी रोड की ओर भागे। जब दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर दुकानों के शटर गिराकर अंदर छिप गए।1
- इंदौर में एबीवीपी के छात्रों ने किया पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन रखी मांग द्वारिकापुरी थाना प्रभारी और एसीपी पर कार्यवाही की मांग रखी छात्रों का 3 दिन पहले चुनावी पद को लेकर विवाद हुआ था छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया था जो लोग उसे समय घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे उन्हें भी आरोपी बनाया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जोरदार हंगामा किया नारेबाजी करते हुए पुलिस कमिश्नर कर ले पर किया प्रदर्शन एंकर इंदौर के द्वारिकापुरी में स्थित वैष्णव मैनेजमेंट महाविद्यालय में 3 दिन पहले हुए विवाद मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही की विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों विद्यार्थियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन जाहिर कर थाना प्रभारी और एसीपी को हटाने की मांग की गई। वियो पिछले दिनों द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में आने वाले वैष्णव मैनेजमेंट महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अन्य गुट के विद्यार्थियों में चुनाव से जुड़े मामले को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद विद्यार्थी परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता थाने पर शिकायत करने पहुंचे थे मामले को थाना प्रभारी और एसीपी के द्वारा शांत करते हुए घायल की ओर से प्रकरण दर्ज किया गया था लेकिन जब छात्र संगठन वहां से चले गए तब दूसरे पक्ष के द्वारा भी शिकायत दर्ज कर दी गई इसके बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोप लगाया गया कि राजनीतिक दबाव क्या चलते पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया इसके विरोध में आज पलासिया स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर विद्यार्थी परिषद के द्वारा विरोध स्वरूप प्रदर्शन कर थाना प्रभारी और एसीपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। बाइट अवधेश गुर्जर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष इंदौर1
- indore भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, मृतकों में मप्र के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी भी शामिल #balabacchan #accident #indore #rajpur #badwani1