Shuru
Apke Nagar Ki App…
सिरोही जिले के आबू रोड से अंबाजी के बीच सड़क किनारे दिखा पैंथर, कार में बैठे लोगों ने बनाया वीडियो। सिरोही जिले के आबू रोड से अंबाजी मार्ग पर दिखा पैंथर, पैंथर दिखने का वीडियो आया सामने,आबूरोड से अंबाजी ओर जा रही एक कार के आगे अचानक पैंथर आ गया, कार में बैठे लोगों ने हड़बड़ाहट में पैंथर का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सुरपगला कब्रिस्तान के निकट पैंथर को सड़क के किनारे चलते हुए देखकर कार में बैठे लोगों के होश उड़ गए। कार की हेड लाइट देखकर पैंथर ने सड़क को क्रॉस किया और वह झाड़ियों में खो गया, इस क्षेत्र में संभवत पैंथर देखे जाने की यह पहली घटना बताई जा रही जिससे लोगों में भय और रोमांच का माहौल बना है। रिपोर्टर - रितिक सरगरा, आबूरोड
Ritik Sargara
सिरोही जिले के आबू रोड से अंबाजी के बीच सड़क किनारे दिखा पैंथर, कार में बैठे लोगों ने बनाया वीडियो। सिरोही जिले के आबू रोड से अंबाजी मार्ग पर दिखा पैंथर, पैंथर दिखने का वीडियो आया सामने,आबूरोड से अंबाजी ओर जा रही एक कार के आगे अचानक पैंथर आ गया, कार में बैठे लोगों ने हड़बड़ाहट में पैंथर का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सुरपगला कब्रिस्तान के निकट पैंथर को सड़क के किनारे चलते हुए देखकर कार में बैठे लोगों के होश उड़ गए। कार की हेड लाइट देखकर पैंथर ने सड़क को क्रॉस किया और वह झाड़ियों में खो गया, इस क्षेत्र में संभवत पैंथर देखे जाने की यह पहली घटना बताई जा रही जिससे लोगों में भय और रोमांच का माहौल बना है। रिपोर्टर - रितिक सरगरा, आबूरोड
More news from राजस्थान and nearby areas
- सभी नेताओं की नींद उड़ गई जालौर में रविंद्र सिंह भाटी का जलवा रानीवाड़ा1
- जल जीवन मिशन: गोगला–गोराना में टंकियों का शिलान्यास, 39 गांवों को मिलेगा नल से जल आज रविवार करीब सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गोगला व गोराना में जल जीवन मिशन के तहत टंकियों के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। झाड़ोल पंचायत समिति के 39 गांवों में 19.64 करोड़ रुपये की लागत से हर घर नल से जल योजना के कार्य होंगे। कार्यक्रम में मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।1
- पडवली काल में गांव शन्दर में उदा राम मोत होगी शाच अटक ने ने ऐ बात 17 थारी ओर 2026 कि है उम्बर करीब 70ईअ 80 थी मोके पार रमेश और मान राम पोशे हैशपीटल बाईकपार रशतेमे मोत होगी1
- हर घर नल योजना को नल से पानी की बूंद का इंतजार, लाखो रुपए खर्च फिर भी हर घर नल योजना को शुरू होने का इंतजार शो पीस बनी पानी की टंकी व नल कनेक्शन, ग्रामीणो को करना पड रहा है परेशानी का सामना नयागांव/केन्द्र सरकार ने हर व्यक्ति स्वास्थ्य में सुधार,महिलाओं को राहत,स्वच्छता की सुविधा,रोजगार सृजन को लेकर करोडों रूपयों की लागत में हर घर जल योजना को लागु कर कार्य को प्रारम्भ किया गया। मगर धरातल पर देखा जाये तो कार्य शुन्य के बराबर होकर अधुरा पडा है केन्द्र सरकार का मुख्य उदे्दश्य था कि ग्रामीण परिवार के घर तक पाईप लाईन के जरिये स्वच्छ और सुरक्षित पयेजल पहुॅचाना था। मगर देखा जाये तो यहाॅ तो यहाॅ तो पानी तो दुर ..........पर पाईन लाईन करने के लिये बने सीसी रोड़ सहित अन्य रोड कि भी खोद कर क्षतिग्रस्त कर दिये गये। उक्त मामला जिले के उपखण्ड नयागांव के ग्राम पंचायत पहाडा में देखने को मिलता है। शासन प्रशासन हर गांव तक, नल जल योजना के तहत घर-घर नल का जल उपलब्ध कराए जाने का दावा कर रहे हैं। दूसरी ओर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत चलाई जा रही योजना अब भी अधूरी है। घर-घर पाइप लाइन बिछाकर नल का जल पहुंचाने के इंतजाम तो कर दिए गए हैं। लेकिन अब तक पानी की टंकी का निर्माण नहीं कराया गया है। कई जगह अब तक यह योजना शुरू भी नहीं हो पाई है।ग्राम पंचायत पहाडा से सामने आया है। यहां ग्रामीण हैंडपंप और कुंए के सहारे प्यास बुझाने मजबूर है। ठेकेदार द्वारा नल जल योजना के तहत कार्य शुरू तो कराया गया था, लेकिन पूरा काम करे बगैर ही काम बंद कर दिया है। जहां करीब एक वर्ष से इस योजना का कार्य पूरी तरीके से बंद पड़ा है। करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा ने बताया कि उनके यहां नल जल योजना करीब 3 वर्ष पूर्व आई थी। सिर्फ पाइप लाइन बिछाकर रखी गई है। बाकी काम अधूरा पड़ा है। जबकि एक वर्ष से नल जल योजना का काम बंद है। जो पाइप लाइन बिछाई गई है, उसमें भी पानी नहीं दिया जा रहा है। मार्ग को किये क्षतिग्रस्त ग्रामीण करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा,जगदीश दंरोगा,रामप्रकाश शर्मा,भीमराज मेघवाल,हितेष सालवी,नयनेश पण्ड्या ने बताया कि पूरे गांव में पाईप लाईन करने के लिये रास्तों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पडता है। *जिसके जमीन में टंकी उसका ही नहीं हुआ कनेक्शन -* समाज सेवी रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि मेरे जमीन में पानी कि टंकी का निर्माण करवाया गया है मगर मेरा ही नल कनेक्शन नहीं किया गया है। *सेवा पर्व पखवाड़ा शिविर में भी दर्ज करवाई आपत्ति,नहीं हुआ कोई समाधान* करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा ने बताया कि ग्राम पंचायत पहाडा में आयोजित हुई सेवा पर्व पखवाडा शिविर में भी उक्त मामला को उठाया गया था। मगर आज तक कोई सामाधान नहीं हो पाया है। नहीं हो रही सुनवाई बताया गया कि इस गांव में घर-घर पानी सप्लाई के लिए करीब 207 घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। ऑनलाईन पोर्टल पर देखा जाये तो 207 घरों पर नल कनेक्शन बताये जा रहे है मगर देखा जाये तो कई घरों पर आज दिनांक तक कनेक्शन नहीं हुये है। ग्रामीणों का कहना है कि आॅनलाईन पोर्टल पर परिवार का कनेकशन दिखया गया है मगर घर पर कनेक्शन नहीं हुये है। इसकी शिकायते भी की गई है। फिर भी इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। ठेकेदार ने 6 महिने पूर्व 7 दिन में काम शुरू करने को भी कहा था मगर आज तक शुरू नहीं किया है। हैंडपंप, कुओं से प्यास बुझा रहे ग्रामीण ग्रामवासियों को नल का जल नहीं मिल पा रहा है। पूर्व की भांति अब भी ग्रामीण हैंडपंप और कुओं से प्यास बुझाने मजबूर हैं। सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को ग्रीष्मकालीन मौसम में होती है। हैंडपंप खराब होने एवं बारिश में कुओं और हैंडपंप से गंदा पानी आने के चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। अपना एतराज जताते हुए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जल्द से जल्द नल जल योजना का कार्य पूर्ण कराकर योजना शुरू करने की मांग की गई है।4
- - प्रेस-नोट - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार के सौजन्य एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग व श्री नंदीश्वर द्वीप जैन मंदिर ट्रस्ट, जालोर एवं लायंस क्लब, जालोर के संयुक्त तत्वावधान में त्रिदिवसिय विशाल निःशुल्क दिव्यांग सामग्री वितरण शिविर के पहले दिन बडी संख्या में दिव्यांग भाई-बहनों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर जरूरत अनुसार सामग्री प्राप्त की। शिविर के पहले दिन पोलियोग्रस्त मरिजों को 30 केलिपर्स, 54 हस्तचालित तीपहिया साईकल, 26 व्हील चेयर, 77 बहरे लोगों को 'हियरिंग ऐड्स' सुनने के मशीने 3 वाकर एवं 43 छडिया वितरण की इस अवसर पर जिला कलेक्टर प्रदिप गवांन्डे IAS ने शिविर का गहनता पूर्वक निरिक्षण कर सभी व्यवस्था का जायजा लिप्रा । इस अवसर पर लायंस क्लब जालोर के अध्यक्ष पवन पेडीवाल, शिविर संयोजक कालूराज मेहता, सह संयोजक दियेश सिहावत, रमेश बोहरा, राजेन्द्र कुमार जैन, रमेशफोफलिया, 31. एस. पी. शर्मा, डा. राजेन्द्र गुप्ता, नन्दकिशोर बंसल, सकेश भंसाली, राजेन्द्रभूतडा, अमन मेहता, पुष्कर सोलंकी, हनुमान प्रसाद इत्यादी बड़ी संख्या में लोगों ने व्यवस्था में सहयोग दिया। इस शिविर में पधारे सभी दिव्यांग भाई-बहनों एवं उनके साथ में आये परिजनों के चाय-पानी एवंम् भोजन की व्यवस्था लायन्स क्लब के द्वारा उपलब्ध करवाई गई तथा यह शिवर अभी अगले दो दिन इसी तरह चलता रहेगा। 19 जनवरी शाम तक चलने वाले इस शिविर में कृत्रिम पाँव तथा कृत्रिम हाथ बनाकर हाथों हाथ बनाकर पहनाया जायगा। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के परियोजना अधिकारी श्रीमती भंवर कंवर व उनकी टीम द्वारा सभी आगंतुक दिव्यांग भाई-बहनों की पूरी सेवा-भावना के साथ सामग्री का वितरण किया। Kaluna कालूराज मेहता (शिविर संयोजक) लायंस क्लब जालोर 94140551852
- उदयपुर में भारत घूमने आई ऑस्ट्रेलियाई युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। ऑटो ड्राइवर ने नशे की हालत में बदसलूकी की, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच CCTV फुटेज के आधार पर की गई।1
- जालौर रविवार को ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए, ग्रेट ग्रेनाइट उद्यमियों ने उत्साह के साथ मतदान किया, अध्यक्ष पद के लिए जालौर के लाल सिंह व सीकर के रामकिशन के बीच हुआ सीधा मुकाबला, कल सोमवार को चुनाव का परिणाम घोषित होगा2
- उदयपुर जिले के मावली उपखंड के धारता गांव में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया। रविवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वर महादेव के अधिष्ठाता महाराज तन्मय वन, आई कंकु केसर मां भानसोल गढ़वाडा, भेरु महाराज नवानिया आश्रम का सांनिध्य प्राप्त हुआ। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चितोड़ प्रान्त के सह सेवा प्रमुख नरेन्द्र थे। सयोजक भगवान जाट और सह सयोजक किशन गुर्जर ने बताया की धारता गांव के भगवा सर्कल के पास खेल मैदान पर विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों लोगो ने भाग लिया। इस अवसर पर गांव में धूमधाम से जल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह पर यात्रा का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। सेकड़ो की सख्या में महिलाओ ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा में भाग लिया। साथ ही पूरा धारता गांव भगवा ध्वज, स्वागत द्वार, बैनर से सुज्जित रहा। पुष्प वर्षा के साथ भक्ति व राष्ट्र भक्ति के गीतों से गूंजते मार्ग, गगनभेदी, जयघोष और शंखनाद ने पुरे गांव के वातावरण को सनातन ऊर्जा से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर राम-लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, झाँसी की रानी सहित अनेक महापुरुषों की झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। इन झांकियों के माध्यम से हिंदुत्व केवल आस्था नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की चेतना का संदेश दिया। जल कलश यात्रा भगवा सर्कल होते हुए खेल मैदान पर पहुंची। जहाँ विराट धर्म सभा का आयोजन किया गया। मंच पर तन्मय वन महाराज, आई कंकु केसर मॉ, भेरु महाराज, नरेन्द्र, निरमा लोहार, भगवान जाट ने अतिथियों के रूप में भाग लिया। धर्म सभा में सर्वप्रथम सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चितोड़ प्रान्त के सह सेवा प्रमुख नरेन्द्र ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत में रहने वाला हर एक व्यक्ति हिन्दू है। भारत का दर्शन सर्वे भवन्तुः सुखीन है। भारत की परम्परा प्राचीन है। प्राचीनकाल से ही भारत समय से हमेशा आगे रहा है। भारतीय नारियों के बारे में गलत गलत बाते फैलाई गई की भारतीय नारी कमजोर है। लेकिन भारतीय नारी हमेशा से ही सशक्त रही है। हजारों वर्षो पहले से नारी सशक्त थी है और हमेशा रहेगी। सिर्फ भारतीय संस्कृति में ही नारी को देवी के रूप में पूजा जाता रहा है। हम सोचते है की हमारे बच्चे मे राम जैसे संस्कार आए, लेकिन हम संस्कार नहीं दे पा रहे है। उन्हें रामायण नहीं पढ़ाते। उन्हें संस्कार नहीं दे पा रहे है। उन्होंने कहा कि समाज को आगे आना होगा। बचपन से ही बच्चों को संस्कार देने होंगे। आज के विद्यालय, महाविद्यालय बच्चों को भारतीय शिक्षा नहीं दे रहे है। बल्कि उन्हें अंग्रेजों के समय की शिक्षा दे रहे है। इसके लिए समाज को आगे आना होगा। बच्चों को भारतीय शिक्षा मिले। जिससे वो अच्छे इंसान बन समाज के लिए अच्छा काम कर सके। कार्यक्रम के अंत मे महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस आयोजन में धारता के साथ गोवर्धनपूरा, भागल, वाड़ी, नाड़ीयाखेड़ी, मुरडिया, शोभागपुरा, राजपुरा, दलाखेड़ा, भाभरिया खेड़ा, आमली, दूधालिया, बिकाखेड़ा, डांगीखेड़ा, भगवानपूरा, रामपुरा सहित कई गांवो से बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हुए।1
- बाबा महाकाल उज्जैन दर्शन सांवरिया सेठ दर्शन बाबा खाटू श्याम दर्शन श्रीमान भरत जी पालीवाल साहब आपकी शादी की सालगिरह की बधाई शुभकामना संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान से4