पंचायत धर्मशाला में कब तक । मनुष्य अपने संचित एवं प्रारब्ध कर्मों की देनिक जीवन नौका में बैठकर क्रियमाण रुपी पतवार के द्वारा उन्नति , अवनति यशापयश, सुख-दुखादि के रुप में अपने कर्मों का फल भोगता हैं। चित्त की उद्विग्नता - प्रसन्नता, आकस्मिक आपत्तियां - विपत्तियां, हर्ष - उत्कर्षादि सभी कुछ कर्मों के परिणामों पर निर्भर हैं। यदि क्रियमाण कर्मों का पलडा भारी हो जाए तों पूर्वार्जित संचित अदृष्ट कर्म दुख देने में असफल हो जाते हैं । यदि क्रियमाण शास्त्रानुसार शुभ-कर्म यथार्थ रुप से सम्पन्न न किये जाए तों अदृष्ट कर्म का फल मनुष्य को भोगना पड़ता हैं। जीवन से सम्बन्ध इस परम सत्य का विश्लेषण करना ही ज्योतिष है । अस्तु । जीवन का प्रारंभ सूर्य से , इस विषय से बहुतेरे हिंदू अनभिज्ञ हैं यह विशेष प्रमुख कारण है तभी तो जीवन का विकास अवरुद्ध रहा करता है । दरिद्रता घर में छायी रहती है । ब्रह्मांड यदि पृथ्वी जल तेज वायु व आकाश इन पंचमहाभूतों के पंचीकरण का परिणाम है तो यह शरीर भी इन्हीं पांचों के संघात का परिणाम है । इस शरीर को पंचायती - धर्मशाला स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं हैं। ब्रह्मांड का प्रबंधक परमात्मा सूर्य है । अपने मंन्त्री चंन्द्रमा [ मन का प्रतिनिधित्व करने वाला ] तथा प्रबंध समिति के अन्यान्य सदस्य - ग्रह , उपग्रह आदि के साथ नियमानुसार जैसे संचालन करता है , उसी प्रकार इस शरीर रहकर जीवात्मा अपने मंन्त्री मन के साथ बल रक्तादि [ मंगल ] वाणी [ बुध ] ज्ञान [ गुरु ] वीर्य तंन्त्रादि [ शुक्र ] सुख-दुखादि [ शनि ] उन्नति - अवनति -विकास इत्यादि [ राहू - केतु ] के साथ नियमित संचालन करता है । जब तक पंचायत द्वारा नियुक्त प्रबंधक* जीवात्मा* यदि पंचायत के प्रबंध समिति के सदस्यों सूर्यादि [ जिन्हें हम नवग्रहों के नाम से जानतें हैं ] के प्रति कृतज्ञ रहता हुआ धर्मशाला [ शरीर ] का संचालन अच्छी तरह करता रहेगा , तब तक उसे श्रमतोष [ पारश्रमिक ] के साथ साथ पुरस्कार स्वरूप सुख , शुभ उन्नति आदि अनुदान और वरदान प्राप्त होते रहेंगे। जिस दिन संचालन व्यवस्था में अवहेलना पूर्वक व्यवधान दिखाई देगा , उसी समय इस पंचायती धर्मशाला को ध्वस्त कर ये हि नवग्रह सदस्य जीवात्मा को बाहर निकाल देते हैं । आंग्ल भाषा भाषियों में एक बहुत प्रचलित सूक्ति हैं -Man does not live on bread alone अर्थात् मनुष्य केवल रोटी से जीवित नहीं रहता , उसे अपनी जिज्ञासा शांति हेतु और भी चाहिए। जैसे शौर्य, उच्च पदवी, मांगल्य, बुद्धिमता, महानता, सुख-शांति, बाहुबल, कुलवृध्दि आदि । जर्मनी के प्रसिद्ध रसायन शास्त्री डाक्टर जियारजी गियारडी सन् 1950 में अपनी प्रयोगशाला में यह सिद्ध कर दिया है कि समूचा ब्रह्मांड एक जीवंत रसायन हैं। इस ब्रह्माण्ड रसायन [ Cosmic Chemistry ] में यह सिद्ध किया गया है कि पूरा जगत एक शरीर [ Organic uniti ] है । पुनः
पंचायत धर्मशाला में कब तक । मनुष्य अपने संचित एवं प्रारब्ध कर्मों की देनिक जीवन नौका में बैठकर क्रियमाण रुपी पतवार के द्वारा उन्नति , अवनति यशापयश, सुख-दुखादि के रुप में अपने कर्मों का फल भोगता हैं। चित्त की उद्विग्नता - प्रसन्नता, आकस्मिक आपत्तियां - विपत्तियां, हर्ष - उत्कर्षादि सभी कुछ कर्मों के परिणामों पर निर्भर हैं। यदि क्रियमाण कर्मों का पलडा भारी हो जाए तों पूर्वार्जित संचित अदृष्ट कर्म दुख देने में असफल हो जाते हैं । यदि क्रियमाण शास्त्रानुसार शुभ-कर्म यथार्थ रुप से सम्पन्न न किये जाए तों अदृष्ट कर्म का फल मनुष्य को भोगना पड़ता हैं। जीवन से सम्बन्ध इस परम सत्य का विश्लेषण करना ही ज्योतिष है । अस्तु । जीवन का प्रारंभ सूर्य से , इस विषय से बहुतेरे हिंदू अनभिज्ञ हैं यह विशेष प्रमुख कारण है तभी तो जीवन का विकास अवरुद्ध रहा करता है । दरिद्रता घर में छायी रहती है । ब्रह्मांड यदि पृथ्वी जल तेज वायु व आकाश इन पंचमहाभूतों के पंचीकरण का परिणाम है तो यह शरीर भी इन्हीं पांचों के संघात का परिणाम है । इस शरीर को पंचायती - धर्मशाला स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं हैं। ब्रह्मांड का प्रबंधक परमात्मा सूर्य है । अपने मंन्त्री चंन्द्रमा [ मन का प्रतिनिधित्व करने वाला ] तथा प्रबंध समिति के अन्यान्य सदस्य - ग्रह , उपग्रह आदि के साथ नियमानुसार जैसे संचालन करता है , उसी प्रकार इस शरीर रहकर जीवात्मा अपने मंन्त्री मन के साथ बल रक्तादि [ मंगल ] वाणी [ बुध ] ज्ञान [ गुरु ] वीर्य तंन्त्रादि [ शुक्र ] सुख-दुखादि [ शनि ] उन्नति - अवनति -विकास इत्यादि [ राहू - केतु ] के साथ नियमित संचालन करता है । जब तक पंचायत द्वारा नियुक्त प्रबंधक* जीवात्मा* यदि पंचायत के प्रबंध समिति के सदस्यों सूर्यादि [ जिन्हें हम नवग्रहों के नाम से जानतें हैं ] के प्रति कृतज्ञ रहता हुआ धर्मशाला [ शरीर ] का संचालन अच्छी तरह करता रहेगा , तब तक उसे श्रमतोष [ पारश्रमिक ] के साथ साथ पुरस्कार स्वरूप सुख , शुभ उन्नति आदि अनुदान और वरदान प्राप्त होते रहेंगे। जिस दिन संचालन व्यवस्था में अवहेलना पूर्वक व्यवधान दिखाई देगा , उसी समय इस पंचायती धर्मशाला को ध्वस्त कर ये हि नवग्रह सदस्य जीवात्मा को बाहर निकाल देते हैं । आंग्ल भाषा भाषियों में एक बहुत प्रचलित सूक्ति हैं -Man does not live on bread alone अर्थात् मनुष्य केवल रोटी से जीवित नहीं रहता , उसे अपनी जिज्ञासा शांति हेतु और भी चाहिए। जैसे शौर्य, उच्च पदवी, मांगल्य, बुद्धिमता, महानता, सुख-शांति, बाहुबल, कुलवृध्दि आदि । जर्मनी के प्रसिद्ध रसायन शास्त्री डाक्टर जियारजी गियारडी सन् 1950 में अपनी प्रयोगशाला में यह सिद्ध कर दिया है कि समूचा ब्रह्मांड एक जीवंत रसायन हैं। इस ब्रह्माण्ड रसायन [ Cosmic Chemistry ] में यह सिद्ध किया गया है कि पूरा जगत एक शरीर [ Organic uniti ] है । पुनः
- तुर्की की संसद में बवाल पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने एक-दूसरे पर बरसाए मुक्के, पारित बजट पर जताई असहमति1
- UP मे ज़िला हरदोई के थाना शाहबाद थाना कैंपस मे युवती द्वारा भोजपुरी गाने पर रील्स बना इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी गई। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन मे आ गई। वीडियो में क्या-क्या दिखा? पहला सीन: युवती लाल रंग का सलवार-सूट पहने थाने के गेट के सामने डांस करती और रील बनाती नजर आ रही है। दूसरा सीन: वह सड़क पर रखे पुलिस के ट्रैफिक बैरिकेड्स को खुद हटाती है। तीसरा सीन: चलती स्कॉर्पियो गाड़ी के बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट करती है। इसके अलावा एक बाग में एयरगन कंधे पर रखकर पोज देती दिखी। बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा था- 'दिहलू तू हमके फंसाए, 100 नंबर बुला के।' युवती कंधे पर एयरगन लहराते हुए रंगबाजी करती रही।1
- टेंडर वोटिंग के दिन अध्यक्ष प्रत्याशी उमाकांत पांडेय को मिला अधिवक्ताओं का समर्थन1
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- संत रामपाल जी महाराज जी की रहमत सुनी दुखियों की पुकार। तपा मंडी पंजाब में संत रामपाल जी महाराज द्वारा एक बेसहारा परिवार की निरंतर मदद की जा रही है। भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से संकट में फंसी एक महिला और उसकी तीन बेटियों (जिन्हें पति ने 12 साल पहले छोड़ दिया था) को "अन्नपूर्णा" मिशन के तहत राशन, कपड़े, जूते और पढ़ाई की सामग्री बार-बार उपलब्ध कराई जा रही है। देखें Annapurna Muhim YouTube Channel #अन्नपूर्णा_मुहिम_बनी_वरदान #Haryana #flood #floodrelief #flooding #farmer #india #sanatandharma #AnnapurnaMuhimSantRampalJi #kalyug #satyug #goldenage #help #humanity #Kindness #AnnapurnaMuhim #heaven #SantRampalJiMaharaj ✰वह कौनसा मंत्र है जिसके जाप मात्र से हमारे सभी पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं?✰ अवश्य पढ़ें पवित्र सद्ग्रंथों पर आधारित संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक *ज्ञान गंगा*। निःशुल्क पुस्तक प्राप्त करने हेतु अपना नाम, पूरा पता, और मोबाइल नंबर हमें व्हाट्सएप करें : +91 74968018251
- कैमूर भभुआ। में गांव दरौली में बहुत जड़ा ठंडी पर रही है1
- *मीरजापुर पुलिस* *प्रेस नोट* दिनांकः22.12.2025 *थाना मड़िहान पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में एक वांछित गो-तस्कर घायल/गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद —* ‘सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है । ज्ञातव्य हो कि दिनांकः20.12.2025 को थाना मड़िहान पुलिस द्वारा पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक बांध कर वध हेतु ले जाए जा रहे 10 राशि गोवंशों को बरामद किया गया था बरामदगी के दौरान गो-तस्करों द्वारा वाहन से पुलिस को जान मारने की नीयत से कुचलने का प्रयास किया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-329/2025 धारा 109 बीएनएस, 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर फरार/वांछित गो-तस्करों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी कि आज दिनांकः22.12.2025 को थाना मड़िहान पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि वांछित गो-तस्कर जुड़िया जंगल में मौजूद है । सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर दबिश दी गयी तो गो-तस्करों द्वारा पुलिस से स्वयं को घिरता देख कर पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायरिंग कर मौके से भागने का प्रयास किया गया । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ सीमित जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें एक गो-तस्कर संजय भारती पुत्र स्व0रामवृक्ष भारती निवासी जमालपुर थाना जमालपुर जपनद मीरजापुर के बांए पैर में गोली लगी । जिसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है जबकि एक गो तस्कर भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा, मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । शेष फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमे प्रयासरत् है, थाना मड़िहान पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । *पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त —* संजय भारती पुत्र स्व0रामवृक्ष भारती निवासी जमालपुर थाना जमालपुर जपनद मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष । *विवरण बरामदगी —* 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस । 03 मोबाइल फोन । *आपराधिक इतिहास —* 1.मु0अ0सं0-207/2021 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना लालगंज, मीरजापुर । 2.मु0अ0सं0-298/2021 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना लालगंज, मीरजापुर । 3.मु0अ0सं0-953/2016 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधिनियम, थाना अदलहाट, मीरजापुर । 4.मु0अ0सं0-943/2016 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना जमालपुर, मीरजापुर । 5.मु0अ0सं0-944/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना जमालपुर, मीरजापुर । 6.मु0अ0सं0-945/2016 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना जमालपुर, मीरजापुर । 7.मु0अ0सं0-216/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना जमालपुर, मीरजापुर । 8.मु0अ0सं0-64/2016 धारा 3/5A/8 गौ हत्या नि० अधि० व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना पड़री, मीरजापुर । 9.मु0अ0सं0-296/2016 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना पड़री, मीरजापुर । 10.मु0अ0सं0-254/2020 धारा 307,420 भादवि, 3/5A/8 गोवध निवारण व 11 पशु क्रूरता अधि0, थाना चकिया, चन्दौली । 11.मु0अ0सं0-152/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना चकिया, चन्दौली । 12.मु0अ0सं0-256/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना चकिया, चन्दौली । *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —* निरीक्षक-बालमुकुन्द मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मड़िहान, मीरजापुर मय टीम । उप-निरीक्षक अमरनाथ यादव चौकी प्रभारी पटेहरा, थाना मड़िहान मय टीम ।1