Shuru
Apke Nagar Ki App…
मुजफ्फरनगर में 2 कबूतरबाजों ने कबूतरों को "ड्रोन" बनाकर उड़ा दिया रात के अंधेरे में कबूतरों के पंजों में लाल, हरी लाइट बांधकर वह उन्हें आसमान में उड़ा देते थे पुलिस और इलाके के लोग कबूतरों को ड्रोन समझकर रात के अंधेरे में घंटों भटकते रहते थे पूरी तरकीब इस वीडियो में देखें
Khushbu patel
मुजफ्फरनगर में 2 कबूतरबाजों ने कबूतरों को "ड्रोन" बनाकर उड़ा दिया रात के अंधेरे में कबूतरों के पंजों में लाल, हरी लाइट बांधकर वह उन्हें आसमान में उड़ा देते थे पुलिस और इलाके के लोग कबूतरों को ड्रोन समझकर रात के अंधेरे में घंटों भटकते रहते थे पूरी तरकीब इस वीडियो में देखें
- OM PRAKASHMathura, Uttar Pradeshलफंगों के पास लफंगई वाले कार्य ही मिलेंगे।on 1 August
- Dharmaraj Bairwaलक्षमीपुराdimak tgdaheon 31 July
- Mahesh chand SharmaAlwar, Rajasthan💣on 7 August
- RRROYAL RAAZSardhana, Meerut😡on 6 August
- UUser8310Gumla, Jharkhand🤝on 5 August
- UUser7796Garu, Latehar😂on 5 August
- UUser7796Garu, Latehar😤on 5 August
More news from Hamirpur and nearby areas
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: अस्थि विसर्जन को जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन गंभीर हमीरपुर। जिले में रविवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। यह हादसा हमीरपुर–बांदा सीमा पर इचौली गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 71 नंबर पिलर के समीप उस समय हुआ, जब घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार से आ रही एक प्राइवेट बस ने आगे चल रही बोलेरो कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एक्सप्रेसवे की राहत टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया और तत्काल एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि सभी लोग हाल ही में दिवंगत हुई अपनी मां की अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज जा रहे थे। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे का कारण घना कोहरा और तेज रफ्तार माना जा रहा है। बस चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने घायलों के समुचित इलाज का आश्वासन दिया है।1
- 107 साल की उम्र में गेंदारानी को अनोखी विदाई, कोंच में शोक नहीं—सम्मान और उत्सव की शव यात्रा जालौन के कोंच नगर में रविवार दोपहर एक ऐसी शव यात्रा निकली, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 107 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाली बुजुर्ग महिला गेंदारानी की अंतिम यात्रा परंपरागत शोक के बजाय सम्मान, कृतज्ञता और उत्सव के भाव के साथ निकाली गई। परिजनों के अनुसार, गेंदारानी ने लंबा, सादा और सुखद जीवन जिया। परिवार की कई पीढ़ियों को स्नेह, संस्कार और मार्गदर्शन देने वाली गेंदारानी के प्रति आभार जताते हुए परिजनों ने तय किया कि उनकी विदाई आँसुओं से नहीं, बल्कि मुस्कान और सम्मान के साथ होगी। इसी सोच के साथ अंतिम यात्रा को “विदाई उत्सव” का रूप दिया गया। शव यात्रा में परिजन और नगरवासी शांत भाव से शामिल हुए। वातावरण में ग़म की जगह संतोष और श्रद्धा दिखाई दी—मानो एक पूर्ण जीवन की सार्थक पूर्णाहुति हो रही हो। स्थानीय लोगों ने इसे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और बुजुर्गों के सम्मान की मिसाल बताया। कोंच नगर में निकली यह अनोखी अंतिम यात्रा न सिर्फ चर्चा का विषय बनी, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि दीर्घायु और सुसंपन्न जीवन की विदाई सम्मान और कृतज्ञता के साथ भी की जा सकती है।1
- छतरपुर में युवक के साथ मारपीट एवं हत्या के प्रयास के 6 आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकला लोहे की रॉड से किया था युवक पर हमला, युवक को गंभीर स्थित में ग्वालियर किया गया था रेफर, पुरानी रंजिश के चलते 2 दिन पूर्व की थी मारपीट,घटना को 10 लड़कों ने दिया था अंजाम 6 को पुलिस ने किया गिरफ्तार कोतवाली थाना क्षेत्र के पठापुर रोड की घटना1
- UP की लुटेरी दुल्हनों का दोहरा खेल . . .1
- Post by Arvind Rajputh1
- Post by Ajeet kumar1
- घाटमपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो बाइक सवार#परिजनों में मच गई चीख पुकार1
- 54 दिन बाद भाजपा नेता बरामद पुलिस ने किया न्यायालय में पेश हमीरपुर बीते अक्टूबर महीने में पेट्रोल पंप में हुए विवाद के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष को राजधानी के दुबग्गा से बरामद कर पुलिस ने बड़ी मिस्त्री सुलझा ली और बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष को न्यायालय में पेश किया गया है1