Shuru
Apke Nagar Ki App…
महान क्रांतिकारी, भारत माता के वीर सपूत अशफ़ाक उल्ला खां जी, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी, और ठाकुर रोशन सिंह जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। मातृभूमि के सम्मान और स्वतंत्रता की लौ को प्रज्वलित रखने हेतु आप सभी ने अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया । आपकी विरासत हमें राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प देती रहेगी।।
Govind Shakya
महान क्रांतिकारी, भारत माता के वीर सपूत अशफ़ाक उल्ला खां जी, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी, और ठाकुर रोशन सिंह जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। मातृभूमि के सम्मान और स्वतंत्रता की लौ को प्रज्वलित रखने हेतु आप सभी ने अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया । आपकी विरासत हमें राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प देती रहेगी।।
More news from Etawah and nearby areas
- इटावा में डबल डेकर बसों की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश इटावा, 17 दिसम्बर 2025 – इटावा जिले में परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रही डबल डेकर बसों की मनमानी का खामियाजा रोजाना यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। टूरिस्ट परमिट का हवाला देकर दर्जनों बसें दिल्ली के लिए सवारियों से खचाखच भरी जाती हैं और रास्ते में यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि: - 🚌 बसें तादात से ज्यादा सवारियां भरकर चलती हैं और बीच रास्ते में ही उन्हें जबरन उतारकर दूसरी गाड़ियों में शिफ्ट किया जाता है। - 🎒 लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों को भी बीच रास्ते में उतारकर दूसरी बसों में बैठने को मजबूर किया जाता है। - 🤬 विरोध करने पर यात्रियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई तक की जाती है। - ❄️ कड़ाके की ठंड में रात 3 बजे के बाद गाड़ियों को रोककर यात्रियों को शिफ्ट करने का सिलसिला आम हो गया है। 17 दिसम्बर की सुबह लगभग 4:30 बजे काजी हाईवे, मनिया मऊ पेट्रोल पंप पर आम्रपाली डबल डेकर बस (UP 75 AT 3626) से दिल्ली से बकेवर लौट रहे एडवोकेट/पत्रकार मनोज कुमार दीक्षित और उनके परिवार के साथ भी यही घटना घटी। यात्रियों को जबरन उतारकर जी.आर.एस. नामक बस में बैठाया गया। बस स्टाफ ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और जूते मारकर उतार देने की धमकी दी। यात्रियों ने बताया कि बस स्टाफ खुलेआम कहता है कि “जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन अधिकारी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते”। जनअपील जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग से आम जनता की अपील है कि इन मानकों के विपरीत चल रही गाड़ियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। अन्यथा किसी भी दिन बड़ा हादसा या गंभीर बवाल हो सकता है, जो प्रशासन के लिए सरदर्द साबित होगा। मनोज दीक्षित अधिवक्ता/पत्रकार की घटना को लेकर अधिवक्ता और पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा गया। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- इटावा में डबल डेकर बसों की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश इटावा, 17 दिसम्बर 2025 – इटावा जिले में परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रही डबल डेकर बसों की मनमानी का खामियाजा रोजाना यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। टूरिस्ट परमिट का हवाला देकर दर्जनों बसें दिल्ली के लिए सवारियों से खचाखच भरी जाती हैं और रास्ते में यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि: - 🚌 बसें तादात से ज्यादा सवारियां भरकर चलती हैं और बीच रास्ते में ही उन्हें जबरन उतारकर दूसरी गाड़ियों में शिफ्ट किया जाता है। - 🎒 लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों को भी बीच रास्ते में उतारकर दूसरी बसों में बैठने को मजबूर किया जाता है। - 🤬 विरोध करने पर यात्रियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई तक की जाती है। - ❄️ कड़ाके की ठंड में रात 3 बजे के बाद गाड़ियों को रोककर यात्रियों को शिफ्ट करने का सिलसिला आम हो गया है। 17 दिसम्बर की सुबह लगभग 4:30 बजे काजी हाईवे, मनिया मऊ पेट्रोल पंप पर आम्रपाली डबल डेकर बस (UP 75 AT 3626) से दिल्ली से बकेवर लौट रहे एडवोकेट/पत्रकार मनोज कुमार दीक्षित और उनके परिवार के साथ भी यही घटना घटी। यात्रियों को जबरन उतारकर जी.आर.एस. नामक बस में बैठाया गया। बस स्टाफ ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और जूते मारकर उतार देने की धमकी दी। यात्रियों ने बताया कि बस स्टाफ खुलेआम कहता है कि “जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन अधिकारी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते”। जनअपील जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग से आम जनता की अपील है कि इन मानकों के विपरीत चल रही गाड़ियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। अन्यथा किसी भी दिन बड़ा हादसा या गंभीर बवाल हो सकता है, जो प्रशासन के लिए सरदर्द साबित होगा। मनोज दीक्षित अधिवक्ता/पत्रकार की घटना को लेकर अधिवक्ता और पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा गया। रमेश यादव पत्रकार नव भारत टाइम्स इटावा1
- सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील क्षेत्र के गढ़वा थाना अंतर्गत नौडिहवा चौकी के बर्दहा घाटी में पिकअप पलटने से #4 मजदूरो की मृत्यु हो गई । तथा 4 घायल है, जिन्हे अर्धरात्रि में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी बगदेवा चितरंगी के निवासी है। धान की कटाई के बाद घर वापस आ रहे थे पिकप वाहन उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। सिंगरौली जिले में मौत रुकने का नाम नहीं ले रहा है।1
- Post by Anish Yadav1
- @छत्तीसगढ़ और झारखंड में इन दिनों हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। ताजा खबर झारखंड के रामगढ़ से सामने आई है। यहां के रामगढ़ वन प्रमंडल के कुजु वन क्षेत्र में हाथियों ने एक दिन में कुल 4 लोगों की हत्या कर दी।@1
- प्रेस नोट कोतवाली जालौन जनपद जालौन दिनांक 19.12.2025 थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन क्षेत्र मे गुम हुये 03 अदद मोबाइल फोन कीमत करीब 45000/- (पैतालीस हजार रुपये) बरामद। आपरेशन मुस्कान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी जालौन जनपद जालौन के मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जालौन जनपद जालौन के नेतृत्व मे दिनांक 19.12.2025 को कोतवाली जालौन जनपद जालौन पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर आनन्द कुमार सचान द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से आनलाइन ट्रैस करके 03 अदद गुमशुदा मोबाइल फोन कीमत करीब 45000/-(पैतालीस हजार रुपये) को बरामद कर उक्त मोबाइल के मोबाइल धारको को सुपुर्द किया गया। खोये हुये नोबाइल पाकर आवेदको को चेहरो पर मुस्कान लौट आयी। आवेदको ने कोतवाली जालौन पुलिस का सहृदय से धन्यवाद दिया। नाम पता मोबाइल धारक व बरामदगी का विवरण 1. परमवीर भदौरिया नि० मुस्कान हास्पिटल के बगल मे कस्बा व थाना जालौन (Redmi 13 5G) 2. महेन्द्र कुमार पुत्र शिवराम नि० ग्राम बिरिया खुर्द थाना व जिला जालौन (Redmi 12 X) 3. धीरज साहू पुत्र महेश नि० मुहल्ला रापटगंज कस्बा व थाना जालौन जनपद जालौन (Oppo K 12 X 5G) बरामद करने वाली टीम ........ 1. प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार सिंह थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन। 2. अतिरिक्त निरीक्षक श्री जगदम्बा प्रसाद दुबे थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन । 3.व0उ0नि0 श्री संजय कुमार यति थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन । 4. कम्प्यूटर आपरेटर आनन्द कुमार सचान थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक ओछा क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग हुए घायल क्षेत्र के ग्राम अंतपुर निवासी रवि पुत्र जय सिंह, मोनू उर्फ हरिभान पुत्र मान पाल बाइक से सवार होकर ओछा से घर वापस जा रहे थे। जैसे ही लखौरा रोड पर पहुंचे तभी ट्रैक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सैफई रेफर किया है।1
- Post by Anish Yadav1