साई होतूराम की बरसी उत्सव का आयोजन आज खैरथल / हीरालाल भूरानी शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आनन्द नगर कॉलोनी स्थित साई होतुराम दरबार साहिब में साई होतूराम जी की बरसी श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी। सेवादार राजू भगत एवं पीकू लालवानी ने बताया की इस पावन अवसर पर साई होतुराम दरबार साहिब के संत मोहनलाल भगत के सानिध्य में दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होंगें। कार्यक्रम के अनुसार 20 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सत्संग आयोजित किया जाएगा, जिसके पश्चात दोपहर 1 बजे भंडारे का आयोजन होगा। वहीं सायंकाल 4 बजे से 8 बजे तक पुनः सत्संग तथा रात्रि 8 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं साई होतुराम दरबार साहिब के सेवदारों की और से संभाली जायेगी।
साई होतूराम की बरसी उत्सव का आयोजन आज खैरथल / हीरालाल भूरानी शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आनन्द नगर कॉलोनी स्थित साई होतुराम दरबार साहिब में साई होतूराम जी की बरसी श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी। सेवादार राजू भगत एवं पीकू लालवानी ने बताया की इस पावन अवसर पर साई होतुराम दरबार साहिब के संत मोहनलाल भगत के सानिध्य में दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होंगें। कार्यक्रम के अनुसार 20 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सत्संग आयोजित किया जाएगा, जिसके पश्चात दोपहर 1 बजे भंडारे का आयोजन होगा। वहीं सायंकाल 4 बजे से 8 बजे तक पुनः सत्संग तथा रात्रि 8 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं साई होतुराम दरबार साहिब के सेवदारों की और से संभाली जायेगी।
- नीरजा कुलवंत कलसन बन सकती हैं हाईकोर्ट जज, मां रह चुकी पूर्व मंत्री Shakuntala Bhagwaria #news #hry1
- जवानपुरा बस स्टैंड पर लंबे समय से ऊँची-नीची सड़क के कारण आए दिन हो रहे हादसे विराटनगर : - जयपुर -अलवर सड़क मार्ग के जवानपुरा-बागावास चौरासी बस स्टैंड पर एनएचआई की सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है, अलवर तिराहे से थानागाजी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान बस स्टैंड पर लंबे समय से ऊँची-नीची सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही, जयराम वर्मा ने बताया कि आज सुबह करीब 6:00 बजे दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई थी, में ओमप्रकाश सैनी पुत्र बिहारी राम सैनी थानागाजी जिला अलवर का निवासी हूं, पिकअप गाड़ी न.RJ52CA0345 जो दुसरी गाड़ी न.RJ14TF1142 गोपाल कुमार पुत्र सतीश अलवर , दोनों गाड़ियों में नुकसान हुआ, दोनों पक्षों ने राजीनामा किया,पुर्व में प्रशासन और राजनीतिक लोगों को अवगत कराया गया अभी तक सड़क अधुरी पड़ी है,लेकिन आधी-अधूरी और ऊँची-नीची बनी सड़क के कारण यहाँ लगातार हादसे हो रहे हैं ,जैसे ही कोई वाहन चालक लेन बदलता है तो सड़क की ऊँचाई के कारण वाहन बहक जाता है और इससे हादसा हो जाता है,अब लोग इस सड़क पर चलने में डरने लगे हैं। दोपहिया वाहन चालकों को तो बड़ी परेशानी होती है क्योंकि छोटे वाहन अचानक बहक जाते हैं। ठेकेदार काम करेंगे कि नहीं यह भी तय नहीं है।1
- अवैध खनन पर गरजे करण दलाल, बोले-बीजेपी सरकार में प्रशासन मौन क्यों? . . .1
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली मुंह में कबूतर दबाकर सड़क पार कर रही होती है। तभी कार सवार व्यक्ति के अचानक हॉर्न बजाने से बिल्ली घबरा जाती है और उसका शिकार छूट जाता है। कबूतर उड़ जाता है, जबकि बिल्ली का गुस्से भरा रिएक्शन लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyAnimals #CatVideo #UnexpectedMoment #InternetLaughs #AnimalReels #TrendingNow1
- Post by मुकेश1
- #मथुरा में कथा वाचक अनिरुद्धचार्य के खिलाफ पत्रकारों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन1
- प्राधिकरण का चला एक और हथोडा । मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति।1
- चिमनपुरा में पहुंची विकास रथ यात्रा#राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर गांव में स्वागत हुआ,ग्रामीणों की समस्याए सुनीं1