न्यूज़ स्क्रिप्ट: शासकीय राशन योजना में गोरखधंधा, गरीबों का हक लूट रहे बिचौलिए ( रिपोर्टर वॉइस ओवर) अंबिकापुर समेत सरगुजा संभाग के कई विकासखंडों में शासकीय राशन योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा हो रहा है। गरीबों के नाम पर सरकार द्वारा मुफ्त या कम कीमत पर दिया जाने वाला चावल अब निजी दुकानों में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। इस पूरे खेल में कुछ राशन दुकान संचालकों और बिचौलियों की मिलीभगत से गरीबों का हक छीना जा रहा है। (वीओ – स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सरकारी राशन दुकानों से ₹1 या ₹10 प्रति किलो की दर से दिया जाने वाला चावल कई जगहों पर सीधे बिचौलियों को बेचा जा रहा है। ये बिचौलिए चावल को निजी दुकानदारों तक पहुंचाते हैं, जहां इसे 20 से 25 रुपये किलो में खरीदा जाता है और बाद में ग्राहकों को 40 से 45 रुपये किलो की दर से बेचा जाता है। (– स्थानीय निवासी) "हमें तो कभी-कभी पूरा राशन भी नहीं मिलता। कई बार दुकान वाले कहते हैं कि स्टॉक खत्म हो गया है, लेकिन वही चावल निजी दुकानों में खुले में बिकता दिख जाता है। बताया जा रहा है कि यह गोरखधंधा अंबिकापुर, लुंद्रा, भटगांव, सीतापुर, मैनपाट, लखनपुर और उदयपुर समेत कई इलाकों में तेजी से फल-फूल रहा है। इसमें कुछ राशन दुकान संचालकों की सीधी मिलीभगत भी सामने आई है। खाद विभाग की ओर से अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे इस धांधली को और बढ़ावा मिल रहा है। ( रिपोर्टर कैमरा ऑन) अगर इस पूरे मामले की निष्पक्ष और सख्त जांच की जाए तो चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल गरीबों के हक का राशन बिचौलियों और कुछ दुकान संचालकों की जेबें भर रहा है, और प्रशासन खामोश दर्शक बना हुआ है। (टैगलाइन) "गरीबों का हक मारा जा रहा है – राशन योजना में तुरंत जांच और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
न्यूज़ स्क्रिप्ट: शासकीय राशन योजना में गोरखधंधा, गरीबों का हक लूट रहे बिचौलिए ( रिपोर्टर वॉइस ओवर) अंबिकापुर समेत सरगुजा संभाग के कई विकासखंडों में शासकीय राशन योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा हो रहा है। गरीबों के नाम पर सरकार द्वारा मुफ्त या कम कीमत पर दिया जाने वाला चावल अब निजी दुकानों में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। इस पूरे खेल में कुछ राशन दुकान संचालकों और बिचौलियों की मिलीभगत से गरीबों का हक छीना जा रहा है। (वीओ – स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सरकारी राशन दुकानों से ₹1 या ₹10 प्रति किलो की दर से दिया जाने वाला चावल कई जगहों पर सीधे बिचौलियों को बेचा जा रहा है। ये बिचौलिए चावल को निजी दुकानदारों तक पहुंचाते हैं, जहां इसे 20 से 25 रुपये किलो में खरीदा जाता है और बाद में ग्राहकों को 40 से 45 रुपये किलो की दर से बेचा जाता है। (– स्थानीय निवासी) "हमें तो कभी-कभी पूरा राशन भी नहीं मिलता। कई बार दुकान वाले कहते हैं कि स्टॉक खत्म हो गया है, लेकिन वही चावल निजी दुकानों में खुले में बिकता दिख जाता है। बताया जा रहा है कि यह गोरखधंधा अंबिकापुर, लुंद्रा, भटगांव, सीतापुर, मैनपाट, लखनपुर और उदयपुर समेत कई इलाकों में तेजी से फल-फूल रहा है। इसमें कुछ राशन दुकान संचालकों की सीधी मिलीभगत भी सामने आई है। खाद विभाग की ओर से अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे इस धांधली को और बढ़ावा मिल रहा है। ( रिपोर्टर कैमरा ऑन) अगर इस पूरे मामले की निष्पक्ष और सख्त जांच की जाए तो चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल गरीबों के हक का राशन बिचौलियों और कुछ दुकान संचालकों की जेबें भर रहा है, और प्रशासन खामोश दर्शक बना हुआ है। (टैगलाइन) "गरीबों का हक मारा जा रहा है – राशन योजना में तुरंत जांच और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
- सब लोग बोल रहे थे सेट करके दिखाओ हम खरीद के दिखा दिए1
- संपर्क करे -73547870541
- Orissa rengali Shyam metali ke gate gate number 52
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- रंका हुन्हे कला गांव में वृद्ध महिला एवं पुरूस को ठंड से बचने हेतु कंबल का हुआ वितरण1
- जनपद सीतापुर, तहसील सिधौली ऊंचाखेरा अजई , विजिट करने पहुंची पूरी टीम , ग्रामीण अंचल की रहन सहन , लोगों की पुरानी यादें आप लोगों तक पहुंचाने का छोटा प्रयास , आप भी चैनल को शास्क्राइब करके सहयोग कीजिए1
- *गुमला तर्री बाईपास रोड में 30 एकड़ भू-भाग में वन एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से इको टूरिज्म योजना के तहत बने शहीद तेलंगा खड़िया जैव विविधता पार्क का हुआ उद्घाटन, गुमला विधायक भूषण तिर्की, एसपी हारीश बिन जमां, डीएफओ अहमद बेलाल अनवर सहित अन्य अतिथि रहे मौजूद।*4
- रंका भाजपा दक्षिणी एवं उतरी मंडल अध्यक्षों ने विडिओ एवं थाना प्रभारी से किया शिष्टाचार मुलाक़ात1