Shuru
Apke Nagar Ki App…
सरायकेला: SIS सिक्योरिटी एजेंसी में भर्ती शुरू 10वीं पास फैल सभी युवाओं के लिए रोज़गार का सुनहरा अवसर। #seraikella #jamshedpur #kolhan #news #vacancy #new #jharkhand
Dinesh Mudi
सरायकेला: SIS सिक्योरिटी एजेंसी में भर्ती शुरू 10वीं पास फैल सभी युवाओं के लिए रोज़गार का सुनहरा अवसर। #seraikella #jamshedpur #kolhan #news #vacancy #new #jharkhand
- User4091Saraikela, Saraikela Kharsawan😂on 27 August
More news from Dhanbad and nearby areas
- धनबाद के आठ लेन सड़क ने बड़ा हादसा, एक साथ चार गाड़ियों की जोरदार टक्कर, हादसे में कई घायल।1
- #कार्यक्रम #इवेंट #समारोह #आयोजन #उत्सव #विशेषकार्यक्रम #सांस्कृतिककार्यक्रम #सामाजिककार्यक्रम #Event #Events #Program #Function #Celebration #Festival #SpecialEvent #CulturalEvent #SocialEvent #dhanyvadtopevent #topballoondecoration1
- बड़ी बाजार बंसीलाल चौक के पास टूटा बिजली पोल, हादसे की आशंका निवर्तमान पार्षद प्रभा गुप्ता ने बिजली विभाग से की त्वरित मरम्मत व पोल बदलने की मांग हजारीबाग शहर के वार्ड संख्या–14 अंतर्गत बड़ी बाजार स्थित बंसीलाल चौक, साहा बुक डिपो के समीप बिजली का सीमेंटेड पोल टूट जाने से क्षेत्र में खतरे की स्थिति बनी हुई है। बताया गया कि 20 दिसंबर 2025 (शनिवार) की रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से यह पोल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद से वह अत्यंत जर्जर अवस्था में खड़ा है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त स्थान पर दिनभर आम नागरिकों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में किसी भी समय पोल गिरने की आशंका से बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिससे जन-धन की भारी क्षति होने का खतरा है। टूटे पोल और उससे जुड़े बिजली तारों के कारण राहगीरों में भय का माहौल है। इस संबंध में वार्ड संख्या–14 की निवर्तमान पार्षद प्रभा गुप्ता ने बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने विभाग से इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पोल की मरम्मत अथवा नए पोल की स्थापना कराने की मांग की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन और बिजली विभाग से जल्द कार्रवाई की अपील की है, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और आम लोगों को राहत मिल सके।1
- झारखंड स्वास्थ्य व्यवस्था 'ऑल टाइम लो' परः हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने1
- भारत मे वायरल1
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- Post by Gudiya Kumari1
- बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के खरनी मोड़ के समीम सड़क के दुसरे ओर जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने अपने चपेटे में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गयी।1
- बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास जी की निर्मम हत्या के विरोध में हजारीबाग में ऐतिहासिक शांतिपूर्ण आक्रोश रैली विधायक प्रदीप प्रसाद ने मानवता, न्याय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए बुलंद की आवाज़ बांग्लादेश में निर्दोष नागरिक दीपू चंद्र दास जी की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को हजारीबाग में एक भव्य, अनुशासित एवं शांतिपूर्ण आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद सक्रिय रूप से शामिल हुए। रैली बुढ़वा महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चौक तक शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। रैली के माध्यम से हजारीबागवासियों ने एक स्वर में अन्याय, हिंसा और निर्दोष हत्या के विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा मानवता, शांति और न्याय के पक्ष में सशक्त संदेश दिया। हाथों में तख्तियाँ और मुखर नारों के साथ नागरिकों ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति की हत्या न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि सभ्य समाज के मूल्यों पर भी सीधा आघात है। इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि निर्दोष व्यक्ति की हत्या के खिलाफ आवाज़ उठाना केवल एक विरोध नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी है। मानवता के मूल्यों की रक्षा, शांति की स्थापना और पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता दिखाना हर संवेदनशील नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक समाज में अन्याय के विरुद्ध संघर्ष सदैव शांतिपूर्ण, संवैधानिक और संगठित तरीके से होना चाहिए। विधायक ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय एवं संबंधित प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को शीघ्र चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। पूरी रैली के दौरान शांति, अनुशासन और सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहा। यह आक्रोश रैली न केवल विरोध का प्रतीक बनी, बल्कि मानवता, न्याय और नैतिक मूल्यों के प्रति हजारीबाग की जागरूकता और प्रतिबद्धता को भी मजबूती से प्रदर्शित करती रही। इस भव्य मसाल जुलूस में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केपी ओझा, हरिश श्रीवास्तव, सुदेश चन्द्रवंशी, महिला जिला अध्यक्ष साझी राणा,उपाध्यक्ष विनोद झुनझुन वाला, आंनद देव, रेणुका साहु, दमोदर सिहं, भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश सिहं राठौर, नरेन्द्र कुमार,जिलामंत्री कुणाल दुबे, जयनारायण प्रसाद, सुमन कुमार पप्पु, युवा मौर्चा जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, मंदीप यादव, मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, रणधीर पाण्डेय, कृष्णा मेहता, अरूण राणा, अनील मेहता, कुलदीप कृष्णा, विवेक वरियार, मनोज श्रीवास्तव, श्री प्रकाश झा, बलराम शर्मा, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, रंजीत राम, रामअवतार शर्मा, कौलेश्वर रजक, विनोद सिहं, अशोक राणा, उप प्रमुख विमल गुप्ता, मुखिया राजेश गुप्ता, कृष्णा साहु, दिलीप यादव, पिन्टु साहु, बिरजू रवि, बजरंगी ठाकुर अनिल कुशवाहा अजीत चंद्रवंशी, महेंद्र बिहारी, सैयद तनवीर अहमद, जयप्रकाश गुप्ता, दिलीप प्रसाद, अविनाश कसेरा, मनोरमा राणा, रीना भट्ट, सपना देवी, रतन सिंहा, हेमंती कुमारी, फुलवा देवी, ज्योत्सना देवी, नेहा आलम, अशोक राणा, प्रकाश कुमार कुशवाहा, सुरेश साव, विनोद सिंह, जितेंद्र जैन, राजू सिंह, अनिल मेहता, महावीर सिंह, अशोक अग्रवाल, जीवन मेहता, शशि कुमार, शिवपाल यादव, अरुण राना, उमेश मेहता, रणजीत राम, सुबोध सिंह, राजेश ठाकुर, राजेश यादव, विजय गिरी, पवन गिरी सहित हजारों लोग शामिल हुए।1