Shuru
Apke Nagar Ki App…
Baarah bank ki dost ne didi badli adeleva
कमलेश यादव
Baarah bank ki dost ne didi badli adeleva
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव भूल भुलागंज निवासी मनोज कुमार पुत्र मदनपाल थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के बारे में रविवार दोपहर 12:00 बजे बताया की 9 दिसंबर को वहां अपने गांव भूल भुलागंज से मंगटोरा की साधन सहकारी समिति पर यूरिया की खाद लेने जा रहा था. तभी शिवचन्द्र पुत्र श्यामपाल व 3 अज्ञात व्यक्ति मिले जो उसके साथ दे बजे गाली गलौज करने लगे जब उन्होंने गलियों का विरोध किया तभी आरोपियों ने उसे लात घूसों लाठी डण्डों से काफी मारा पीटा जिससे उसका हाथ टूट गया1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमितकौशिक 13 दिशम्बर के दिन दीवानी मैं राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें हजारो की संख्या में मामलों का निस्तारण किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिलाजज की ओर से किया गया था माह के दूसरे शनिवार का दिन अवकाश का रहता है लेकिन 13 दिसम्बर दूसरे शनिवार के दिन के दिन दीवानी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था न्याय चला निर्धन की ओर के तहत दीवानी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई के लिए हजारों मुकदमे शामिल किए गए थे जिनकी सुनवाई के लिए न्यायिक अधिकारियों की पीठ तैयार की गई थी राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई के लिए निम्न वत राजस्व, बैंकों, सूक्ष्म अपराध, विद्युत विभाग, मोटर वाहन, संपत्ति विवाद, और सिविल के मामले शामिल किए गए थे जिसमें अन्य विवादों के मामले भी शामिल थे जिनपर राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई की गई सुबह राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिलाजज रूपेश रंजन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया था शुभारंभ के बाद जिला जल द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होने के लिए आए बैंकर से परिचय प्राप्त किया गया और उनसे यह भी पूछा गया कि कितने मामलों का निस्तारण किया जाएगा यहां जेल में बंद बंधिया की ओर से तरकाशी के माध्यम से बनाए गए उपकरणों का भी निरीक्षण जिला जज की ओर से किया गया और उन्होंने यहां खरीदारी भी की है भैया इसके बाद राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत हुई अपर जिला जज कमल सिंह द्वारा भी यहां राष्ट्रीय लोक अदालत का समय समय पर निरीक्षण किया गया और जो भी मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल किए गए थे उनको जल्द जल्द निस्तारण के निर्देश दिए थे राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान यहां जिला दीवानी सिविल कोर्ट के जितने भी न्यायाधीश मौजूद थे उनकी ओर से विकलांगों को विकलांग उपकरण भी दिए गए चीन में ट्राई साइकिल बैसाखी शामिल थी वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान ही न्यायाधीशों की ओर से पौधारोपण भी किया गया एक पौधा एक निस्तारण का नाम दिया गया था दर्जनों की संख्या में यहां न्यायाधीशों की ओर से पौधे रोपे गए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला जज कमल सिंह द्वारा क्या कुछ बताया गया अब जरा यह भी सुनिए1
- कानपुर/शिवराजपुर ब्रेकिंग शिवराजपुर पुलिस ने लूट का किया खुलासा कुछ दिन पूर्व टोल प्लाजा पास ई रिक्शा चालक साथ हुई थी लूट थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण शर्मा ने टीम गठित कर किया खुलासा पुलिस ने खुलासे में चोरों के पास से ई रिक्शा सहित 11 सौ रुपए बरामद किए पकड़े गए तीनों चोर उत्तरीपुरा क्षेत्र के निवासी है वरुण शर्मा साथ एसआई राहुल यादव,साधना कुमारी,शिवम,हेमंत,शुभम,नरसिंह साथ अन्य पुलिस टीम रही मौजूद डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के समक्ष हुआ खुलासा2
- हमें मुसलमान होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है अगर इतनी ही नफरत है तो एक गोली मारकर खत्म दो ना कम से कम सड़क पर जीने मारने की नौबत नहीं आएगी। 9 साल में असम में 17,600 परिवारों को सरकारी जमीन से हटाया गया,लोग बोले- अगर हम बांग्लादेशी हैं तो पहले दिन ही क्यों नहीं उजाड़ दिया?1
- झागरिया चौराहे पर तेज रफ्तार रेड कलर की थार ने शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थार को आष्टा में पदस्थ उपनिरीक्षक (SI) किरण राजपूत चला रही थीं। अचानक नियंत्रण बिगड़ने से गाड़ी सीधे चार लोगों को चपेट में लेती हुई नीचे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में दो लोग बाइक पर सवार थे, जबकि दो लोग सड़क किनारे कंबल और गर्म कपड़ों की दुकान में बैठे हुए थे। सभी घायलों को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया, जिनमें से विजय शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मिलिट्री में छुट्टी पर आए हृदयेश शर्मा का इलाज जारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि थार की गति बहुत तेज थी, जिसके कारण गाड़ी पूरी तरह अनियंत्रित हो गई और भीषण टक्कर हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई1
- मैनपुरी जिले के ब्लॉक जागीर में आवारा गोवंशों से परेशान ग्रामीणों ने कूड़ा आवारा जानवरों की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग रखी है कूड़ा निस्तारण केंद्र के अंदर ही सभी आवारा जानवरों को बंद कर दिया और हाथों में डंडे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया है आवारा जानवरों की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग रखी है1
- मदनापुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा: पेपर देने जा रहे तीन दोस्तों में एक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल1
- रामगंगा नदी के नवनिर्मित पुल पर क्रेन द्वारा सीमेंट के बीम को पिलरों पर रखने का काम शुरू देखने वालों की उमड़ी भीड़1
- Post by Anoopshukla1