Shuru
Apke Nagar Ki App…
*जमीनी विवाद में तीन की हत्या*
Vikas Sinha
*जमीनी विवाद में तीन की हत्या*
- UUser1564Padwa, Palamu😤on 8 August
- SKSaket kumarTarhasi, Palamu😂on 7 August
More news from Danda and nearby areas
- विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में एक बार फिर इलाज में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। गर्म चाय गिरने से झुलसे 11 महीने के मासूम की शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और दोषी डॉक्टरों व स्टाफ पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार अतरैला थाना क्षेत्र के गड़ेरा गांव का है। मृतक बच्चे के पिता लवकुश यादव ने बताया कि 9 दिसंबर को घर में खेलते समय बच्चे पर गर्म चाय गिर गई थी, जिससे उसका पेट और पीठ झुलस गई। परिजन उसे तुरंत संजय गांधी अस्पताल लेकर आये, जहां बर्न यूनिट भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। परिजनों का आरोप है कि इलाज के हर कदम पर लापरवाही बरती गई। एडमिशन फाइल में बच्चे का नाम तक गलत लिखा गया। डॉक्टरों ने ब्लड की जरूरत बताई, लेकिन बच्चे का ब्लड ग्रुप तक नहीं बताया, जिससे परिजन परेशान रहे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने अंधेरे में रखा, उन्हें सही जानकारी नहीं दी। बच्चा ठीक था, लेकिन लापरवाही से उसकी जान चली गई। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं अस्पताल के सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की मांग स्वीकार कर ली गई है। बच्चे का पोस्टमॉर्टम विशेषज्ञों की टीम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लापरवाही के आरोपों की निष्पक्ष जांच होगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी1
- रंका धान क़य केंद्र को उपायुक्त ने किया निरीक्षण1
- बाबा विरकुवार चेगौना धाम 🚩 मंदिर छत्तरपुर पलामू झारखंड ओमप्रकाश यादव1
- ranchi ramgarh1
- बिहार में रोड पर जाने का जगह नहीं मिलता हर जगह दुकान खोल रखे हैं बाजार में भी सबको हटाया जाए और एक बिहार को शुद्ध बनाया जाए जय बिहार1
- #जहां_चाह_वहां_राह ... इस कामयाब एवं होनहार बेटी की नसीहत को सुने और अपनाएं। PVM आज सचमुच इस बेटी आलिया परवीन को सम्मानित करके गौरांवित हुआ। ❤️ #ProudMoment #AirForce #AirForceSelection #Hazaribagh #jharkhand #hazaribaghnews #JharkhandNews1
- भू माफिया, दबंग और गुंडों की दिन दहाड़े की जा रही घुस पैठ जिसका विरोध करने पर इनलोगों के द्वारा मेरे घर के किसी भी सदस्य या सदस्यों की हत्या की जा सकती है जिस प्रकार दिन दहाड़े हत्या करने की मंशा से सैंकड़ो ग्रामीण के बीच आपराधिक घटना का अंजाम दिया गया था1
- सम्राट चौधरी से निवेदन है इस वीडियो के जैसे ज्यादा शेयर कीजिए आप लोग1