सागर न्यूज़ 2 साल बाद पकड़ में आया सागर में 2 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी By नीरज वैद्यराज पत्रकार January 02, 2025 सागर के मोतीनगर थाना अंतर्गत लगभग 2 साल पहले सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। सागर निवासी फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत ही धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन घटना के तुरंत बाद ही आरोपी फरार होकर विदेश भाग गया था। आरोपी कुछ दिनों पहले भारत लौटा और फिर से विदेश भागने वाला था लेकिन मोतीनगर पुलिस द्वारा सूचना तंत्र और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट से 39 वर्षीय आरोपी नितिन बलेचा को अभिरक्षा में लेकर पूंछताँछ की गई। जिसमें उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपी के पास से 34 लाख रुपए नगदी जब्त की गई है। सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र के निवासी विकास तिवारी द्वारा लगभग 2 साल पहले एक शिकायत दर्ज कराई गई कि 39 वर्षीय नितिन बलेचा बल्द कवलनयन बलेचा ने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर फरियादी से 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने अपना सूचना तंत्र सक्रिय किया और आरोपी की तलाश में लग गई। लेकिन मामला दर्ज होने की जानकारी आरोपी नितिन को भी लग गई थी, इसलिए वह तुरंत ही सागर से फरार हो गया और कभी थाईलैंड, तो कभी कश्मीर घूमता रहा। मामले में पुलिस की लगातार सक्रियता के चलते पुलिस को पता चला कि आरोपी कुछ दिनों पहले फिर से दिल्ली लौटा है और यहां से दोबारा कहीं विदेश भागने वाला है। सूचना तंत्र और वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से मोतीनगर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और दिल्ली एयरपोर्ट से उसे अभिरक्षा में लेकर पूंछताँछ की, पूंछतांछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया है। बता दें कि आरोपी के पास से पुलिस ने 34 लाख रुपए नगदी जब्त की है।
सागर न्यूज़ 2 साल बाद पकड़ में आया सागर में 2 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी By नीरज वैद्यराज पत्रकार January 02, 2025 सागर के मोतीनगर थाना अंतर्गत लगभग 2 साल पहले सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। सागर निवासी फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत ही धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन घटना के तुरंत बाद ही आरोपी फरार होकर विदेश भाग गया था। आरोपी कुछ दिनों पहले भारत लौटा और फिर से विदेश भागने वाला था लेकिन मोतीनगर पुलिस द्वारा सूचना तंत्र और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट से 39 वर्षीय आरोपी नितिन बलेचा को अभिरक्षा में लेकर पूंछताँछ की गई। जिसमें उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपी के पास से 34 लाख रुपए नगदी जब्त की गई है। सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र के निवासी विकास तिवारी द्वारा लगभग 2 साल पहले एक शिकायत दर्ज कराई गई कि 39 वर्षीय नितिन बलेचा बल्द कवलनयन बलेचा ने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर फरियादी से 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने अपना सूचना तंत्र सक्रिय किया और आरोपी की तलाश में लग गई। लेकिन मामला दर्ज होने की जानकारी आरोपी नितिन को भी लग गई थी, इसलिए वह तुरंत ही सागर से फरार हो गया और कभी थाईलैंड, तो कभी कश्मीर घूमता रहा। मामले में पुलिस की लगातार सक्रियता के चलते पुलिस को पता चला कि आरोपी कुछ दिनों पहले फिर से दिल्ली लौटा है और यहां से दोबारा कहीं विदेश भागने वाला है। सूचना तंत्र और वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से मोतीनगर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और दिल्ली एयरपोर्ट से उसे अभिरक्षा में लेकर पूंछताँछ की, पूंछतांछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया है। बता दें कि आरोपी के पास से पुलिस ने 34 लाख रुपए नगदी जब्त की है।
- ZZsqqwSagar, Madhya Pradesh🛕1 day ago
- #जय जय मां हरसिद्धि देवी मंदिर रानगिर सागर मध्य प्रदेश1
- मध्यप्रदेश के सभी जिलों में MPOnine में निकली भर्ती | Mp New Private job vacancy 20251
- श्री बालाजी सरकार मंदिर सागर 🙏1
- Breaking News: मध्य प्रदेश के सागर के एक मंदिर में तोड़फोड़ | Madhya Pradesh | Mandir Todfod1
- जैन बुंदेली भक्ति टडा़ सागर जितेन्द्र जैन टड़ा सागर मध्य प्रदेश 🙏👍1
- सागर मंडी भाव 4 जनवरी 2025 || सोयाबीन गेहूं चना मक्का का आज का ताजा भाव सागर मध्य प्रदेश1