Shuru
Apke Nagar Ki App…
सावधान अगर झारखंड से बिहार आप अपनी गाड़ी से जा रहे हो । GT रोड पर डोभी क्षेत्र मे बिहार पुलिस की गाड़ी लगी रहती है जहा एक धन्धा बना रखा है । आप गाड़ी लेकर 40/50 के speed मे चल रहे हो कुछ दुर आगे बढोगे तो आपके मोबाइल पर एक मैसेज आऐगा कि आपके गाडी का चालान कट गया है । नितिश बाबु आपकी सरकार को झारखंड से नफरत है कया जो आपने ऐसा कर दिया है कि JH न० कि गाड़ी का फाईन करना है । अपने पुलिस को समझाईऐ कि गलत ना करे ।
Sanjay kumar singh
सावधान अगर झारखंड से बिहार आप अपनी गाड़ी से जा रहे हो । GT रोड पर डोभी क्षेत्र मे बिहार पुलिस की गाड़ी लगी रहती है जहा एक धन्धा बना रखा है । आप गाड़ी लेकर 40/50 के speed मे चल रहे हो कुछ दुर आगे बढोगे तो आपके मोबाइल पर एक मैसेज आऐगा कि आपके गाडी का चालान कट गया है । नितिश बाबु आपकी सरकार को झारखंड से नफरत है कया जो आपने ऐसा कर दिया है कि JH न० कि गाड़ी का फाईन करना है । अपने पुलिस को समझाईऐ कि गलत ना करे ।
More news from Hazaribagh and nearby areas
- केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने के विरोध में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम संपन्न हजारीबाग : जिला कांग्रेस के तत्वावधान में केन्द्र सरकार द्वारा महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( मनरेगा ) से महात्मा गांधी के नाम हटाए जाने के विरोध में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित डाॅ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के निचे एक दिवसीय उपवास एंव प्रतीकात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने कहा कि मनरेगा से महत्मा गांधी का नाम मिटाना सोचा-समझा राजनीति से प्रेरित है । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का नाम हटाने का सचेत निर्णय वैचारिक है । गांधी जी की श्रम की गरिमा, समाजिक न्याय और सबसे गरीबों के प्रति राज्य की नैतिक जिम्मेदारी के प्रतीक है । यह नाम परिवर्तन गांधी जी के मुल्यों के प्रति भाजापा-आरएसएस की दीर्घकालिक असहजता और अविश्वास को दर्शाता है तथा एक जन केन्द्रित कल्याणकारी कानून से राष्ट्रपिता के जुड़ाव को मिटाने का प्रयास है । प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा ने कहा कि प्रस्तावित नया विधेयक उस कानूनी काम के अधिकार को समाप्त कर देता है जो, मनरेगा ने प्रदान किया था । यह मांग आधारित, वैधानिक अधिकार की जगह एक केन्द्र नियंत्रित योजना लाता है, जिसमे न तो रोजगार की कोई कानून लागू की जा सकने वाली गारंटी है न सार्वभौमिक कबरेज और न ही यह आश्वासन कि आवश्यकता के समय लोंगो को काम मिलेगा । वस्तुत: काम के अधिकार को ही समाप्त किया जा रहा है मनरेगा के तहत मजदुरी के वित्तपोषण की प्राथमिक जिम्मेवारी केन्द्र सरकार की थी, जिससे यह एक वास्तविक राष्ट्रीय रोजगार गारंटी बनाती थी । प्रदेश सचिव बिनोद सिंह ने कहा कि नया विधेयक इस जिम्मेदारी से पिछे हटना चाहती है, बोझ राज्यों पर डालता है, आवंटनों पर सीमा लगता है और मांग आधारित कार्यक्रम की बुनियाद को कमजोर करता है । इससे संघवाद कमजोर होता है और वित्तीय बाधाओं के कारण राज्यों को काम की मांग दबाने के लिए मजबूर होना पड़ता है । प्रदेश सचिव शशि मोहन सिंह ने कहा कि गांधी जी की विरासत, श्रामिकों के अधिकार और संघीय जिम्मेदारी पर यह संयुक्त हमला भाजापा-आरएसएस की उस बड़ी साजिश को उजागर करता है, जिसके तहत अधिकार आधारित कल्याण को समाप्त कर केन्द्र नियंत्रित दया-दान की व्यव्स्था से बदला जा रहा है । कार्यक्रम के पश्चात इन्द्रपुरी चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनहे श्रद्धांजली दी गई । मौके पर प्रदेश सचिव अवधेश कुमार सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष आबिद अंसारी ओबीसी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला सचिव रेणु कुमारी, कोमल कुमारी, वरिष्ठ कांग्रेसी विरेन्द्र कुमार सिंह, लाल बिहारी सिंह, अजय गुप्ता, दिगम्बर मेहता, मकसुद आलम, नगर अध्यक्ष परवेज अहमद, दिलीप कुमार रवि, विजय कुमार सिंह, जावेद इकबाल, रघु जायसवाल, उदय पाण्डेय, ओमप्रकाश गोप, संगीता कुमारी, ओमप्रकाश पासवान, डाॅ.प्रकाश यादव, गुड्डू सिंह, मुस्ताक अंसारी, रिंकू कुमार, अनिल कुमार भुईंया, बाबु खान, दरगाही खान, मोहम्मद वारिस, नरसिंह प्रजापती, अजय प्रजापती, नौशाद आलम, मंसुर आलम, निसार अहमद भोला, नागेश्वर मेहता, पंचम पासवान, राजीव कुमार मेहता, विवेक कुमार पासवान, विवेक चौरसिया, मोहम्मद शहबान रजा, अर्जुन नायक, माशूक रजा, राजेश कुमार, शब्बा करीम, सदरूल होदा के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।1
- #jharkhandnews #shorts #trendingnow #viralvideo #youtubeshorts #hemantsoren #jmm #news#nsui#congress1
- vlog Jharkhand1
- gaon ka dukan #gaonkadukan #vlog1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- बिहार के खगड़िया मै एक 4 वर्ष बच्ची के साथ बला**त्कार किया गया ||1
- #jharkhandnews #shorts #trendingnow #viralvideo #youtubeshorts #hemantsoren #jmm #news#nsui#congress1
- हजारीबाग के आरक्षी स्कूल मैदान में ठेकेदार की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा हो गया। क्रिकेट खेलने गए 8 वर्षीय मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन परिसर में बाउंड्री निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था, जिसे भरा नहीं गया। बारिश का पानी भरने से गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं हो सका। खेल के दौरान गेंद गड्ढे में जाने पर बच्चा उसे निकालने गया और डूब गया। बच्चों के शोर पर लोगों ने उसे बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां अंजू कुमारी अनुकम्पा पर कार्यरत हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर पूरे पुलिस लाइन में मातम का माहौल है.1
- faiting for baby girl1