BAGHPAT DESK:- बागपत में बुधवार को किन्नर समाज के सदस्य अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को एक शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। किन्नर समाज का दावा है कि वे बागपत और खेकड़ा क्षेत्रों में पिछले लगभग 40 वर्षों से पारंपरिक रूप से बधाई मांगने का कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह अधिकार उन्हें उनके गुरु नासिर उर्फ सूरज द्वारा विधिवत रूप से दिया गया है, जिसके संबंध में उनके पास वैध और पंजीकृत दस्तावेज भी मौजूद हैं। किन्नरों ने आरोप लगाया कि गाजियाबाद से आए कुछ किन्नर, जिनमें मीना नामक व्यक्ति प्रमुख है, उनके पारंपरिक कार्य में जबरन हस्तक्षेप कर रहे हैं। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, मीना एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ गाजियाबाद में कई मुकदमे भी दर्ज हैं। आरोप है कि मीना और उसके साथी लगातार झूठी शिकायतें कर उन्हें परेशान कर रहे हैं, जिससे उनका रोज़गार प्रभावित हो रहा है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि मीना और उसके साथी बिना किसी वैध दस्तावेज के बागपत और खेकड़ा के क्षेत्रों में जबरन बधाई मांग रहे हैं। विरोध करने पर वे गुंडागर्दी और धमकी का सहारा लेते हैं। किन्नर समाज का कहना है कि यह क्षेत्र वर्षों से उनके गुरु के अधीन है और वे यहां अपने पारंपरिक अधिकारों के तहत ही कार्य कर रहे हैं। डीएम कार्यालय पहुंचे किन्नरों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों के पास वैध दस्तावेज नहीं हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। किन्नर समाज ने यह भी मांग की है कि उन्हें उनके पारंपरिक कार्य से वंचित न किया जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। प्रशासन की ओर से मामले को गंभीरता से लेने और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
BAGHPAT DESK:- बागपत में बुधवार को किन्नर समाज के सदस्य अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को एक शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। किन्नर समाज का दावा है कि वे बागपत और खेकड़ा क्षेत्रों में पिछले लगभग 40 वर्षों से पारंपरिक रूप से बधाई मांगने का कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह अधिकार उन्हें उनके गुरु नासिर उर्फ सूरज द्वारा विधिवत रूप से दिया गया है, जिसके संबंध में उनके पास वैध और पंजीकृत दस्तावेज भी मौजूद हैं। किन्नरों ने आरोप लगाया कि गाजियाबाद से आए कुछ किन्नर, जिनमें मीना नामक व्यक्ति प्रमुख है, उनके पारंपरिक कार्य में जबरन हस्तक्षेप कर रहे हैं। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, मीना एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ गाजियाबाद में कई मुकदमे भी दर्ज हैं। आरोप है कि मीना और उसके साथी लगातार झूठी शिकायतें कर उन्हें परेशान कर रहे हैं, जिससे उनका रोज़गार प्रभावित हो रहा है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि मीना और उसके साथी बिना किसी वैध दस्तावेज के बागपत और खेकड़ा के क्षेत्रों में जबरन बधाई मांग रहे हैं। विरोध करने पर वे गुंडागर्दी और धमकी का सहारा लेते हैं। किन्नर समाज का कहना है कि यह क्षेत्र वर्षों से उनके गुरु के अधीन है और वे यहां अपने पारंपरिक अधिकारों के तहत ही कार्य कर रहे हैं। डीएम कार्यालय पहुंचे किन्नरों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों के पास वैध दस्तावेज नहीं हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। किन्नर समाज ने यह भी मांग की है कि उन्हें उनके पारंपरिक कार्य से वंचित न किया जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। प्रशासन की ओर से मामले को गंभीरता से लेने और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
- Post by Labour addaa.1
- शंघाई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता में एक चीनी किशोर ने सिर्फ 10 सेकंड में 228 छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बना दिया। यह उपलब्धि असाधारण रफ्तार, बेहतरीन तालमेल और लंबे समय की कड़ी ट्रेनिंग का नतीजा है। प्रतियोगिता के दौरान एक पल की चूक भी रिकॉर्ड को बिगाड़ सकती थी, लेकिन एथलीट ने पूरे फोकस और अनुशासन के साथ यह कारनामा कर दिखाया। यह रिकॉर्ड न सिर्फ आंकड़ों के कारण चौंकाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि गैर-पारंपरिक खेलों में भी इंसानी क्षमता की कोई सीमा नहीं होती। #WorldRecord #Human #athletelife #HardWorkPaysOff #nextlevel #inspiration #SportsReels #ViralSports1
- एनएसई अनलिस्टेड शेयर फ्रॉड: 22 करोड़ की ठगी, जांच एजेंसियों पर लापरवाही के आरोप राजधानी दिल्ली से एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अनलिस्टेड शेयरों में निवेश के नाम पर करीब 22 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले में जांच एजेंसियों पर गंभीर लापरवाही और निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। पीड़ितों के अनुसार, आरोपियों ने निवेशकों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर बड़ी रकम एकत्र की और बाद में धोखाधड़ी कर पैसे हड़प लिए। परिवार का कहना है कि यह राशि उनकी निजी नहीं थी, बल्कि कई निवेशकों की मेहनत की कमाई थी, जिसे उन्होंने भरोसे के आधार पर निवेश के लिए सौंपा था। मामले को लेकर पीड़ित परिवार का आरोप है कि छह महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लगातार शिकायतों और दबाव के बाद 21 नवंबर को आखिरकार मुख्य आरोपियों स्नेह कीर्ति नागदा और कीर्ति नागदा के खिलाफ एफआईआर संख्या 140/25 दर्ज की गई। हालांकि, एफआईआर दर्ज होने के दो महीने बाद भी जांच में कोई खास प्रगति नहीं हो सकी है। पीड़ितों का कहना है कि जांच न तो निष्पक्ष तरीके से हो रही है और न ही पारदर्शी ढंग से। उनका आरोप है कि इस पूरे फ्रॉड नेटवर्क में कई प्रभावशाली लोगों की भूमिका सामने आ रही है, जिनके रसूख के चलते आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही। परिवार का यह भी दावा है कि मुख्य आरोपी पहले भी इस तरह के कई मामलों में शामिल रहे हैं और उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं, लेकिन हर बार वे किसी न किसी तरह बच निकलते हैं। सबसे गंभीर आरोप यह है कि शिकायतकर्ताओं को अब तक एफआईआर की कॉपी तक उपलब्ध नहीं कराई गई, जबकि यह उनका कानूनी अधिकार है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय दिलाने के बजाय उन पर ही दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें आरोपी जैसा व्यवहार झेलना पड़ रहा है। इसके साथ ही जांच को आगे बढ़ाने के बदले कुछ अनुचित आर्थिक अपेक्षाओं के संकेत देने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ितों ने खास तौर पर आईएफएसओ द्वारका यूनिट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मामले में कोई सार्थक प्रगति नहीं हो रही है। उनका कहना है कि निवेशकों का लगातार दबाव बढ़ रहा है और पूरा परिवार भारी मानसिक तनाव से गुजर रहा है। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात सार्वजनिक की, जिसमें अभिषेक सांगल ने जांच एजेंसियों से निष्पक्ष और तेज कार्रवाई की अपील की। अब देखना यह होगा कि इतने गंभीर आरोपों के बाद जांच एजेंसियां कब तक हरकत में आती हैं और पीड़ितों को न्याय मिल पाता है या नहीं।1
- Post by Natural News1
- दिल्ली के भलसवा इलाके में कूड़े के निपटान को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बड़ा सवाल उठाते हुए पूछा कि भलसवा का कूड़ा आखिर जा कहाँ रहा है। बातों-ही-बातों में AAP नेताओं ने रेखा गुप्ता की सरकार पर तीखा हमला बोला। AAP नेताओं का कहना है कि सरकार कूड़े की समस्या पर सिर्फ बयानबाज़ी कर रही है, ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस समाधान नहीं दिख रहा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रेखा गुप्ता सिर्फ बातें करती हैं—“एक खुदा तू, जा जा”—लेकिन कूड़े का पहाड़ जस का तस खड़ा है। पार्टी नेताओं ने सरकार से कूड़ा प्रबंधन पर श्वेत पत्र जारी करने और भलसवा के लोगों को राहत देने की मांग की। उन्होंने जनता से भी इस मुद्दे को गंभीरता से देखने और सवाल पूछने की अपील की।1
- डोडा हादसे में शहीद हुए रिंकल बालियान का पार्थिव शरीर जब उनके एक साल के बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी1
- Post by Labour addaa.1
- बाहरी ज़िले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिले के प्रमुख मार्गों और संवेदनशीलइलाकों में पुलिसकर्मी वाहनों की नियमित जांच कर रहे हैं। इस अभियान के तहत संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है तथा दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे जांच के दौरान सहयोग करें और आवश्यक दस्तावेज़ साथ रखें। यह कार्रवाई जनहित और सुरक्षा के मद्देनज़र की जा रही है।1
- गाजियाबाद1