Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rajesh Kumar
More news from राजस्थान and nearby areas
- गायत्री महायज्ञ स्थल से लाइव1
- सर मथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा रोडवेज बस बाईपास से निकल चुकी बड़ी रोड पर सवारी इंतजार कर रही यह रोडवेज प्रशासन भ्रष्टाचार बैठे हैं1
- *हिंडौन के क्रिकेट प्रेमियों ने करी स्टेडियम की मांग* *समाजसेवी विष्णु प्रजापति को बुलाया और यह मांग रखी गई की हिंडौन सिटी के अंदर क्रिकेट स्टेडियम बनना चाहिए* *समाजसेवी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को आश्वासन किया है कि आने वाले समय में हिंडौन क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्टेडियम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी हिंडौन की जनता के विकास के लिए राजस्थान सरकार को अवगत कराया जाएगा हिंडौन के सभी क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल है नेता हो तो विष्णु प्रजापत जैसा ही हो इस दौरान राजेश पिंटू मुकेश बृजमोहन दिनेश राकेश, अखिल अकरम रिहान इकराम तालिब यूनुस गोलू सद्दाम अंसार अनीश सद्दाम हुसैन छोटे लाल सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे*2
- please subscribe me my YouTube channel https://www.youtube.com/@Deepak_Sherawat03 @mr fitness fix #mrfitnessfix1
- पुलवामा के ओवैस याकूब ने इतिहास लिखा उज्बेकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत को गौरव प्रदान किया जीत के बाद अल्लाह हु अकबर का नारा बुलंद करते हुए1
- गाज़ियाबाद मुरादनगर थाना परिषद से एंटी करप्शन मेरठ यूनिट टीम ने महिला दरोगा और सिपाही को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन की टीम का पता चला तो एक अन्य दरोगा वहां से भाग निकला। हापुड़ जिले के गांव खड़खड़ी निवासी रजनीश के खिलाफ 12 अक्टूबर को मुरादनगर थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच पिंक बूथ प्रभारी महिला दरोगा प्रिया सिंह कर रही थी। आरोप हैं,कि दरोगा प्रिया सिंह रजनीश त्यागी से उनकी मां कुसुम त्यागी और पिता संजीव त्यागी का नाम चार्जशीट से हटाने के लिए दो लाख रूपये की मांग कर रही थी। रिश्वत के पैसों को लेकर सिपाही शाहिद डील कर रहा था। सिपाही का मुरादनगर थाने में एक तरफा सिक्का चलता था। बताया जा रहा हैं, कि पैसे ना देने पर जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही थी। काफी बातचीत के बाद 50 हजार में सौदा तय हुआ। रजनीश त्यागी ने 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मेरठ यूनिट के एंटी करप्शन विभाग में की। शिकायत के बाद एंटी करप्शन विभाग ने दरोगा और सिपाही को पकड़ने के लिए एक योजना तैयार की। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी श्री कृष्णापाल सिंह ने अपनी टीम के साथ थाना मुरादनगर पहुंचकर रजनीश त्यागी को केमिकल लगे नोटों की गड्डी दी। जैसे ही रजनीश त्यागी ने मुरादनगर थाना परिसर में महिला दरोगा प्रिया सिंह और सिपाही शाहिद को 50 हजार रूपये दिए, एंटी करप्शन टीम ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद दरोगा और सिपाही के हाथ पानी के जग में डलवाये गए, जिससे पानी का रंग लाल हो गया। इसके बाद टीम ने दोनों को लेकर मोदी नगर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला दरोगा ने 2 साल पहले किया ज्वानिंग दरोगा प्रिया सिंह फिरोजाबाद जिले के गांव गढ़ी हटटी की निवासी हैं। प्रिया सिंह 2023 बैच की दरोगा हैं। मेरठ में ट्रेनिंग करने के बाद पहली पोस्टिंग गाज़ियाबाद हुई। अभी दो साल की पूरी नौकरी भी नहीं हुए, जहां मुरादनगर थाने में पिंक बूथ का प्रभारी बना दिया।1
- राजगढ़ कस्बे का बाजार तीसरे दिन भी रहा बंद शेखा की बगीची वह एक इंडस्ट्री एरिया में धरना प्रदर्शन नारेबाजी और अगर केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में नहीं स्थापित होता है तो ऐसे ही धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। राजगढ़ आवाज मंच के बैनर तले राजगढ़ के लिए स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय को कस्बे से बाहर खोलने के विरोध में आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। तीसरे दिन भी आज शुक्रवार को राजगढ़ कस्बे का संपूर्ण बाजार शांतिपूर्ण ढंग से पूर्णतया बंद रहा। इस दौरान न केवल व्यापारिक प्रतिष्ठान बल्कि मेडिकल स्टोर व सब्जी मंडी भी पूरी तरह बंद रहे। बंद के साथ-साथ कस्बे में विशाल महारैली निकालकर प्रशासन व सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। शुक्रवार सुबह व्यापारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन पंडित भवानी सहाय चौक पर एकत्रित होने लगे। देखते ही देखते चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई। राजगढ़ आवाज मंच के नेतृत्व में कस्बे के व्यापारी व नागरिक नारेबाजी करते हुए पंडित भवानी सहाय चौक से मुख्य मार्गों से गुजरते हुए महारैली के रूप में रवाना हुए। साथ ही मेडिकल एसोसिएशन ने भी समर्थन देते हुए अपनी मेडिकल की दुकानें बंद रखी।4
- आज का हैल्थ टिप्स https://amzn.to/49egsWd1