Shuru
Apke Nagar Ki App…
*बादलपार में धूं -धू कर जला रावण* आज बादलपार में विजयदशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस दौरान रामदल के द्वारा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र ,माता सीताजी, लक्ष्मण,जी, हनुमानजी सहित सुंदर झांकी निकल गई एवं अहंकार रूपी रावण को श्री राम चंद्र जी की गगन भेदी बाण से भेदा गया जो रावण धू -धू कर जल गया।
बिहारीलाल सोनी
*बादलपार में धूं -धू कर जला रावण* आज बादलपार में विजयदशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस दौरान रामदल के द्वारा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र ,माता सीताजी, लक्ष्मण,जी, हनुमानजी सहित सुंदर झांकी निकल गई एवं अहंकार रूपी रावण को श्री राम चंद्र जी की गगन भेदी बाण से भेदा गया जो रावण धू -धू कर जल गया।
- नरेश कुमार चौरसियाKurai, Seoni🙏on 2 October
- नरेश कुमार चौरसियाKurai, Seoni🙏on 2 October
More news from Seoni and nearby areas
- जबलपुर के विक्टोरिया जिला अस्पताल के आईसीयू में चूहों का आतंक, वीडियो वायरल #Jabalpur #जबलपुर #VictoriaHospital #DistrictHospital #ICU #HospitalCondition #RatMenace #MouseInICU #ViralVideo #ShockingVideo #HealthSystem #MedicalNegligence #PublicHealth #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेश #MPNews #IndiaNews #BreakingNews #TrendingNow #Reels #InstaNews #FBViral #BsnewsNetwork1
- दिनांक 16.12.25 थाना बिरसा क्षेत्र में लूट की घटना का खुलासा, दो आदतन अपराधी गिरफ्तार पशु तस्करी मे संलिप्त आरोपी अनिल उर्फ अनेक नागेश्वर को लूट कारित करने पर कडी कार्यवाही कर भेजा जेल , गौवंश का अपराध पूर्व से है पंजीबद्द थाना बिरसा, जिला बालाघाट अंतर्गत दिनांक 13.11.2025 को ग्राम सालेटेकरी लांजी रोड पर घटित लूट की घटना में बिरसा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । प्रार्थी दीनू वासुदेव पिता भरत वासुदेव, निवासी वार्ड क्रमांक 19, चौरेंगा, थाना सिमगा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 275/2025, धारा 308(4),309 (4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । प्रार्थी ने बताया कि बोलेरो वाहन से आए आरोपियों ने चाकू दिखाकर डरा-धमकाते हुए नकद राशि एवं मोबाइल फोन की लूट की तथा प्रार्थी द्वारा क्रय की गई 02 कीमती भैसों को जंगल क्षेत्र में जबरन छोड़ दिया । विवेचना के दौरान आरोपी मनोज जंघेल एवं अनिल उर्फ अनेक नागेश्वर को गिरफ्तार किया गया । विवेचना में यह भी पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी हैं, आरोपी मनोज के विरूद्ध जानकारी के मुताबिक 05 एवं आऱोपी अनिल के विरूद्ध 09 पूर्व के अपराध जिनमे लूट, मारपीट, बलवा, अवैध वसूली एवं गौवंश संबंधी अपराध सहित कई गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध हैं । आरोपियों से पूछताछ में घटना में छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र के आरोपियों की संलिप्तता भी सामने आई है, जो वर्तमान में फरार हैं, जिनकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है । गिरफ्तार आरोपी – • मनोज पिता संतोष जंघेल, उम्र 31 वर्ष, निवासी रामनगर, थाना गुडियारी, जिला रायपुर • अनिल उर्फ अनेक पिता नागेश्वर, उम्र 47 वर्ष, निवासी चिचटोला लॉजी, थाना लॉजी, जिला बालाघाट (म.प्र.) गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गये नगदी, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन एवं अपराध के विषय मे कडी पूछताछ की जा रही है । उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी बिरसा रेवल सिंह बरडे , उप निरी धनसिंह धुर्वे, आर विकाश श्रीवास , आर संपत उइके , आर राम सिंह अहाके , आर भरत परते एवं आर विनोद भलावी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।1
- // *थाना कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई – 1 आरोपी गिरफ्तार* // //आरोपी के कब्जे से लगभग 1.3 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कीमत लगभग ₹ 25,000/- का किया गया जप्त// पुलिस अधीक्षक श्री श्री वीरेन्द्र जैन द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। उक्त अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्री सुनील लाटा के के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। *घटना का विवरण:-.* दिनांक 16.12.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फोरलेन हाईवे रोड, ग्राम साकादेही यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की नीयत से बैठा है । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया । पूछताछ में उसने अपना नाम भीम यादव पिता भजनलाल यादव उम्र 40 साल निवासी बडगी बुर्जुर्ग, का होना बताया । भीम यादव के कब्जे में रखा प्लास्टिक का थैला की तलाशी लेने पर उसमें से करीबन 1.308 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जिसकी कीमत लगभग ₹25,000/- है, बरामद किया गया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1123/2025, धारा 8/20, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी:- 1. भीम यादव पिता भजनलाल यादव उम्र 40 साल निवासी बडगी बुर्जुर्ग *जप्त सामग्री* :- अवैध मादक पदार्थ गांजा – लगभग 1.308 किलोग्राम, अनुमानित कीमत ₹25,000/- *कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस बल:-* निरीक्षक नीरज पाल, उप निरीक्षक बसंत अहके, उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार , सउनि अरूण यादव , प्र.आर. 64 तरूण पटेल , प्र.आर. 369 शिव कुमार, आर. 56 नितिन चौहान, आरक्षक 83 अनिल वेलवंशी , आरक्षक चालक 361 अनिल डेहरिया, आर. 650 उज्जवल दुबे , थाना कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की एक अहम कड़ी है, जिससे जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।1
- यूपी :एटा में ससुर रोते रहे, तीन बच्चे बिलखते रहे, लेकिन महिला ने कहा- मुझे प्रेमी के साथ ही रहना है, बच्चे नहीं ले जाऊंगी। विवाहित महिला को इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्यार हुआ था,महिला का आरोप है कि पति शराब पीकर अन्य लोगों को रात में घर लाकर मुझसे छेड़छाड़ कराते थे। #Etah #exclusive #watch #LatestNews #NbharatMedia1
- मंडला :- कड़ाके ठंड देखते हुए जिला कलेक्टर महोदय अपने साथी कर्मचारियों के साथ निकल गए कंबल ढकने परिक्रमा वाशियो एवं अन्य गरीबों को कंबल वितरण किए रात में1
- मोहम्मद पैगंबर के वंशज ने ड्राइव की गाड़ी मोदी जी के लिए, ऐसा देश है मेरा गाने की धूम, मनरेगा की जगह नया बिल इंट्रोड्यूस किया शिवराज सिंह ने, प्रियंका बोली महात्मा गांधी मेरे परिवार के नहीं, प्रदूषण के खिलाफ रेखा गुप्ता को जगाया आपने थाली चम्मच से और सांसद इलेक्ट्रिक बाइक बनाकर खुद ड्राइव करके पहुंचे संसद... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- नरसिंहपुर नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारियों ने पिछले 3 माह की वेतन न मिलने से नाराज होकर विरोध स्वरूप अनोखा प्रदर्शन ओर रैली निकाली रैली निकालते हुए शहर में कचरा फैलाया1
- मानवता शर्मसार: एंबुलेंस चालक ने मरीज की पत्नी से ही धुलवाई एंबुलेंस सतना: सड़क दुर्घटना में रामनगर निवासी कमलेश रावत का पैर टूट गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस से सतना जिला अस्पताल भेजा गया. रास्ते में तबीयत बिगड़ने के कारण मरीज को उल्टियां हो गईं, जिससे एंबुलेंस गंदी हो गई. जैसे ही एंबुलेंस जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंची, एंबुलेंस चालक ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार करते हुए मरीज की पत्नी से ही एंबुलेंस धुलवाने का काम करवा दिया. #Satna #सतना #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेश #Ambulance #108Ambulance #Hospital #DistrictHospital #ViralVideo #ShockingVideo #Humanity #Inhuman #Insensitive #PatientRights #HealthCare #RoadAccident #BreakingNews #TrendingNow #Reels #InstaNews #FBViral #MPNews #IndiaNews #BsnewsNetwork1