अधिकारी के निर्देश के बाद भी इंद्रेश कुमार के निजी भूमि 3922 से कब्जा नहीं हटा ग्राम-सम्हरिया,पोस्ट-चौरी,थाना और अंचल-कालेर, जिला -अरवल,बिहार के भूमि माफिया के द्वारा इंद्रेश कुमार के निजी भूमि संख्या -3922 ,खाता संख्या-547, हिस्से का रकबा 08 डिसमिल पर से कब्जा हटवाने हेतु DCLR-अरवल द्वारा दिए गए त्रुटि पूर्ण आदेश के विरुद्ध SDM-ARWAL सर सहित अन्य सक्षम अधिकारियों के द्वारा निर्देश मिलने के बाद भी भूमि माफिया विजय शंकर राय द्वारा किये गये कब्जे से मुक्त करने के बजाय शांत रहकर इनके मनोबल को बढ़ावा देने का केवल कार्य किया जाता रहा है और जिसके लिए मैं पिछले 05 वर्षों से कई बार पत्राचार भी किया गया लेकिन न तो दस्तावेज की जांच कर कब्जा हटवाया गया और न ही इनके विरूद्ध फर्जी वाडा कर जमीन हड़पने की कोई प्राथमिकी दर्ज की गयी I विजय शंकर राय द्वारा प्रति वर्ष मेरी लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया जा रहा है I इनके द्वारा अज्ञात असामाजिक लोगों के द्वारा घुस पैठ कराया जा रहा है और इनके द्वारा पुनः उसी प्रकार से दिन दहाड़े घटना का अंजाम दिया जा सकता है जो पूर्व में दिया गया था और इसमें पूरा जिम्मेदार प्रशासन है जो ऐसे लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करने और पोषण करने का कार्य कर रहे हैं जिस पर पुनः मैं सक्षम अधिकारीयों का ध्यान इस पर लाकर उचित तरीके से जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूँ I इस भूमि से संबंधित सारे दस्तावेज अंचल और थाना कलेर,DCLR, SDM ,DM, ADM सर-अरवल ,और अपर अयुक्त, पटना को कई बार दिया जा चुका है
अधिकारी के निर्देश के बाद भी इंद्रेश कुमार के निजी भूमि 3922 से कब्जा नहीं हटा ग्राम-सम्हरिया,पोस्ट-चौरी,थाना और अंचल-कालेर, जिला -अरवल,बिहार के भूमि माफिया के द्वारा इंद्रेश कुमार के निजी भूमि संख्या -3922 ,खाता संख्या-547, हिस्से का रकबा 08 डिसमिल पर से कब्जा हटवाने हेतु DCLR-अरवल द्वारा दिए गए त्रुटि पूर्ण आदेश के विरुद्ध SDM-ARWAL सर सहित अन्य सक्षम अधिकारियों के द्वारा निर्देश मिलने
के बाद भी भूमि माफिया विजय शंकर राय द्वारा किये गये कब्जे से मुक्त करने के बजाय शांत रहकर इनके मनोबल को बढ़ावा देने का केवल कार्य किया जाता रहा है और जिसके लिए मैं पिछले 05 वर्षों से कई बार पत्राचार भी किया गया लेकिन न तो दस्तावेज की जांच कर कब्जा हटवाया गया और न ही इनके विरूद्ध फर्जी वाडा कर जमीन हड़पने
की कोई प्राथमिकी दर्ज की गयी I विजय शंकर राय द्वारा प्रति वर्ष मेरी लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया जा रहा है I इनके द्वारा अज्ञात असामाजिक लोगों के द्वारा घुस पैठ कराया जा रहा है और इनके द्वारा पुनः उसी प्रकार से दिन दहाड़े घटना का अंजाम दिया जा सकता है जो पूर्व में दिया गया था और इसमें पूरा जिम्मेदार प्रशासन है जो
ऐसे लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करने और पोषण करने का कार्य कर रहे हैं जिस पर पुनः मैं सक्षम अधिकारीयों का ध्यान इस पर लाकर उचित तरीके से जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूँ I इस भूमि से संबंधित सारे दस्तावेज अंचल और थाना कलेर,DCLR, SDM ,DM, ADM सर-अरवल ,और अपर अयुक्त, पटना को कई बार दिया जा चुका है
- आरा माले ऑफिस में आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने जन संवाद का कार्यक्रम किया। जिसमें 500 से ज्यादा मामला आया।5
- **मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग भोजपुर द्वारा मद्यनिषेध इकाई पटना, बिहार के संयुक्त छापामारी में एक 10 चक्का कंटेनर से लगभग 60 लाख का आवैध विदेशी शराब बरामद एक तस्कर गिरफ्तार ।* जिलापदाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध श्री रजनीश को गुप्त सूचना मिली की पंजाब कि ओर से ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब मुजफ्फरपुर बिहार की ओर जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। दिनांक 12-01-2026 को वाहन जांच के क्रम में मद्यनिषेध इकाई पटना, बिहार के सहयोग से बक्सर आरा मेन रोड पर इटवा मोड के पास, थाना-शाहपुर, जिला-भोजपुर से एक 10 (दस) चक्का कंटेनर में रखे बिस्किट पैकेट के आड़ में छिपा कर रखे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। कंटेनर पर निबंधन संख्या UP38AT-7282 अंकित पाया गया, कंटेनर के चालक सुनील राय, पे०-किशोर राय, सा०-बहिलवाड़ा, वर्ड नंबर-02, थाना-सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर, बिहार को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाही हेतु न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त वाहन से *Officer’s choice Whisky 750 ml का 1200 पीस, Officer’s choice Whisky 375 ml का 2400 पीस, Old habit XXX Rum 750 ml का 1512 पीस, Old habit XXX Rum 375 ml का 240 पीस, Blue stroke whisky 180 ml 9600 पीस जो कुल 14,952 पीस में 4752.000 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 60 लाख के करीब आँका गया।* जप्त शराब को चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक श्री राजकुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक श्री धीरज कुमार, के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे। *मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।*1
- आरा से संजय श्रीवास्तव भाकपा माले नेता शहीद सुफियान की शहादत के 18 वीं वरसी पर भाकपा माले के पूर्वी नवादा स्थित नगर कार्यालय क्रांति पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा के दौरान एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद भाकपा माले नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। भाकपा माले के आरा के माननीय सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि शहीद सुफियान आरा शहर में अपने जीवन काल में शहर के गरीबों, फुटपाथी दुकानदारों, सिलाई मजदूरों के लिए संघर्ष के दौरान उनकी राजनीतिक पहचान बनी। हमेशा आरा शहर में सांप्रदायिकता व अपराध खिलाफ संघर्ष करते रहे थे।उनसे प्रेरणा लेकर पार्टी को और मजबूत दिशा में ले जाने की जरूरत है।यदि हमें इस फासीवादी दौर को पीछे धकलने के लिए एक बडे़ जन- उभार की जरूरत ही होगी। भाकपा-माले नेता राजनाथ राम, क्यामुदिन अंसारी ,राजु प्रसाद ने भी संबोधित किया। संचालन भाकपा माले नगर सचिव सुधीर सिंह ने किया। श्रद्धांजलि सभा में केन्द्रीय कमिटी सदस्य अभ्युदय जी, जिल़ा कार्यलय सचिव दिलराज प्रीतम, ऐपवा नगर सचिव संगिता सिंह, जोनल सचिव रणधीर राणा, राजेन्द्र यादव,मिल्टन, दिना प्रसाद,बबलू गुप्ता,लवकुश कुमार , संत विलास सहित कई लोग थे।1
- पटना के कारगिल चौक बना रणक्षेत्र, पुलिस और परिजनों की सीधी भिड़ंत1
- बेटी पढ़ाओ बेटीबचाओ संत जेवियर्स स्कूल प्लस 2 के द्वारा 51 बेटियों का निशुल्क एडमिशन।धोबहा बाजार आरा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ST. XAVIER'S 2 ACADEMY 651 बेटियों का निःशुल्क नामांकन प्रारंभ है। * ST. XAVIER'S +2 ACADEMY Dhobahan Bazar, Ara (Bihar)1
- इस प्रकार का वीडियो एडिट के लिए कमेंट करें ❤️🔥💥🎧 #ratanchandra1
- फुल वीडियो के लिए लिंक टच करें यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें https://youtube.com/shorts/kfyTxKxi7Ns?si=xsakWD_slPWh4BwM1
- आरा से संजय श्रीवास्तव स्लग। भाकपा माले नेता शहीद सुफियान की शहादत के 18 वीं वरसी पर कार्यक्रम एंकर। भाकपा माले नेता शहीद सुफियान की शहादत के 18 वीं वरसी पर भाकपा माले के पूर्वी नवादा स्थित नगर कार्यालय क्रांति पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा के दौरान एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद भाकपा माले नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। भाकपा माले के आरा के माननीय सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि शहीद सुफियान आरा शहर में अपने जीवन काल में शहर के गरीबों, फुटपाथी दुकानदारों, सिलाई मजदूरों के लिए संघर्ष के दौरान उनकी राजनीतिक पहचान बनी। हमेशा आरा शहर में सांप्रदायिकता व अपराध खिलाफ संघर्ष करते रहे थे।उनसे प्रेरणा लेकर पार्टी को और मजबूत दिशा में ले जाने की जरूरत है।यदि हमें इस फासीवादी दौर को पीछे धकलने के लिए एक बडे़ जन- उभार की जरूरत ही होगी। भाकपा-माले नेता राजनाथ राम, क्यामुदिन अंसारी ,राजु प्रसाद ने भी संबोधित किया। संचालन भाकपा माले नगर सचिव सुधीर सिंह ने किया। श्रद्धांजलि सभा में केन्द्रीय कमिटी सदस्य अभ्युदय , जिल़ा कार्यलय सचिव दिलराज प्रीतम, ऐपवा नगर सचिव संगिता सिंह, जोनल सचिव रणधीर राणा, राजेन्द्र यादव,मिल्टन, दिना प्रसाद,बबलू गुप्ता,लवकुश कुमार , संत विलास सहित कई लोग थे। संबोधन। आरा सांसद सुदामा प्रसाद1
- आरा से संजय श्रीवास्तव आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने श्री टोला भाकपा माले कार्यालय में जन संवाद लगाया। मौके पर भोजपुर जिले के कई गांव से लोग पहुंचे थे और अपनी समस्याओं को सुनाने का काम किया। मौके पर संसद सुदामा प्रसाद ने सभी को यह आश्वासन दिया की जो भी कार्य अधर में लटका है वह पूरा होगा।3