ग्वालियर में GA-500 पाँचवाँ वकील सम्मेलन संपन्न, देशभर से जुटे अधिवक्ता ग्वालियर। अखिल भारतीय वीर गुर्जर अधिवक्ता परिषद के तत्वावधान में GA-500 पाँचवाँ वकील सम्मेलन शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को ग्वालियर स्थित एफ भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान, यूनिवर्सिटी रोड (जीवाजी विश्वविद्यालय के पीछे), कैलाश नगर, गोविंदपुरी में गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने सहभागिता की। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भूतपूर्व हाईकोर्ट, जयपुर के माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेंद्र सिंह सिराधना रहे, जबकि चीफ गेस्ट के रूप में आदरणीय श्री रुस्तम सिंह (आईपीएस) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। GA-500 के संस्थापक हाईकोर्ट चंडीगढ़ के एडवोकेट श्री भारत भूषण गुर्जर रहे। कार्यक्रम का संचालन/होस्ट एडवोकेट रणवीर सिंह गुर्जर (ग्वालियर) ने किया तथा अंत में उन्होंने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के पारंपरिक स्वागत के साथ हुआ। परिषद की ओर से पधारे सभी अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों का सम्मानपूर्वक स्वागत कर उन्हें मोमेंटो भेंट किए गए। सम्मेलन में कई वरिष्ठ व प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं ने सहभागिता करते हुए विधि क्षेत्र से जुड़े समसामयिक विषयों पर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, अधिवक्ताओं के अधिकारों, सामाजिक दायित्वों, तथा अधिवक्ता समाज की एकता व संगठनात्मक मजबूती पर विशेष बल दिया। सम्मेलन के दौरान अधिवक्ताओं के बीच आपसी संवाद और अनुभव-साझाकरण ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के सम्मेलन अधिवक्ता समाज को एक साझा मंच पर जोड़ने के साथ-साथ विधि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक परिषद ने सभी अतिथियों, प्रतिभागी अधिवक्ताओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त
ग्वालियर में GA-500 पाँचवाँ वकील सम्मेलन संपन्न, देशभर से जुटे अधिवक्ता ग्वालियर। अखिल भारतीय वीर गुर्जर अधिवक्ता परिषद के तत्वावधान में GA-500 पाँचवाँ वकील सम्मेलन शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को ग्वालियर स्थित एफ भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान, यूनिवर्सिटी रोड (जीवाजी विश्वविद्यालय के पीछे), कैलाश नगर, गोविंदपुरी में गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने सहभागिता की। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भूतपूर्व हाईकोर्ट, जयपुर के माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेंद्र सिंह सिराधना रहे, जबकि चीफ गेस्ट के रूप में आदरणीय श्री रुस्तम सिंह (आईपीएस) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। GA-500 के संस्थापक हाईकोर्ट चंडीगढ़ के एडवोकेट श्री भारत भूषण गुर्जर रहे। कार्यक्रम का संचालन/होस्ट एडवोकेट रणवीर सिंह गुर्जर (ग्वालियर) ने किया तथा अंत में उन्होंने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के पारंपरिक स्वागत के साथ हुआ। परिषद की ओर से पधारे सभी अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों का सम्मानपूर्वक स्वागत कर उन्हें मोमेंटो भेंट किए गए। सम्मेलन में कई वरिष्ठ व प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं ने सहभागिता करते हुए विधि क्षेत्र से जुड़े समसामयिक विषयों पर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, अधिवक्ताओं के अधिकारों, सामाजिक दायित्वों, तथा अधिवक्ता समाज की एकता व संगठनात्मक मजबूती पर विशेष बल दिया। सम्मेलन के दौरान अधिवक्ताओं के बीच आपसी संवाद और अनुभव-साझाकरण ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के सम्मेलन अधिवक्ता समाज को एक साझा मंच पर जोड़ने के साथ-साथ विधि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक परिषद ने सभी अतिथियों, प्रतिभागी अधिवक्ताओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त
- दतिया। हड़ा पहाड़ की मोड पर हुआ एक्सीडेंट कार जा गिरी झाड़ियों में।1
- नरवर के नरैउआ मैं गिरा पैरासूट देखने को लगी भीड़ सूचना मिलने पर तुरंत पहुंची पुलिस1
- छात्र को अचानक लगी गोली, गोली चलाई या हवाई फायर से लगी कुछ पता नहीं पुलिस जांच में जुटी। #gwaliornews1
- प्रेस नोट – थाना सीपरी बाजार, झाँसी दिनांक 27.12.2025 झाँसी पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों व अवैध जुआ के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्यवाही, थाना सीपरी बाजार पुलिस टीम “होटल द क्राउन” के अन्दर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 17 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से मालफड़ 6,88,500/-रू0 व जामातलाशी 22,720/- रूपये(कुल 7,11,220/- रु0) व 18 मोबाइल फोन बरामद, श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, श्री आलोक सिंह व श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी श्री आकाश कुलहरि के कुशल मार्गदर्शन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में जनपद झाँसी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध झाँसी पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज दिनाँक 27.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर “होटल द क्राउन” के कमरा नम्बर-103 के अन्दर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 17 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया व कब्जे से मालफड़ 6,88,500/-रू0, जामातलाशी 22,720/- रूपये (कुल 7,11,220/- रु0),18 मोबाइल फोन, 07 तास गड्डी बरामद किए गए। घटना का संक्षिप्त विवरण- आज दिनाँक 27.12.2025 को जरिये मुखबिर खास द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार को सूचना प्राप्त हुई कि “होटल द क्राउन” के अन्दर कमरा नं0-103 में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना पर “होटल द क्राउन” की तलाशी लिए जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी महोदय से अनुमति प्राप्त कर उ0नि0 श्री चन्दन सरोज के नेतृत्व में ठीम गठित कर “होटल द क्राउन” के कमरा नं0-103 में दविश दी गयी तो कमरे के अन्दर 17 व्यक्ति तास के पत्तो से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पाये गये। जिनको पुलिस बल की मदद से नियमानुसार हिरासत में लेते हुये जुआ खेल रहे स्थान (मालफड़) से 6,88,500/- रू0, जामातलाशी से 22,720/- रू0(कुल- 7,11,220/- रु0) व 18 मोबाइल फोन, 07 तास की गड्डी को बरामद किया गया । पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि “होटल द क्राउन” का मालिक अजय यादव अपने होटल में बाहरी जुआरियों को कमरा देता है व उनको पैसा देकर जुआ खिलवाता है। सभी 17 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी मा० सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया। गिरफ्तार 17 अभियुक्तगण व बरामदगी के सम्बन्ध में तथा 01 वांछित अभियुक्त अजय यादव पुत्र लाल सिंह यादव के विरुद्ध थाना सीपरी बाजार पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। गिरफ्तारी का दिनाँक समय एवं स्थानः - दिनांक 27.12.2025 को समय करीब 18.50 बजे, “होटल दा क्राउन” शिवपुरी रोड़, थाना- सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी। बरामदगी का विवरणः- मालफड़ 6,88,500/- रू0 व जामातलाशी 22,720/- रू0 (कुल 7,11,220/- रु0),व 18 मोबाइल फोन, 07 तास की गड्डी । अभियुक्तगण का विवरण - 1. विजय यादव पुत्र लाल सिंह यादव उम्र करीब 31 वर्ष, निवासी- 1165 नई बस्ती, थाना- कोतवाली,जनपद- झाँसी 2. सचिन शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी- बडोनकला, थाना- गोराघांट, जिला- दतिया(म0प्र0) 3. शेर सिंह पुत्र स्व० रोशन सिंह उम्र करीब 44 वर्ष, निवासी- महेबा, थाना- सोनागिर, जिला- दतिया (म0प्र0) 4. जबर यादव पुत्र श्री रामकुमार यादव उम्र करीब 38 वर्ष, निवासी- मारूती नगर कालोनी, थाना- कोतवाली, जिला- दतिया(म0प्र0) 5. धीरेन्द्र शर्मा पुत्र रामवीर शर्मा उम्र करीब 32 वर्ष, निवासी- चू नगर फाटक, म0न0-78, थाना- कोतवाली, जिला- दतिया(म0प्र0) 6. पवन चौरसिया पुत्र श्रीनिवास चौरसिया उम्र करीब 35 वर्ष, निवासी बुन्देला कालोनी थाना कोतवाली दतिया (म0प्र0) 7. संतोष कुशवाहा पुत्र रामसेवक कुशवाहा उम्र करीब 34 वर्ष,निवासी- मोहल्ला पठाईपुरा, उन्नाव रोड़, थाना- सि०ला०, जिला- दतिया(म0प्र0) 8. पवन यादव पुत्र कल्याण यादव उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी- हाउसिंग बोर्ड, थाना- कोतवाली, जिला- दतिया(म0प्र0) 9. हरदेश यादव पुत्र कप्तान सिंह यादव उम्र 22 वर्ष, निवासी- मंमजू कालोनी, उन्नाव रोड़, थाना- कोतवाली जिला- दतिया(म0प्र0) 10. अरून यादव पुत्र कमलेश यादव उम्र करीब 32 वर्ष, निवासी- बालाजी नगर, थाना- सि०ला०,जिला दतिया(म0प्र0) 11. अंकित शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा उम्र करीब 24 वर्ष, निवासी- बडोनकला, थाना- गोराघांट, जिला- दतिया(म0प्र0) 12. राजेन्द्र पाल पुत्र सुन्दर पाल उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी- होलीपुरा रिंगरोड़, थाना- कोतवाली, जिला- दतिया (म0प्र0) 13. हरिदास सोनी पुत्र बाबूराम सोनी उम्र करीब 49 वर्ष, निवासी- तहसील के पीछे, अकबरपुर, थाना- भाण्डेर, जिला- दतिया(म0प्र0) 14. सौरभ यादव पुत्र भगत सिंह यादव उम्र करीब 32 वर्ष, निवासी- बालाजी रोड बूढा, थाना- सीपरी बाजार,जनपद- झाँसी 15. शैलेन्द्र यादव पुत्र मैथली शरण यादव उम्र करीब 38 वर्ष, निवासी- ग्राम पिसनारी, थाना- सि०ला०, जिला- दतिया (म0प्र0) 16. सुरेन्द्र यादव पुत्र पर्वत यादव उम्र करीब 35 वर्ष, निवासी- लक्ष्मनपुरा, थाना- इन्दरगढ़, जिला- दतिया(म0प्र0) 17. जफर पुत्र अब्दुल रेहमान उम्र करीब 35 वर्ष, निवासी- लाजपत नगर, कस्बा व थाना- कोच, जनपद- जालौन 18. वांछित अभियुक्त अजय यादव पुत्र लाल सिंह यादव, निवासी- 1165 नई बस्ती, थाना- कोतवाली,जनपद- झाँसी गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः- 1. प्र०नि० विनोद कुमार मिश्र, थाना- सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी 2. उ0नि0 श्री निखिल कुमार चौकी प्रभारी मसीहागंज थाना- सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी। 3. उ0नि0 श्री चन्दन सरोज चौकी प्रभारी लहरगिर्द थाना- सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी। 4. उ0नि0 श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी ग्वालियर रोड, थाना- सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी 5. उ0नि0 श्री अनुराग शर्मा, थाना- सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी। 6. उ0नि0 श्री सचिन मिश्रा, थाना- सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी। 7. हे0का0 108 अवधेश कुमार, थाना- सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी 8. का0 868 पंकज चाहर, थाना- सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी। 9. का0 105 मुकेश कुमार, थाना- सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी। 10. का0 1178 रामचरन, थाना- सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी। 11. का0 817 अनिल कुमार, थाना- सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी। 12. का0 896 पुष्पेन्द्र कुमार, थाना- सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी।3
- *👉25 फीट रोड पर सिंगल प्लाट का रेट 700/- sf* *👉30 फीट रोड पर सिंगल रोड प्लॉट रेट 750/-Sf* *👉30 फीट रोड पर डबल रोड का प्लाट का रेट ₹800/-sf* *👉25 फीट रोड पर flexi ऑफर 2 प्लॉट पर 1 प्लॉट फ्री (वाला ऑफर का प्लॉट रेट ₹900/-sf*) *साइड विजिट के लिए कॉल करें* 70808804111
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- थाना कोतवाली पलिस ने महज 06 घंटे में किया अंधे कत्ल का पर्दाफास। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक 315 बोर का कट्टा किया बरामद।1
- भितरवार ब्रेकिंग मंडी में किसानों के साथ धोखाधड़ी व्यापारी कर रहे गड़बडी.1
- क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती के मौके पर गड़कुंढार में एक विशाल उत्सव में पहुंचेंगे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर #NewsImpact #GwaliorNews #GwaliorBreaking #GwaliorUpdates @highlight News Impact बढ़ते ग्वालियर की बढ़ती आवाज.. अभी Follow करें1