*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाएगी। छत्तीसगढ़ सहित देश भर में सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा* - *जगन्नाथ पाणिग्रही* *पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले के सभी कार्यकर्ता बुथ स्तर तक जाकर करेंगे सेवा कार्य*- *अंबेश जांगड़े* जिला भाजपा अध्यक्ष अंबेश जांगड़े ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो भी कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सौंपे गए है उसका शत प्रतिशत पालन किया जाएगा और हमारे जिले के सभी कार्यकर्त्ता पखवाड़ा भर नीचे बुथ तक जमीनी स्तर पर जाकर सेवा का काम करेंगे और इसके लिए इस अभियान के जिला संयोजक सहसंयोजक मंडल की टोली सभी मंडल के प्रभारी सहप्रभारी बनाए गए है जो अपने अपने प्रभार मंडल जाकर इस अभियान को सफल बनाएंगे *सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सरकार की योजना को पहुंचाना है*- *जगन्नाथ* पखवाड़े भर चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और गरीब वर्ग तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने जैसे कार्यक्रम को शामिल किया जाएगा सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है उक्त बाते जांजगीर भाजपा कार्यालय पहुंचे मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्रही ने कही आगे उन्होंने कहा कि यह अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करेगा। कार्यकर्ताओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ने और जनता तक सीधा पहुंचने का यह एक बड़ा अवसर होगा। हमारे जिले और मंडलों में इस अभियान को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कार्यशाला प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर मे आयोजित विगत दिनो हुई थी जहा प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागण सहित इस कार्यक्रम के जिला संयोजक सहसंयोजक भी शामिल हुए थे *पंडित दीनदयाल उपाध्याय – सादा जीवन, उच्च विचार और दृढ़ संकल्प व्यक्तित्व के धनी*- *जगन्नाथ* भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्रही ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके बारे मे बात करना सूरज को दीपक दिखाने के समान है पंडित दीनदयाल उपाध्याय सादा जीवन, उच्च विचार और दृढ़ संकल्प व्यक्तित्व के धनी थे। वे एक मेधावी छात्र, संगठक लेखक, पत्रकार, विचारक, राष्ट्रवादी और एक उत्कृष्ट मानवतावादी थे उन्हे एकात्म मानववाद के प्रणेता के रुप मे जाना जाता है आज उनके सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन में सबसे कमजोर और सबसे गरीब व्यक्ति की चिन्ता सदैव कचोटती थी। गरीबों व माँ भारती की सेवा करने के भाव को लेकर जबरदस्त उत्साह, जज्बे, जुनून और दृढ़ विश्वास के साथ, वे 1937 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हुए इसके बाद जनसंघ के महामंत्री के रूप में राजनीति में कदम रखा और बाद मे जनसंघ के अध्यक्ष बने। उन्होने 1951 से 1967 तक इस जिम्मेवारी का बखुबी निर्वहन किया। यह देश में कांग्रेस का राजनीतिक विकल्प था उन्होंने स्वदेशी अपनाने के विषय पर भी विस्तार से अपनी बात रखी *सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए सभी कार्यक्रमो को नीचे तक जरूर ले जाए*- *ऋतु चौरसिया* *भाजपा प्रदेश मंत्री ऋतु चौरसिया* ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो कार्यक्रम निर्धारित किए गए है उसको हमे मंडल स्तर व बूथ स्तर तक ले जाकर इस अभियान को सफल बनाना है *भाजपा की यात्रा अत्यंत संघर्षपूर्ण रही*- *नारायण चंदेल*- भाजपा की यात्रा व इतिहास वर्णन करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप मे कहा कि हमारा इतिहास लगभग 100 वर्ष पुराना है हमने राष्ट्र निर्माण व भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए मां भारती के परम वैभव को शिखर तक पहुंचाने के लिए हमने 1925 मे डा केशव बलिराम हेडगेवार के नेतृत्व मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गठन नागपुर मुख्यालय मे भगवा ध्वज को अपना गुरु मानकर किया उसके पश्चात लगातार हम अपनी विचारधारा से पुरे देश मे लोगो को अपने साथ जोड़ते गए फिर हमने राजनीति मे जाने का मन बनाया और 21अकटुबर 1951 को हमने भारतीय जनसंघ का निर्माण किया जिसके प्रथम अध्यक्ष डाक्टर श्यामप्रसाद मुखर्जी बने हमने लगातार देश के आम चुनाव मे भाग लिया और फिर धीरे धीरे हमारा संगठन मजबूत होता चला गया हमने आपातकाल मे बहुत बूरा दौर देखा जब अकारण हमारे पार्टी के अनेकोनेक लोगो को जेल मे बंद कर दिया गया उन्हे वहा अनेक यातनाए दी गई फिर अलग अलग राजनीतिक संगठनो ने मिलकर जनता पार्टी का गठन किया और मोरारजी देसाई जी के नेतृत्व मे पुरे देश मे जनता पार्टी की सरकार बनी अटल जी अडवानी जी मंत्री बने फिर वैचारिक रुप से अलग होकर हमने 6 अप्रैल 1980 मुम्बई के समता नगर मे हमने अटल जी के नेतृत्व मे भारतीय जनती पार्टी का गठन किया और काफी संघर्ष के बाद अटल जी देश के प्रधानमंत्री बने जो 2004 तक रहे और आज देश का सफल संचालन यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफलतापूर्वक कर रहे है जिनके नेतृत्व मे जन-कल्याण योजनाए एवं सफल नीति से भारत विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के साथ विकसित भारत की ओर तेजी आगे बढ़ रहा है *भारत को आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने मे देश के प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना होगा*- *गिरधर गुप्ता* हमारा देश विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा तभी कर सकता है जब देश का प्रत्येक नागरिक अपना शत प्रतिशत योगदान दे उक्त बाते कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता ने कही आगे उन्होंने कहा कि हम सब भारत को विकसित राष्ट्र बनते देखना चाहते हैं, लेकिन यह सपना तभी साकार होगा जब हम अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएं। अपने घर, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ रखें। कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें। ये छोटे-छोटे कदम मिलकर अपने शहर छत्तीसगढ़ और भारत के विकास की दिशा में एक बड़ा योगदान बन सकते हैं। आइए, हम "स्वच्छता, सद्भाव और सेवा" को जीवन का मंत्र बनाएं, अपने कर्म से देश को आगे बढ़ाएं उन्होंने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एक ताकतवर भारत और विकसित भारत हमारा लक्ष्य है। विकसित भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प हमारे लिए मंत्र बन गया है, लेकिन भारत विकसित कब बनेगा...? भारत विकसित तब बनेगा, जब हमारा हर एक गांव विकसित बनेगा, मतलब ऐसा भारत जहां सड़क, बिजली, पानी का जाल बिछा हो, खेती उन्नत हो, हर एक परिवार रोजगार से जुड़ा हो, कोई भी इस धरती पर भूखा ना सोए, इलाज की बेहतर सुविधाएं हो। अपना हर क्षेत्र विकसित हो कार्यशाला का संचालन नंद चौधरी ने व आभार आशुतोष गोस्वामी ने किया कार्यशाला मे पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल संगठन सहप्रभारी अशोक चावलानी नंदनी रजवाड़े अमर सूलतानिया संतोष लहरे सत्यलता मिरी रेखा गढ़वाल धनंजय सिंह पंकज अग्रवाल समीर शुक्ला लक्ष्मी देवांगन रमेश मोदी नुरेश्वरी श्रीवास दूर्गा रजक ह्रदय यादव शिव अंगत बिंझवार पुष्पेंद्र सिंह प्रदीप शराफ हितेश यादव ध्वजाराम साहु संतोष थवाईत समर्थ सिंह यशवंत साहू लोकेश शुक्ला पवन यादव प्रमोद कौशिक ओमप्रकाश श्रीवास शिवेंद्र सिंह विश्वनाथ प्रताप यादव पवन यादव मोहन यादव राजकुमार साहु मुकेश जायसवाल आकाश सिंह दिनेश राठौर अनिल शर्मा रितेश अग्रवाल पलाश चंदेल गोलु दुबे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाएगी। छत्तीसगढ़ सहित देश भर में सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा* - *जगन्नाथ पाणिग्रही* *पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले के सभी कार्यकर्ता बुथ स्तर तक जाकर करेंगे सेवा कार्य*- *अंबेश जांगड़े* जिला भाजपा अध्यक्ष अंबेश जांगड़े ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो भी कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सौंपे गए है उसका शत प्रतिशत पालन किया जाएगा और हमारे जिले के सभी कार्यकर्त्ता पखवाड़ा भर नीचे बुथ तक जमीनी स्तर पर जाकर सेवा का काम करेंगे और इसके लिए इस अभियान के जिला संयोजक सहसंयोजक मंडल की टोली सभी मंडल के प्रभारी सहप्रभारी बनाए गए है जो अपने अपने प्रभार मंडल जाकर इस अभियान को सफल बनाएंगे *सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सरकार की योजना को पहुंचाना है*- *जगन्नाथ* पखवाड़े भर चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और गरीब वर्ग तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने जैसे कार्यक्रम को शामिल किया जाएगा सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है उक्त बाते जांजगीर भाजपा कार्यालय पहुंचे मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्रही ने कही आगे उन्होंने कहा कि यह अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करेगा। कार्यकर्ताओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ने और जनता तक सीधा पहुंचने का यह एक बड़ा अवसर होगा। हमारे जिले और मंडलों में इस अभियान को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कार्यशाला प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर मे आयोजित विगत दिनो हुई थी जहा प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागण सहित इस कार्यक्रम के जिला संयोजक सहसंयोजक भी शामिल हुए थे *पंडित दीनदयाल उपाध्याय – सादा जीवन, उच्च विचार और दृढ़ संकल्प व्यक्तित्व के धनी*- *जगन्नाथ* भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्रही ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके बारे मे बात करना सूरज को दीपक दिखाने के समान है पंडित दीनदयाल उपाध्याय सादा जीवन, उच्च विचार और दृढ़ संकल्प व्यक्तित्व के धनी थे। वे एक मेधावी छात्र, संगठक लेखक, पत्रकार, विचारक, राष्ट्रवादी और एक उत्कृष्ट मानवतावादी थे उन्हे एकात्म मानववाद के प्रणेता के रुप मे जाना जाता है आज उनके सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन में सबसे कमजोर और सबसे गरीब व्यक्ति की चिन्ता सदैव कचोटती थी। गरीबों व माँ भारती की सेवा करने के भाव को लेकर जबरदस्त उत्साह, जज्बे, जुनून और दृढ़ विश्वास के साथ, वे 1937 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हुए इसके बाद जनसंघ के महामंत्री के रूप में राजनीति में कदम रखा और बाद मे जनसंघ के अध्यक्ष बने। उन्होने 1951 से 1967 तक इस जिम्मेवारी का बखुबी निर्वहन किया। यह देश में कांग्रेस का राजनीतिक विकल्प था उन्होंने स्वदेशी अपनाने के विषय पर भी विस्तार से अपनी बात रखी *सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए सभी कार्यक्रमो को नीचे तक जरूर ले जाए*- *ऋतु चौरसिया* *भाजपा प्रदेश मंत्री ऋतु चौरसिया* ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो कार्यक्रम निर्धारित किए गए है उसको हमे मंडल स्तर व बूथ स्तर तक ले जाकर इस अभियान को सफल बनाना है *भाजपा की यात्रा अत्यंत संघर्षपूर्ण रही*- *नारायण चंदेल*- भाजपा की यात्रा व इतिहास वर्णन करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप मे कहा कि हमारा इतिहास लगभग 100 वर्ष पुराना है हमने राष्ट्र निर्माण व भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए मां भारती के परम वैभव को शिखर तक पहुंचाने के लिए हमने 1925 मे डा केशव बलिराम हेडगेवार के नेतृत्व मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गठन नागपुर मुख्यालय मे भगवा ध्वज को अपना गुरु मानकर किया उसके पश्चात लगातार हम अपनी विचारधारा से पुरे देश मे लोगो को अपने साथ जोड़ते गए फिर हमने राजनीति मे जाने का मन बनाया और 21अकटुबर 1951 को हमने भारतीय जनसंघ का निर्माण किया जिसके प्रथम अध्यक्ष डाक्टर श्यामप्रसाद मुखर्जी बने हमने लगातार देश के आम चुनाव मे भाग लिया और फिर धीरे धीरे हमारा संगठन मजबूत होता चला गया हमने आपातकाल मे बहुत बूरा दौर देखा जब अकारण हमारे पार्टी के अनेकोनेक लोगो को जेल मे बंद कर दिया गया उन्हे वहा अनेक यातनाए दी गई फिर अलग अलग राजनीतिक संगठनो ने मिलकर जनता पार्टी का गठन किया और मोरारजी देसाई जी के नेतृत्व मे पुरे देश मे जनता पार्टी की सरकार बनी अटल जी अडवानी जी मंत्री बने फिर वैचारिक रुप से अलग होकर हमने 6 अप्रैल 1980 मुम्बई के समता नगर मे हमने अटल जी के नेतृत्व मे भारतीय जनती पार्टी का गठन किया और काफी संघर्ष के बाद अटल जी देश के प्रधानमंत्री बने जो 2004 तक रहे और आज देश का सफल संचालन यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफलतापूर्वक कर रहे है जिनके नेतृत्व मे जन-कल्याण योजनाए एवं सफल नीति से भारत विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के साथ विकसित भारत की ओर तेजी आगे बढ़ रहा है *भारत को आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने मे देश के प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना होगा*- *गिरधर गुप्ता* हमारा देश विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा तभी कर सकता है जब देश का प्रत्येक नागरिक अपना शत प्रतिशत योगदान दे उक्त बाते कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता ने कही आगे उन्होंने कहा कि हम सब भारत को विकसित राष्ट्र बनते देखना चाहते हैं, लेकिन यह सपना तभी साकार होगा जब हम अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएं। अपने घर, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ रखें। कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें। ये छोटे-छोटे कदम मिलकर अपने शहर छत्तीसगढ़ और भारत के विकास की दिशा में एक बड़ा योगदान बन सकते हैं। आइए, हम "स्वच्छता, सद्भाव और सेवा" को जीवन का मंत्र बनाएं, अपने कर्म से देश को आगे बढ़ाएं उन्होंने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एक ताकतवर भारत और विकसित भारत हमारा लक्ष्य है। विकसित भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प हमारे लिए मंत्र बन गया है, लेकिन भारत विकसित कब बनेगा...? भारत विकसित तब बनेगा, जब हमारा हर एक गांव विकसित बनेगा, मतलब ऐसा भारत जहां सड़क, बिजली, पानी का जाल बिछा हो, खेती उन्नत हो, हर एक परिवार रोजगार से जुड़ा हो, कोई भी इस धरती पर भूखा ना सोए, इलाज की बेहतर सुविधाएं हो। अपना हर क्षेत्र विकसित हो कार्यशाला का संचालन नंद चौधरी ने व आभार आशुतोष गोस्वामी ने किया कार्यशाला मे पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल संगठन सहप्रभारी अशोक चावलानी नंदनी रजवाड़े अमर सूलतानिया संतोष लहरे सत्यलता मिरी रेखा गढ़वाल धनंजय सिंह पंकज अग्रवाल समीर शुक्ला लक्ष्मी देवांगन रमेश मोदी नुरेश्वरी श्रीवास दूर्गा रजक ह्रदय यादव शिव अंगत बिंझवार पुष्पेंद्र सिंह प्रदीप शराफ हितेश यादव ध्वजाराम साहु संतोष थवाईत समर्थ सिंह यशवंत साहू लोकेश शुक्ला पवन यादव प्रमोद कौशिक ओमप्रकाश श्रीवास शिवेंद्र सिंह विश्वनाथ प्रताप यादव पवन यादव मोहन यादव राजकुमार साहु मुकेश जायसवाल आकाश सिंह दिनेश राठौर अनिल शर्मा रितेश अग्रवाल पलाश चंदेल गोलु दुबे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे
- भगवती मानव कल्याण संगठन1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- श्री सीमेंट कंपनी प्रबंधन कर रहे हैं मजदूरों पर शोषण | आज बलौदा बाजार जिला के श्री सीमेंट प्लांट में जो एक सप्ताह से सात सुत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन मे 1300 कर्मचारी गेट बाहर शांती पूर्ण बैठे हुए थे लेकिन आज सभी मजदूरों ने अपने अपने बीबी बच्चे को लेकर आये हुए थे जिससे कंपनी प्रबंधन पर दबाव बनाने की कोशिश किया गया फिर भी कंपनी प्रबंधन मजदूरों के हक अधिकार को देने से ईनकार कर रहे थे और उसके बाद एंटक युनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप वर्मा कंपनी प्रबंधन से घंटो से मीटिंग मे बैठकर चर्चा विमर्श किया गया तो कंपनी प्रबंधन ने बोला कि जो मजदूरों पर F I R दर्ज हैं उसे वापस लिया गया और मजदूरों पर चार्ज शीट वापश लिया, और कारण बताओ,युनिरन के सदस्य पर सेवा समाप्ति के आदेश को भी वापसी लिया गया |1
- *पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने जल जीवन मिशन योजना में हुए भ्रष्टाचार का लगाया आरोप* *कहा - जल जीवन मिशन में हो रहा भारी भ्रष्टाचार, करोड़ो राशि भुगतान के बावजूद कार्य अपूर्ण,ब्लैकलिस्ट के बाद भी पेमेंट किया जा रहा* पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालिन सत्र के तीसरे दिन सदन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। जिस पर श्री कौशिक ने अपने प्रश्नों से उपमुख्यमंत्री अरुण साव को घेरा । श्री कौशिक ने जल जीवन मिशन को लेकर सवाल उठाते हुए बताया कि विधानसभा बिल्हा अंतर्गत पथरिया और बिल्हा ब्लॉक में 211 कार्य लक्षित हैं, जिनमें से 91 पूर्ण हो चुके हैं जबकि 119 अब भी अपूर्ण हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि इन्हें कब तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने भुगतान प्रक्रिया को लेकर भी जानकारी मांगी इसके साथ ही बिना काम पूरा हुए भुगतान किए जाने का आरोप लगाया। श्री कौशिक ने कहा कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर करोड़ों अरबों का काम लिया गया है। श्री कौशिक ने बताया है कि बिल्हा ब्लॉक अंतर्गत 49 गाँवों मे से 46 गाँवों का कार्य अपूर्ण है एवं पथरिया ब्लॉक अंतर्गत 70 गांव में. से 65 गाँवों में कार्य अपूर्ण है और 100% राशि का भुगतान कर दिया गया है। जिसकी राशि लगभग 11,315 लाख रुपये का भुगतान बताया गया है। श्री कौशिक ने अपने प्रश्नों में यह भी कहा कि दिसंबर 2024 में जल्द जीवन मिशन को लेकर प्रश्न लगाया गया था जिस पर सात फर्म दोषी पाए गये थे लेकिन केवल 1 ही फर्म विजय सालुंखे के विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज किया गया है। वहीं, अन्य छह फर्मों के विरोध में अनुबंध समाप्त हो गए हैं शेष फर्मो कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। श्री कौशिक ने कहा कि ये करोड़ो रु के घोटाले का मामला है ब्लैकलिस्ट के बाद भी पेमेंट किया जा रहा है। इस मामले पर श्री कौशिक ने माननीय हाईकोट के द्वारा जारी आदेश को उपमुख्यमंत्री अरुण साव को अवगत कराते हुए ईडी के स्तर पर जाँच कराने की मांग की है। जिस पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव ने जवाब में बताया कि अपूर्ण कार्य कब तक पूरा होगा, इसका निश्चित समय-सीमा बताना संभव नहीं है। उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए कार्यवाही करने की बात कही और कहा कि फर्जी प्रमाण पत्र से काम पाने के बाबत में जांच समिति का गठन किया गया. जांच समिति जो भी निर्णय लेगी उसके अनुसार काम किया जाएगा। यदि एफआईआर करने को कहा जाएगा तो वो भी किया जाएगा जल जीवन मिशन में कोई भी लापरवाही करेगा तो उसे कठोरतम सजा दी जाएगी."। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि माननीय मंत्री जी द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया है. कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर अधिकारियों ने ठेकेदारों को जानबूझकर काम दिया गया, उनके खिलाफ एफआईआर होगा। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक हाई जिसका छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारी मात्र में भ्रष्टाचार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से चलता आ रहा है जो थम नहीं रहा है अधिकारियों और ठेकेदारों के मिलीभगत के चलते यह योजना दुर्दशा में पहुंच गयी है। लेकिन इस मामले पर न कोई उचित कार्यवाही हो रहा है न योजना पूर्ण हो रही है जिससे आर्थित नुकसान हो रहा है यह विषय जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है। माननीय उपमुख्यमंत्री द्वारा जांच की बात कही गयी है जल्द से जल्द इस घोटाले पर जांच होगी और जिम्मेदार पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगा।1
- मुंगेली, 150 परिवार मौत के मुहाने पर, डर डर के जी रहे जिंदगी1
- धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की क्षमता को बढ़ाने को लेकर एवं व्यवस्था दुरुस्त कराने हेतु खाघ मंत्री दयालदास बघेल जी से की चर्चा ,, छत्तीसगढ़ में किसानों के धान की खरीदी 15 नवंबर से प्रारंभ हो गई है और यह 31 जनवरी तक चलेगी , जिसका समर्थन मूल्य 3,100 रुपए प्रति क्विंटल के दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से खरीद रही है इस बीच किसान अपनी पैदावार ,धान खरीदी केंद्रों में विक्रय हेतु ला रहे हैं, लेकिन प्रतिदिन धान खरीदी की क्षमता धान खरीदी केंद्रों में तय होने के कारण क्षेत्र के किसान अपनी पैदावार नहीं बेच पा रहे हैं, जितनी खरीदी की क्षमता धान खरीदी केंद्रों में निर्धारित की गई है,उससे उनको भरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,, जिस कारण किसान धान खरीदी केंद्रों में निर्धारित लिमिट को दुगुना करने की मांग कर रहे हैं,ताकि तय सीमा के अंदर किसान आसानी से धान तय सीमा के अंदर आसानी से बेच सकें, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने इस समस्या को देखते हुए,किसानों को राहत देने के लिए प्रतिदिन धान खरीदी की लिमिट को बढ़ाने के लिए संबंधित विभाग के मंत्री जी से चर्चा कर उनसे अनुरोध किया है कि, यदि प्रति दिन जो धान खरीदी केंद्रों में धान क्रय करने की क्षमता निर्धारित किया गया है उसको यदि बढ़ा कर दुगुना कर दे तो क्षेत्र के किसान आसानी से अपनी पैदावार को बेच सकेंगे ,, और उनकी तकलीफ में कमी आएगी,, साथ ही धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था एवं कमियों को दुरुस्त करने हेतु सेकेट्री से भी विधायक जी ने मुलाकात कर अपनी बात रखी और उसे दुरुस्त करने के लिए कहा ,अधिकारियों द्वारा जब कहा गया कि व्यवस्था सुनियोजित तरीके से चल रही है तब सीतापुर विधायक जी ने कड़े शब्दों में कहा कि ग्राउंड स्तर पर जाकर निरीक्षण करने से कई खामियां नजर आएंगी,, इसलिए वहां जाकर व्यवस्थाओं के स्थिति के बारे में जानकारी लेने की व्यवस्था करे,, और कमियों को तत्काल दूर करने के लिए कार्य करे, ताकि धान विक्रय हेतु पहुंचे वाले किसान भाइयों को किसी भी तरह की कोई परेशानी या समस्या ना हो,, उनकी समस्या का समाधान करना , उनकी परेशानी दूर करना हम सब की जिम्मेदारी है,,1
- डोड़कीभाठा बिल्हा मे डी जे संचालक की मोहल्ले की लड़की की मदद करने की बात पर आरोपी पिता पुत्र ने कर दी पिटाई बिल्हा थाना मे मामला दर्ज मंगलवार की रात 10 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी - डेविड जांगडे पिता राजकुमार उम्र 24 वर्ष साकिन डोडकीभाठा वार्ड नं 11 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ने मंगलवार की साम 5 बजे के करीब थाना बिल्हा मे उपस्थिय हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं की मै डोडकीभाठा वार्ड क्रमांक 11 मे रहता हूं डीजे चलाने का काम करता हूं दिनांक 14.12.2025 के शाम को मोहल्ला के शीखा शर्मा ने मुझे अपनी कुछ समस्या को बताने बुलाई थी तो मैने रात्रि करीबन 08.30 बजे उसके घर गया था शीखा शर्मा अपने मम्मी के साथ थी हम लोग बात चीत कर रहे थे कि अचानक रात्रि करीबन 09.00 बजे उसके घर मे किसी ने पत्थर फेंका दरवाजा को लात से मार रहा था मैने बाहर निकला तो देखा मोहल्ला के सूरज शर्मा व उसका पिता अशोक शर्मा खडे़ थे सूरज शर्मा ने मुझे देख कर तू शीखा शर्मा का क्यो मदद कर रहे हो मैने बोला भाई वह अपने समस्या बताने बुलाई थी तब मै आया हूं बोलने से सूरज शर्मा व उसके पिता अशोक शर्मा दोनो ने मुझे मादरचोद तू क्या मदद करेगा अश्लील गाली गलौच देकर मेरे कालर को सूरज शर्मा पकड़ लिया और दोनो हाथ मुक्का से मारपीट किया है मेरा मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 04 केपी 0283 को जो शीखा शर्मा के घर के बाहर खड़ी थी उसे डण्डा पत्थर ईंटा से तोड़ फोड़ कर करीबन 20000 रूपये का नुक्सान किये है मारपीट से मेरा पीठ,पेट, दाहिने हाथ के कोहनी मे अंधरूनी चोट लगकर दर्द हो रहा है घटना को शीखा शर्मा,कृष्णा बांधे, शीखा शर्मा के मां देखे सुने है सूरज शर्मा आज दिनांक 16.12.2025 के सूबह 11.30 बजे रेल्वे फाटक के पास आकर मुझे मारने के लिये दौड़ाया तब मै आज थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूं कार्यवाही किया जाय प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा 351(2),324(4),3(5)भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और मामले की विवेचना जारी हैं1