MLA एजुकेशन कोर सीतापुर में किया मलखम का उद्घाटन ,और समान समारोह में हुए शामिल,सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो,,, आज सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में संचालित MLA एजुकेशन कोर में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मलखम खेल के लिए खेल मैदान का उद्घाटन किया, यहां दो मलखम मैदान बनाया गया है, जहां इस खेल में रुचि रखने वाले लोग प्रेक्टिस कर सकते है, यह खेल मैदान सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का पहला खेल मैदान है,, इसके उपरांत सीतापुर विधायक MLA एजुकेशन कोर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सी आई एस एफ में चयनित देवगढ़ निवासी सतेंद्र पैकरा के सम्मान समारोह में शामिल हुए,, और सतेंद्र पैकरा को इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए कहा,, कि आज यह पहला मौका है जब हमारे संस्था के किसी छात्र ने यहां तैयारी कर अपने सपनों को पूरा किया है,, आगे उन्होंने कहा कि यह अब निरंतर रिजल्ट देता रहेगा,, हमारे यहां से नगर सैनिक की तैयारी करने वाले तकरीबन 100 बच्चों ने फिजिकल पास किया है,, यह संस्था हमारे विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण काम कर रहा है,, बच्चों को दिल्ली की तर्ज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है,, यहां अनुभवी शिक्षक उनको प्रशिक्षण दे रहे हैं,,,, यह संस्था बिना किसी शुल्क के सारी सुविधाओं के साथ बच्चों को प्रशिक्षित कर रहा है,, जो लोग प्रतिभावान हैं, परंतु किसी मजबूरी ,पैसे की कमी, या बाहर जाकर तैयारी नहीं कर सकते उनके लिए यह संस्था खोला गया है,, यहां पर वह अच्छे तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं,,, बाइट रामकुमार टोप्पो,विधायक सीतापुर
MLA एजुकेशन कोर सीतापुर में किया मलखम का उद्घाटन ,और समान समारोह में हुए शामिल,सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो,,, आज सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में संचालित MLA एजुकेशन कोर में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मलखम खेल के लिए खेल मैदान का उद्घाटन किया, यहां दो मलखम मैदान बनाया गया है, जहां इस खेल में रुचि रखने वाले लोग प्रेक्टिस कर सकते है, यह खेल मैदान सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का पहला खेल मैदान है,, इसके उपरांत सीतापुर विधायक MLA एजुकेशन कोर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सी आई एस एफ में चयनित देवगढ़ निवासी सतेंद्र पैकरा के सम्मान समारोह में शामिल हुए,, और सतेंद्र पैकरा को इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए कहा,, कि आज यह पहला मौका है जब हमारे संस्था के किसी छात्र ने यहां तैयारी कर अपने सपनों को पूरा किया है,, आगे उन्होंने कहा कि यह अब निरंतर रिजल्ट देता रहेगा,, हमारे यहां से नगर सैनिक की तैयारी करने वाले तकरीबन 100 बच्चों ने फिजिकल पास किया है,, यह संस्था हमारे विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण काम कर रहा है,, बच्चों को दिल्ली की तर्ज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है,, यहां अनुभवी शिक्षक उनको प्रशिक्षण दे रहे हैं,,,, यह संस्था बिना किसी शुल्क के सारी सुविधाओं के साथ बच्चों को प्रशिक्षित कर रहा है,, जो लोग प्रतिभावान हैं, परंतु किसी मजबूरी ,पैसे की कमी, या बाहर जाकर तैयारी नहीं कर सकते उनके लिए यह संस्था खोला गया है,, यहां पर वह अच्छे तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं,,, बाइट रामकुमार टोप्पो,विधायक सीतापुर
- सरगुजा:-सीतापुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा होली का पर्व,होली के पूर्व होलिका दहन हुआ संपन्न।1
- मैनपाट काली मंदिर1
- गांव:-छोटा दमाली मैनपाट 🔥बरोखी ♥️ लोटापानी || Vlogging video🤞1
- मैनपाट1
- स्काई गार्डन रिसोर्ट मैनपाट1
- मैनपाट कमलेश्वरपुर बस बस स्टैंड1
- मैनपाट में मांझी जनजाति की अनोखी वैवाहिक परंपरा...1
- मैनपाट का नजर1