वार्ड 27 के लिए ऐतिहासिक कल: मंदाकिनी करेंगी 40 विकास कार्यों का उद्घाटन-शिलान्यास, बदलेगी सूरत और सीरत भीलवाड़ा। राजस्थान, शहर के वार्ड संख्या 27 के लिए कल का दिन ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है। बॉलीवुड की चर्चित फिल्म राम तेरी गंगा मैली की अभिनेत्री मंदाकिनी, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर एवं महापौर राकेश पाठक मंगलवार को भीलवाड़ा पहुंचकर वार्ड 27 में होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। वार्ड पार्षद श्यामलाल मल्होत्रा ने बताया कि उनके नेतृत्व में पिछले करीब पांच वर्षों की विकास यात्रा अब एक नए शिखर पर पहुंच रही है। इस अवसर पर लगभग 40 विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा, जो वार्ड की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अरिहंत हॉस्पिटल के पास स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और वार्डवासी शामिल होंगे। पार्षद मल्होत्रा ने कहा कि वार्ड 27 में सड़क, नाली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट सहित आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य किए गए हैं और यह आयोजन उन्हीं विकास कार्यों की एक सशक्त कड़ी है। इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे वार्ड में उत्साह का माहौल है। वार्डवासियों का कहना है कि श्यामलाल मल्होत्रा के नेतृत्व में वार्ड 27 विकास की नई पहचान बनता जा रहा है और आने वाला समय वार्ड के लिए और भी प्रगति लेकर आएगा।
वार्ड 27 के लिए ऐतिहासिक कल: मंदाकिनी करेंगी 40 विकास कार्यों का उद्घाटन-शिलान्यास, बदलेगी सूरत और सीरत भीलवाड़ा। राजस्थान, शहर के वार्ड संख्या 27 के लिए कल का दिन ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है। बॉलीवुड की चर्चित फिल्म राम तेरी गंगा मैली की अभिनेत्री मंदाकिनी, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर एवं महापौर राकेश पाठक मंगलवार को भीलवाड़ा पहुंचकर वार्ड 27 में होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। वार्ड पार्षद श्यामलाल मल्होत्रा ने बताया कि उनके नेतृत्व में पिछले करीब पांच वर्षों की विकास यात्रा अब एक नए शिखर पर पहुंच रही है। इस अवसर पर लगभग 40 विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा, जो वार्ड की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अरिहंत हॉस्पिटल के पास स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और वार्डवासी शामिल होंगे। पार्षद मल्होत्रा ने कहा कि वार्ड 27 में सड़क, नाली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट सहित आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य किए गए हैं और यह आयोजन उन्हीं विकास कार्यों की एक सशक्त कड़ी है। इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे वार्ड में उत्साह का माहौल है। वार्डवासियों का कहना है कि श्यामलाल मल्होत्रा के नेतृत्व में वार्ड 27 विकास की नई पहचान बनता जा रहा है और आने वाला समय वार्ड के लिए और भी प्रगति लेकर आएगा।
- Post by Suresh Kumar1
- गंभीर धाराओं में परिवीक्षा पर बड़ा फैसला | अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ने आदेश रद्द किया | राजस्थान1
- https://youtube.com/shorts/eKSVjJsiAIg?si=MSbxVy7lyyzzvCrF1
- दर्द का सफ़ल ईलाज आयुष हॉस्पिटल चितौड़गढ़, बिना ऑपरेशन पंचकर्म थैरेपी से कमर गर्दन घुटने साईटिका सर्वाइकल सिर दर्द का सफ़ल ईलाज 83020838351
- श्री लक्ष्मीपति भगवान ठाकुर जी महाराज आपकी जय हो जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- चित्तौड़गढ़ निलोद ✍️राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में 2400 वर्गफुट टीन शेड का निर्माण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में आधारभूत सुविधाओं के विकास की दिशा में एक उल्लेखनीय कार्य संपन्न हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बबली अग्रवाल, विद्यालय परिवार एवं श्री विनोद जी यादव के अथक प्रयासों से चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड के CSR प्रमुख डॉ. प्रवीण जी यादव के सहयोग से विद्यालय परिसर में 40×60 फीट (2400 वर्गफुट) का टीन शेड (डॉम) निर्मित कराया गया। यह निर्माण भामाशाह चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड, उदयपुर के अंतर्गत किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के लिए सुरक्षित स्थान मिलेगा। विद्यालय परिवार ने इस सराहनीय योगदान के लिए संस्था एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।1
- केकड़ी वर्तमान विधायक स्लोगन गौतम और राजेश मीणा विवाद में पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा कब बयान आया1
- चारभुजा नाथ दर्शन संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1