लगातार बारिश से साईखेड़ा के लक्ष्मी नारायण मंदिर में पानी भराव, प्रशासन बेपरवाह साईखेड़ा नगर में पिछले दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने नगर प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। मंगलवार को तेज बारिश के चलते नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल, लक्ष्मी नारायण मंदिर के गर्भगृह तक पानी पहुंच गया। यह मंदिर पुलिस थाना साईखेड़ा के सामने स्थित है और नगरवासियों की आस्था का केंद्र माना जाता है।रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश से मंदिर परिसर में जलभराव हो गया और देखते ही देखते पानी गर्भगृह तक पहुंच गया। यह स्थिति न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से चिंताजनक है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करती है।स्थानीय श्रद्धालुओं और नागरिकों का कहना है कि नगर में करोड़ों रुपये की विकास योजनाएं आईं हैं, लेकिन बावजूद इसके मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों और नालियों की सफाई व मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जब नगर के धार्मिक स्थल ही सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधाओं की कल्पना करना कठिन है।प्रशासन और नगर परिषद की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है।
लगातार बारिश से साईखेड़ा के लक्ष्मी नारायण मंदिर में पानी भराव, प्रशासन बेपरवाह साईखेड़ा नगर में पिछले दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने नगर प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। मंगलवार को तेज बारिश के चलते नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल, लक्ष्मी नारायण मंदिर के गर्भगृह तक पानी पहुंच गया। यह मंदिर पुलिस थाना साईखेड़ा के सामने स्थित है और नगरवासियों की आस्था का केंद्र माना जाता है।रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश से मंदिर परिसर में जलभराव हो गया और देखते ही देखते पानी गर्भगृह तक पहुंच गया।
यह स्थिति न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से चिंताजनक है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करती है।स्थानीय श्रद्धालुओं और नागरिकों का कहना है कि नगर में करोड़ों रुपये की विकास योजनाएं आईं हैं, लेकिन बावजूद इसके मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों और नालियों की सफाई व मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जब नगर के धार्मिक स्थल ही सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधाओं की कल्पना करना कठिन है।प्रशासन और नगर परिषद की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है।
- करणी सेना के सदस्य निकले आंदोलन को हरदा,, 21 सूत्री मांगों को लेकर, भाजपा सरकार को चुनौती से मांग रखने की बात बड़ा आंदोलन1
- आगवानी की करो तैयारी पारस चैनल के सबसे चर्चित कार्यक्रम शंकासमाधान के प्रणेता आचार्यश्री विद्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य भगवान महावीर स्वामी जी के बिहार जिनकी जन्मस्थली आने वाले है पुण्य धर्म नगरी गौरझामर भव्य अति भव्य आगवानी की तैयारी जोरो पर1
- 🔴 ID कार्ड गिरते ही भड़का पुलिस अफसर, बीच सड़क युवती को जड़े थप्पड़ — VIDEO वायरल > 📍अहमदाबाद से सामने आया यह मामला एक बार फिर पुलिस के व्यवहार और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। बीच सड़क एक युवती के साथ हुई कथित मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरानी, गुस्से और चिंता का इज़हार कर रहे हैं। > 🔹 क्या है पूरा मामला? पीड़ित युवती की पहचान बंसारी ठक्कर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब युवती सड़क से गुजर रही थी। इसी दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोका और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा। > युवती ने पुलिसकर्मी को अपना लाइसेंस दिखाया। इसके बाद जब बातचीत के दौरान पुलिस अधिकारी का ID कार्ड युवती के हाथ से गलती से गिर गया, तो अधिकारी अचानक भड़क गया। > प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो में आरोप लगाया जा रहा है कि इसी बात पर पुलिसकर्मी ने युवती से ऊंची आवाज़ में बात करना शुरू किया और देखते ही देखते बीच सड़क उसे थप्पड़ मार दिए। > 🔹 चोट, डर और अफरा-तफरी थप्पड़ों के बाद युवती की आंख के ऊपर चोट लगने और खून निकलने की बात सामने आई है। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हालात तनावपूर्ण हो गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घटना के बाद युवती घबराई हुई और डरी-सहमी नजर आती है। > इस पूरी घटना ने सड़क पर मौजूद लोगों को भी स्तब्ध कर दिया। कई लोग यह सवाल करते नजर आए कि क्या एक छोटी-सी गलती पर इस तरह का व्यवहार उचित है। 🔹 FIR कराने पहुंची तो वहां भी परेशानी? पीड़िता का आरोप है कि वह जब इस घटना की शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची, तो वहां भी उसे धमकाया गया और शिकायत दर्ज करने से इनकार किया गया। बताया गया कि युवती देर रात तक थाने में बैठी रही और आखिरकार उसने लिखित शिकायत दी। इस दौरान कथित तौर पर उसे यह भी कहा गया कि उसके खिलाफ क्रॉस कंप्लेंट दर्ज की जा सकती है। > 🔹 वीडियो वायरल, सवाल तेज इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि— > क्या पुलिस को नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार करने का अधिकार है? क्या महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई है? क्या कानून सभी के लिए बराबर है? सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। > 🔹 अहम समय पर सामने आया मामला यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब हाल ही में पुलिस अधिकारियों को नागरिकों से सम्मान, संयम और संवेदनशीलता के साथ पेश आने की सख्त हिदायतें दी गई थीं। खास तौर पर महिलाओं, बुजुर्गों और आम नागरिकों के साथ व्यवहार को लेकर पुलिस विभाग को बार-बार निर्देश दिए जाते रहे हैं। ऐसे में यह घटना इन निर्देशों पर भी सवाल खड़े करती है। > 🔹 महिला सुरक्षा पर फिर बहस महिला अधिकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि— > “अगर एक महिला के साथ बीच सड़क पुलिस द्वारा इस तरह का व्यवहार होता है, तो आम नागरिक खुद को कितना सुरक्षित महसूस करेगा?” उनका कहना है कि पुलिस व्यवस्था पर भरोसा तभी मजबूत होगा जब गलत करने वालों पर बिना भेदभाव के कार्रवाई होगी। > 🔹 पुलिस की छवि और जवाबदेही पुलिस को समाज का रक्षक माना जाता है। लेकिन जब इसी व्यवस्था से जुड़े किसी अधिकारी पर इस तरह के आरोप लगते हैं, तो पूरी व्यवस्था की छवि पर असर पड़ता है। विशेषज्ञों का मानना है कि— ऐसी घटनाओं में त्वरित और पारदर्शी जांच जरूरी है दोषी पाए जाने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए पीड़िता को न्याय और सुरक्षा का भरोसा मिलना चाहिए > 🔹 अब आगे क्या? फिलहाल यह मामला जांच का विषय बताया जा रहा है। संबंधित विभाग द्वारा तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। वीडियो और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल मजबूती से खड़ा कर दिया है कि— ❓ क्या खाकी कानून से ऊपर है? ❓ महिलाओं की गरिमा और सम्मान की रक्षा कौन करेगा? ❓ ऐसी घटनाओं पर कब सख्त और उदाहरणात्मक कार्रवाई होगी? --- 📌 संपादकीय नोट यह खबर उपलब्ध जानकारी, वायरल वीडियो और पीड़िता के आरोपों पर आधारित है। मामले की जांच संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम स्थिति स्पष्ट होगी। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- “कुमारी जिला पंचायत में चुनावी तूफान 🌪️ — ‘साहिल लोधी जिंदाबाद’ के नारों से गूंजा पूरा क्षेत्र”1
- *गांजा तस्करी करते दो गिरफ्तार* *ढीमरखेडा पुलिस की कार्रवाई* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (आई पी.एस.) द्वारा जिले में जुआ, सटटा, शराब तथा मादक पदार्थ की तस्करी में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किये गये थे जो निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ संतोष डेडरिया एव एस.डी.ओ.पी. श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ की विक्रय एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में ढीमरखेडा पुलिस टीम द्वारा सफलता प्राप्त की है। प्रथम प्रकरण में ग्राम झिन्नापिपरिया चंढी माता मंदिर के पास एक व्यक्ति मोटर सायकिल होण्डा कंपनी की सीडी 100 सफेद काले रंग की जिसकी पैटोल टंकी पर सफेद प्लास्टिक की बोरी रखे हुये था झिन्नापिपरिया तरफ से आ रहा था जो पुलिस को देखरकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह स्टाफ घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम बृजभान पिता अमर सिंह परस्ते उम्र 25 साल निवासी मखडार थाना कुंडम जिला जबलपुर का होना बताया जिसकी मोटर सायकिल से 01 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में कुल 2 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक मोटर सायकिल जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसी तरह दूसरे प्रकरण में ढीमरखेडा पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुयें ग्राम खमतरा बिचुआ मोड मेनरोड एक व्यक्ति एक काले रंग का बैग हाथ में लिये खड़ा था जो पुलिस को देख घबराकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह स्टाफ घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम पंचम पिता अमर सिंह उम्र 46 साल निवासी ग्राम जामूनचुआ थाना ढीमरखेडा का होना बताया हाथ में लिये काले रंग के बैग में कुल 3 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। भूमिका :- थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे, उनि सुरेश सउनि जयपाल सिंह, आर 608 पंकज सिंह, आर. 730 डुमनदास, आर 10 जागेश्वर, आर कमोद कोल, आर. 692 देवेन्द्र अहिरवार, आर गंधर्व की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।3
- Post by Dvarka tumram1
- सागर के कटरा बाजार और माता मढ़िया क्षेत्र में चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला मुख्य आरोपी नीलेश पटेल कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में। पुलिस ने आरोपी को बाजार में पैदल घुमाकर वारदात की तस्दीक कराई।1
- कभी पौधे लगाए? वह वृक्ष बनाए? उनसे प्राप्त प्राणवायु छाया/फल पाए! इसका सुखद अनुभव जरूर बताएं! #पर्यावरण #पौधारोपण #प्रकृति #reel #trend1