जनसेवा और जनकल्याण ही हमारा संकल्प है : पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता बलिहांवा (मूरतगंज-चायल)। देव फिलिंग स्टेशन बलिहांवा स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने एक बार फिर जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों को शीत से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए। पूर्व विधायक श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में आए प्रत्येक व्यक्ति से आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने कहा कि जनसेवा और जनकल्याण ही उनका जीवन संकल्प है और जनता के विश्वास के साथ वे हर सुख-दुःख में साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर युवाओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा नववर्ष का कैलेंडर वितरित कर शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। ट्विटर टैग्स 👇 #Kaushambi #Chail #Muratganj #Balihawa #SanjayKumarGupta #FormerMLA #Jansunwai #JanSeva #JanKalyan #BlanketDistribution #SocialWork #PublicService #PeopleFirst #YouthPower #NewYearGreetings #UPPolitics #GrassrootLeadership
जनसेवा और जनकल्याण ही हमारा संकल्प है : पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता बलिहांवा (मूरतगंज-चायल)। देव फिलिंग स्टेशन बलिहांवा स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने एक बार फिर जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों को शीत से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए। पूर्व विधायक श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में आए प्रत्येक व्यक्ति से आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने कहा कि जनसेवा और जनकल्याण ही उनका जीवन संकल्प है और जनता के विश्वास के साथ वे हर सुख-दुःख में साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर युवाओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा नववर्ष का कैलेंडर वितरित कर शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। ट्विटर टैग्स 👇 #Kaushambi #Chail #Muratganj #Balihawa #SanjayKumarGupta #FormerMLA #Jansunwai #JanSeva #JanKalyan #BlanketDistribution #SocialWork #PublicService #PeopleFirst #YouthPower #NewYearGreetings #UPPolitics #GrassrootLeadership
- प्रेस विज्ञप्ति नैनी थाना क्षेत्र, प्रयागराज दिनांक 27 दिसंबर 2025 को माघ मेला, प्रयागराज के अंतर्गत लेप्रोसी चौराहा पर यातायात ड्यूटी के दौरान प्रातः 06:00 बजे से 14:00 बजे के बीच एक गिरा हुआ पर्स प्राप्त हुआ। उक्त पर्स में कुछ नगद धनराशि, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे। प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पर्स के स्वामी की पहचान श्री विकास पाल के रूप में की गई। तत्पश्चात मोबाइल फोन के माध्यम से उनसे संपर्क कर मौके पर बुलाया गया तथा पर्स को पूरी तरह सुरक्षित एवं सम्मानपूर्वक सही मालिक को सुपुर्द कर दिया गया। यह घटना ट्रैफिक पुलिस की ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं नैतिक मूल्यों की एक सशक्त मिसाल है। लगातार 12 घंटे की कठिन ड्यूटी के उपरांत भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ईमानदारी को अपनी स्वेच्छा, संस्कार और दायित्व मानते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। यह प्रमाणित करता है कि आज भी ट्रैफिक पुलिस जनता के विश्वास की मजबूत आधारशिला बनी हुई है।1
- पानी में तैरती दिखी भगवान जगन्नाथ की मूर्ति😱😳| Lord Jagannath Idol Seen In Sea #FloatingJagannath #Viral #Puri #Odisha #jagannath1
- विनय पासी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल कौशांबी1
- तीर्थराज प्रयाग महाकुंभ 2025 जिस तरह से सुर्खियों में रहा ऐसे में महाकुंभ में सबसे चर्चित रही माडल, एंकर हर्षा रिछारिया,जो मेले में एक सांध्वी का रुप धरकर पूरे महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बनी रही, अब माघमेला की शुरूवात 3 जनवरी पौष पूर्णिमा स्नान से होने जा रहा है और शक्ति सृजन एक यात्रा का प्रयागराज में हर्षा रिछारिया नारी जागृति सशक्तिकरण की ओर एक अभियान करने जा रही है जिस तरह से यूपी सरकार मिशन शक्ति के जरिए महिलाओं बेटियों को जागरूक व सशक्त बनाने का काम कर रही है उसी तर्ज पर माघमेला के पहले उनकी यह यात्रा प्रयागराज कटरा रामलीला कमेटी के साथ की जाऐगी, जिसका शुभारम्भ 27 दिसंबर को कटरा रामलीला कमेटी से औपचारिक शुरुवात हर्षा रिछारिया करेंगी, इसी शक्ति सृजन एक यात्रा पर खास बातचीत की प्रयागराज संवाददाता पवनदेव ने रिपोर्ट... पवनदेव, लोकप्रिय टीवी पत्रकार प्रयागराज।1
- बाबा साहब बाबा साहब को गाली दिया1
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ जी2
- चंद्रमा🌙 जब आया भोलेनाथ के मस्तक पर😱| #ChandramaShivling #Chandrama #Mahadev #shivling #viral1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- markdown **सेवा में,** **जिलाधिकारी महोदय,** **जिला - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)** **प्रति,** 1. **माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,** प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली 2. **माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी,** उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ 3. **उप जिलाधिकारी,** तहसील - मेजा, प्रयागराज **विषय:** ग्राम खानपुर (पोस्ट - मेजा रोड), प्रयागराज में आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ते की अनुपस्थिति एवं सरकारी नाली के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायत तथा तत्काल रास्ता उपलब्ध कराने हेतु निवेदन **महामहिम/महोदय,** सविनय निवेदन है कि मैं विजय शंकर, निवासी ग्राम खानपुर, पोस्ट मेजा रोड, तहसील मेजा, जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) का स्थायी निवासी हूँ। हमारे गाँव में **आवागमन का कोई पक्का या वैकल्पिक रास्ता नहीं है**, जिसके कारण निम्नलिखित गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं: 1. **बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे** - छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। 2. **एम्बुलेंस/वाहन घर तक नहीं पहुँच पाते** - आपातकाल में मरीज को कंधे पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। 3. **प्रसव के समय गर्भवती महिलाओं को कंधे पर लेकर अस्पताल ले जाना पड़ता है** - हाल ही में एक प्रसूता को इसी तरह ले जाया गया। 4. **सरकारी नाली बीच सड़क में बनाई गई** - ग्राम सभा द्वारा कच्ची सड़क के बीचों-बीच नाली बनवा दी गई, जिससे रास्ता और संकरा हो गया। 5. **लोग नाली में कूड़ा फेंक रहे** - जिससे बदबू, कीचड़ और बीमारी फैल रही है। आगे बढ़ना असंभव हो गया है। हमने **ग्राम प्रधान, लेखपाल, BDO, तहसील एवं RWD अधिकारियों** से बार-बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमने **सोशल मीडिया (@narendramodi, @myogiadityanath, @UPGovt)** पर भी ट्वीट किया, किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। **निवेदन:** कृपया **तत्काल सर्वे कराकर हमारे घरों तक पहुँचने के लिए वैकल्पिक पक्का/कच्चा रास्ता उपल3