लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाला आरोपी गिरफ्तार----- निवाड़ी के याकूतपुर मवी गांव स्थित ओमप्रकाश कॉलोनी में बीते 21 दिसंबर को मधु के मकान में महिलाओं और बच्चों को रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी उमेश निवासी मोदीनगर को गिरफ्तार कर लिया। उमेश अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को धर्म परिवर्तन का लालच देता था। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पुलिस टीमें धर्म परिर्वतन का दबाव बनाने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। बुधवार को टीम ने उमेश पुत्र चंद्रपाल निवासी गुरुद्वारा रोड मोदीनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी उमेश ने बताया कि वह करीब आठ वर्ष से ईसाई धर्म से जुड़ा हुआ है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के पास जाकर ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करते था और रुपयों का लालच देकर उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था। 21 दिसंबर को भी आरोपी मधु के यहां लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे। तभी बजरंग दल कार्यकर्ता वहां पहुंच गए थे, इसके बाद वह बगैर धर्म परिवर्तन कराए वहां से भाग गए। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी उमेश नगर पालिका परिषद में संविदाकर्मी है। पुलिस फिलहाल आरोपी की कुंडली खंगाल में नाकाम है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी उमेश बेहद शातिर है। पुलिस का दावा है कि उमेश ने मौके से भागने के बाद अपना मोबाइल फोन रिसेट कर दिया। पुलिस ने मोबाइल खंगाला तो डाटा डिलीट मिला। पुलिस आरोपी से धर्म परिवर्तन कोई राज नहीं उगलवा सकी। उमेश अब तक कितने परिवारों का धर्म परिर्वतन करवा चुका। उसे पैसे कहां से मिलते थे। धर्म परिवर्तन कराने में कौन-कौन लोग उमेश के साथ रहते थे, आदि सहित कई सवाल ऐसे है जिनका पता लगाने में पुलिस नाकाम है। अगर पुलिस इन सवालों का जवाब नहीं ढूंढ पाई तो केस कमजोर रह जाएगा। ऐसे में आरोपी को सजा दिलाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी। पुलिस का मानना है कि मोबाइल डाटा रिकवर होने के बाद कई राजफाश होंगे। 21 दिसंबर को निवाड़ी के याकूतपुर मवी गांव स्थित ओमप्रकाश कॉलानी में मधु के मकान में महिलाओं और बच्चों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था। बजरंग दल नेता मधुर नेहरा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्हें देखकर आरोपी दीवार फांदकर भाग गए थे। मौके से ईसाई धर्म की पुस्तकें और नकदी बरामद हुई थी। बजरंग दल के अलावा हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया था। पुलिस ने बजरंग दल नेता मधुर नेहरा की तहरीर पर केस दर्ज किया था।
लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाला आरोपी गिरफ्तार----- निवाड़ी के याकूतपुर मवी गांव स्थित ओमप्रकाश कॉलोनी में बीते 21 दिसंबर को मधु के मकान में महिलाओं और बच्चों को रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी उमेश निवासी मोदीनगर को गिरफ्तार कर लिया। उमेश अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को धर्म परिवर्तन का लालच देता था। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पुलिस टीमें धर्म परिर्वतन का दबाव बनाने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। बुधवार को टीम ने उमेश पुत्र चंद्रपाल निवासी गुरुद्वारा रोड मोदीनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी उमेश ने बताया कि वह करीब आठ वर्ष से ईसाई धर्म से जुड़ा हुआ है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के पास जाकर ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करते था और रुपयों का लालच देकर उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था। 21 दिसंबर को भी आरोपी मधु के यहां लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे। तभी बजरंग दल कार्यकर्ता वहां पहुंच गए थे, इसके बाद वह बगैर धर्म परिवर्तन कराए वहां से भाग गए। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी उमेश नगर पालिका परिषद में संविदाकर्मी है। पुलिस फिलहाल आरोपी की कुंडली खंगाल में नाकाम है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी उमेश बेहद शातिर है। पुलिस का दावा है कि उमेश ने मौके से भागने के बाद अपना मोबाइल फोन रिसेट कर दिया। पुलिस ने मोबाइल खंगाला तो डाटा डिलीट मिला। पुलिस आरोपी से धर्म परिवर्तन कोई राज नहीं उगलवा सकी। उमेश अब तक कितने परिवारों का धर्म परिर्वतन करवा चुका। उसे पैसे कहां से मिलते थे। धर्म परिवर्तन कराने में कौन-कौन लोग उमेश के साथ रहते थे, आदि सहित कई सवाल ऐसे है जिनका पता लगाने में पुलिस नाकाम है। अगर पुलिस इन सवालों का जवाब नहीं ढूंढ पाई तो केस कमजोर रह जाएगा। ऐसे में आरोपी को सजा दिलाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी। पुलिस का मानना है कि मोबाइल डाटा रिकवर होने के बाद कई राजफाश होंगे। 21 दिसंबर को निवाड़ी के याकूतपुर मवी गांव स्थित ओमप्रकाश कॉलानी में मधु के मकान में महिलाओं और बच्चों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था। बजरंग दल नेता मधुर नेहरा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्हें देखकर आरोपी दीवार फांदकर भाग गए थे। मौके से ईसाई धर्म की पुस्तकें और नकदी बरामद हुई थी। बजरंग दल के अलावा हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया था। पुलिस ने बजरंग दल नेता मधुर नेहरा की तहरीर पर केस दर्ज किया था।
- जो देखे एक बार को, पलट के बार-बार वो♥️1
- Post by Roshan Srivastava1
- 🤣 Baniye ki hodd na howe 🥳 🤯 2500 ki Shopping karo 2500 wapas pao 🥳 Now open baniyabazaarofficial 📍 sec 23 ,Sanjay Nagar D Block Ghaziabad Opposite Shiv mandir --------------------------------------------- 👋 use ➡️#ghaziabadfoodie To Get Featured or DM ✉ to suggest invites Dm for invites , Collaboration & Promotions Tags ⬇️⬇️1
- 💯 Original1
- 151 kg गंगाजल लता भोले 3दिन हरिद्वार से ग़ाज़ियाबाद1
- Team :- Pawan Tomar 🦁🦅1
- Post by Govinda1