एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने पकड़ा अवैध बालू से भरा ट्रक बहराइच। तहसील कार्यालय नानपारा में जनसुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के मोबाइल पर सुबह लगभग पूर्वान्ह 10ः00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि नानपारा में गल्ला मंडी के पास शिवपुर रोड पर एक अवैध रूप से रेत/बालू से भरा ट्रक खड़ा है। शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए एसडीएम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह के साथ मौके पर पहुंच कर देखा कि बालू से लदा हुआ एक ट्रक यू.पी. 40-टी-4813 रेत उतार रहा था। एसडीएम व सी.ओ. द्वारा ट्रक चालक से बालू से संबंधित आवश्यक कागजात मांगने पर चालक द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाए गए। एसडीएम ने उक्त ट्रक को थानाध्यक्ष नानपारा को सुपुर्द करते हुए जिला खनन अधिकारी बहराइच को दूरभाष पर निर्देशित किया कि तत्काल तहसील नानपारा आकर ट्रक में भरी बालू की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। एसडीएम की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कप मच गया। एसडीएम ने बताया कि किसी भी दशा में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भविष्य में भी राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें निरन्तर भ्रमणशील रहकर अवैध खनन तथा परिवहन में संलिप्त वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करती रहेंगी।
एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने पकड़ा अवैध बालू से भरा ट्रक बहराइच। तहसील कार्यालय नानपारा में जनसुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के मोबाइल पर सुबह लगभग पूर्वान्ह 10ः00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि नानपारा में गल्ला मंडी के पास शिवपुर रोड पर एक अवैध रूप से रेत/बालू से भरा ट्रक खड़ा है। शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए एसडीएम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह के साथ मौके पर पहुंच कर देखा कि बालू से लदा हुआ एक ट्रक यू.पी. 40-टी-4813 रेत उतार रहा था। एसडीएम व सी.ओ. द्वारा ट्रक चालक से बालू से संबंधित आवश्यक कागजात मांगने पर चालक द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाए गए। एसडीएम ने उक्त ट्रक को थानाध्यक्ष नानपारा को सुपुर्द करते हुए जिला खनन अधिकारी बहराइच को दूरभाष पर निर्देशित किया कि तत्काल तहसील नानपारा आकर ट्रक में भरी बालू की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। एसडीएम की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कप मच गया। एसडीएम ने बताया कि किसी भी दशा में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भविष्य में भी राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें निरन्तर भ्रमणशील रहकर अवैध खनन तथा परिवहन में संलिप्त वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करती रहेंगी।
- इतना बड़ा एक्सीडेंट1
- बहराइच पहुंचे हनुमानगढ़ी अयोध्या महंत राजूदास,,, जगह-जगह पर हुआ भव्य स्वागत,,,, उन्होंने कहा कि मंदिर और मस्जिद में सीसीटीवी लगे।जिससे अंदर हो रहे कार्य के बारे में जानकारी मिल सके। इसके अलावा बरेली, बिहार के मामले में भी उन्होंने बयान दिया। देखिए क्या कहा महंत राजूदास Raju Das Ayodhya #ayodhya #hanumangadhi1
- मदरसे में मौलाना ने नाबालिक बच्ची के साथ किया गलत काम परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर वैदिक कार्यवाही की जा रही है1
- ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राम पंचायत पुरैना वाजिद ब्लॉक श्रीदत्तगंज मैं बी एल ओ ग्राम वासियों से एस आई आर फॉर्म नहीं ले रहा है इसकी शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाहिद तसनीम खान ने उच्च अधिकारियों से की है एस आई आर फार्म क्यों नहीं जमा किया जा रहा है ग्रामवासी बहुत परेशान है प्रशासन को संज्ञान लेने की जरूरत है। इसी तरीके से बहुत लोगों का फॉर्म अभी तक जमा नहीं हो पाया है। Shahid Tasneem #CMYogiAdityanath #जिला_प्रशाशन_बलरामपुर #DMBalrampur #UttarPradesh1
- कल गोंडा का मौसम होगा और ठंडा,देर तक रहेगा कोहरा1
- उत्तर प्रदेश: जिला बाराबंकी थाना मसौली शाहपुर चौराहा प्रेमिका की गला काटकर हत्या, अपने ही परजिनों पर बेटे ने लगाया आरोप मसौली, बाराबंकी: थाना क्षेत्र में प्रेमी से मिलने घर आई प्रेमिका की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई. प्रेमी ने अपने ही माता पिता और बहनों पर हत्या का आरोप लयाया है. मौके पर पहुँची सीओ रामनगर गरिमा पंत व मसौली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बीती रात्रि जनपद गोरखपुर निवासी ममता यादव अपने प्रेमी संदीप से मिलने कस्बा शहाबपुर आई थी. इस दौरान घर में प्रेमी और उसके परिजन मौजूद थे. किसी बात को लेकर रात्रि में घर में विवाद हो गया. प्रेमी संदीप के मुताबिक, विवाद के बाद उसके माता पिता और बहनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. संदीप ने बताया कि दोनों की पहचान मैट्रीमोनियल एप के माध्यम से हुई थी और दोनों ही शादीशुदा हैं. संदीप कुमार रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. उसका मृतका के साथ करीब दो साल से प्रेम संबंध था. दोनों ने पहले लव मैरिज भी कर ली थी, लेकिन यह शादी परिजनों को स्वीकार नहीं थी. विरोध के चलते दोनों अलग हो गए और बाद में दोनों की अलग-अलग जगह शादियां हो गईं. इसके बावजूद उनके बीच बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा।संदीप ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2025 को जनपद बाराबंकी के धौकलपुर निवासी कोमल से हुई थी. इसके बाद भी वो अपनी प्रेमिका से बातचीत करता था जो घरवालों को पसंद नहीं था. घरवालों ने कहा था कि कल सुबह लड़की के माता-पिता वालों से बात करके मामले को समझ लेंगे. इसके बाद वह मंगलवार की सुबह जब शौच के बाद घर आया तो देखा कि घर में सन्नाटा पसरा है. जब कमरे का दरवाजा खोला तो उसने प्रेमिका की लाश देखी. उसने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. हत्या की सूचना मिलने पर मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौके पर मौजूद सीओ गरिमा पंत व थाना प्रभारी मसौली अमित प्रातप सिंह हत्या के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रहे4
- विश्व हिंदू महासंघ बाराबंकी में बंटे नियुक्ति पत्र, नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी1
- मथुरा दिल्ली में हुआ एक्सीडेंट1