लखनऊ ब्रेकिंग नारी सुरक्षा मिशन शक्ति की धज्जियाँ उड़ाते मंचले युवक। थाना सआदतगंज क्षेत्र के बावर्ची टोला पुल गुलाम हुसैन में प्रार्थी की बहन से छेड़छाड़. बावर्ची टोला के रेहान और समद नामक युवक ने मोहल्ले की युवती से करी छेड़छाड़. छेड़खानी की घटना युवती ने अपने घर पर बताई. तो युवती का भाई सरताज विपक्षी के घर शिकायत लेकर उनके घर जाने लगा तभी आग बबूला हुए रेहान पुत्र फुसु,समद और उनके साथ 8 से 10 साथी लोग झगड़े पर आमादा हो गए और युवती के भाई सरताज को रास्ते मे रोककर लोहे की राड और डंडो से मारने लगे जिसकी वजह से पीड़ित युवती के भाई सरताज को बहुत सारी अंदरूनी चोटे आयी है पीड़ित ने थाने पर तहरीर देदी है लेकिन पुलिस ने अभी उन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है कुछ समय बाद फिर से युवती के घर पर रेहान ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया. जिसमें कई लोगों को चोटे आई है और प्रार्थी की बाहर खड़ी स्कूटी को उन दबंग लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। दबंगों ने पूरी तरह से डर का माहौल बना दिया है जिससे के युवती के घर वाले काफ़ी दहशत मे हैं उनको रेहान, समद और उनके साथियों से अपनी जान का खतरा लगा हुआ है,उनका कहना है की उन दबंग लोगों की पहुँच काफ़ी ऊपर तक है और उन्होंने सभी को जान से मारने की धमकी भी दी है।पूरा मामला लगभग रात के 12.30 बजे का बताया जा रहा है। युवती को छेड़खानी का विरोध करना उसके परिवार को भारी पड़ गया. पूरा मामला थाना सहादतगंज के पुल गुलाम हुसैन बावर्ची टोले का बताया जा रहा है।
लखनऊ ब्रेकिंग नारी सुरक्षा मिशन शक्ति की धज्जियाँ उड़ाते मंचले युवक। थाना सआदतगंज क्षेत्र के बावर्ची टोला पुल गुलाम हुसैन में प्रार्थी की बहन से छेड़छाड़. बावर्ची टोला के रेहान और समद नामक युवक ने मोहल्ले की युवती से करी छेड़छाड़. छेड़खानी की घटना युवती ने अपने घर पर बताई. तो युवती का भाई सरताज विपक्षी के घर शिकायत लेकर उनके घर जाने लगा तभी आग बबूला हुए रेहान पुत्र फुसु,समद और उनके साथ 8 से 10 साथी लोग झगड़े पर आमादा हो गए और युवती के भाई सरताज को रास्ते मे रोककर
लोहे की राड और डंडो से मारने लगे जिसकी वजह से पीड़ित युवती के भाई सरताज को बहुत सारी अंदरूनी चोटे आयी है पीड़ित ने थाने पर तहरीर देदी है लेकिन पुलिस ने अभी उन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है कुछ समय बाद फिर से युवती के घर पर रेहान ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया. जिसमें कई लोगों को चोटे आई है और प्रार्थी की बाहर खड़ी स्कूटी को उन दबंग लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। दबंगों ने पूरी तरह से डर
का माहौल बना दिया है जिससे के युवती के घर वाले काफ़ी दहशत मे हैं उनको रेहान, समद और उनके साथियों से अपनी जान का खतरा लगा हुआ है,उनका कहना है की उन दबंग लोगों की पहुँच काफ़ी ऊपर तक है और उन्होंने सभी को जान से मारने की धमकी भी दी है।पूरा मामला लगभग रात के 12.30 बजे का बताया जा रहा है। युवती को छेड़खानी का विरोध करना उसके परिवार को भारी पड़ गया. पूरा मामला थाना सहादतगंज के पुल गुलाम हुसैन बावर्ची टोले का बताया जा रहा है।
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 23 October
- ✍🏻..पलिया खीरी... अवैध खनन का विरोध करने पर सिख समाज की पगड़ी उछाली गई अवैध खनन माफियों द्वारा कई सारे टैक्टर ट्राली व जेसीबी से किया जा रहा था अवैध खनन। माननीय के इशारे पर प्रकरण को लीपापोती करने में लगा शासन प्रशासन अवैध खनन करने वालों के ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी अभी तक नहीं की गई सीज। थाना पलिया जिला खीरी का पुलिस प्रशासन मौन।1
- भारतीय किसान यूनियन के नेता ने नहर विभाग के अधिकारी को रोक लिया लिखित आदेश 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम किसान नेता ने किया कई बड़े खुलासे1
- बांग्लादेश में एक हिंदू को मार कर जलाया गया ।1
- khuda hai God hai Allah hai Bhagwan hai yah sab kuchh sabit Ho Gaya1
- सफदरगंज में रात्रि के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रही अवैध खनन जिम्मेदार बेखबर1
- प्रदेश के जनपद उन्नाव जिलाधिकारी महोदय ने ठंड एवं शीत लहर के मध्य नजर क्षेत्र में ग्रस्त कर जरूरतमंदों को बांटे कंबल व गर्म कपड़े1
- Post by Anoopshukla1
- कुत्ते का आतंक लोगों की जान को आफत हैदरगढ़ में युवक को कुत्ते ने काटा परिजनों ने इलाज हेतु सीएचसी हैदरगढ़ कराया भर्ती नगर पंचायत हैदरगढ़ के घोसियाना वार्ड निवासी एक युवक को पागल कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवार के लोगो ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। यह घटना देर रात उस समय हुई जब वार्ड निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र सुलेमान अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह अपने घर के करीब पहुंचे, तभी एक पागल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें हाथ और पैर में काट लिया। आरिफ के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के नागरिक दौड़कर मौके पर पहुंचे। लाठी डंडे से कुत्ते को मारकर भगा कर किसी तरह युवक को कुत्ते के चंगुल से बचाया और तत्काल इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। परिवार के लोगो ने बताया की यदि लोग न दौड़ते तो कुत्ता बुरी तरह से नोच डालता। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर गौरव सिंह ने युवक का उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कीपरिवार के लोगो ने बताया की यदि लोग न दौड़ते तो कुत्ता बुरी तरह से नोच डालता। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर गौरव सिंह ने युवक का उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया की उपचार किया जा रहा है।1
- उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में 400 परिवार निकले घुसपैठिय बांग्लादेशी देखें पूरी खबर।1