अमरोहा से इस वक्त की बड़ी ख़बर, जहां नेशनल हाईवे 9 पर दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस मुरादाबाद की ओर जा रही थी तभी एक बाइक सवार रोड क्रॉसिंग के समीप था,स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया की बाइक सवार को बचाने के प्रयासों में बस का नियंत्रण खराब हो गया,फिर क्या था देखते ही देखते बस चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा, और करीब 50 मीटर के दायरे में बस पलट गई,बस पलटते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई,पूरी घटना रजबपुर थाना क्षेत्र GMS कॉलेज के सामने की है।बस में कितने यात्री सवार थे,पुष्टि नहीं हो सकी,देखते ही देखते कुछ ही क्षणों में नेशनल हाईवे 9 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई,पूरी घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई,सूचना मिलते ही मौके पर रजबपुर थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे,जिन्हे बस चालक व बस कंडक्टर के फरार होने जानकारी प्राप्त हुई,पुलिस को मौके पर 5 घायल यात्री मिले जिन्हे तत्काल एंबुलेंस की सहजता से नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया,प्रकरण की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे अमरोहा सिटी क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार,जिन्होंने तुरंत अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना,तथा संबंधित को शीघ्र आवश्यक उपचार हेतु निर्देश दिए,वहीं पूरे मामले में CO सिटी अमरोहा अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की,परिवहन विभाग अधिकारी से संबंधित बस की जानकारी ली जा रही है, घटनाक्रम के कारणों की पुष्टि करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अमरोहा से इस वक्त की बड़ी ख़बर, जहां नेशनल हाईवे 9 पर दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस मुरादाबाद की ओर जा रही थी तभी एक बाइक सवार रोड क्रॉसिंग के समीप था,स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया की बाइक सवार को बचाने के प्रयासों में बस का नियंत्रण खराब हो गया,फिर क्या था देखते ही
देखते बस चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा, और करीब 50 मीटर के दायरे में बस पलट गई,बस पलटते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई,पूरी घटना रजबपुर थाना क्षेत्र GMS कॉलेज के सामने की है।बस में कितने यात्री सवार थे,पुष्टि नहीं हो सकी,देखते ही देखते कुछ ही क्षणों में नेशनल हाईवे 9 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई,पूरी घटना
की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई,सूचना मिलते ही मौके पर रजबपुर थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे,जिन्हे बस चालक व बस कंडक्टर के फरार होने जानकारी प्राप्त हुई,पुलिस को मौके पर 5 घायल यात्री मिले जिन्हे तत्काल एंबुलेंस की सहजता से नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया,प्रकरण की सूचना पाते ही मौके
पर पहुंचे अमरोहा सिटी क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार,जिन्होंने तुरंत अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना,तथा संबंधित को शीघ्र आवश्यक उपचार हेतु निर्देश दिए,वहीं पूरे मामले में CO सिटी अमरोहा अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की,परिवहन विभाग अधिकारी से संबंधित बस की जानकारी ली जा रही है, घटनाक्रम के कारणों की पुष्टि करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
- Like & follow for more videos 👍1
- Post by Gourav Rajput1
- Al barkaat restaurant Amroha “ Amroha restaurant1
- अमरोहा फिल्मी स्टाइल में कार ने बाइक चालक को रोदा, दो घायल1
- WATCH | उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक शराबी कार चालक की वीडियो सामने आई है कार चालक शराब के नशे में था और सड़क पर तेज रफ़्तार में गाड़ी चला रहा था इस दौरान कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई हादसे में दो बाइक सवार घायल भी हुए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया देखिए वीडियो1
- अमरोहा मुशायरा एवं कवि सम्मेलन।1
- अमरोहा से भाकियू संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारी काफिले के साथ खनौरी बॉर्डर को हुए रवाना देखिए रिपोर्ट1
- 👁️ Eye 👁️1