चैनपुर छतरपुर में लाईन ट्रक और कार में सिधी भिड़ंत स्कूल टीचर कि मौत। चैनपुर प्रखंड के छतरपुर में कार और लाईन ट्रक के बीच सिधी भिड़ंत हो गई जिसमें जारी प्रखंड के +2 हाई स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार खलखो 35 वर्ष कि मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर ईतना जबरदस्त था कि ट्रक कार को घसीटते हुए 50 मिटर ले गया वहीं घटना के बाद मृत स्कूल शिक्षक अपने कार पर ही फंसा रहा जीसे 1 घंटे के मशक्कत के बाद निकाला गया। बताया जा रहा है कि स्कूल टीचर अशोक कुमार खलखो अपनें कार JH 01Q 3111से स्कुली काम से गुमला ऑफिस जा रहा था जिसमें छतरपुर में विपरित दिशा से आ रहे लाईन ट्रकJH02 7481 जो कि राशन चावल लेकर डुमरी गोदाम जा रहा था दोनों के बीच टक्कर हो गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर तिखा मोढ़ है और सड़क संकरा है साथ ही सड़क के दोनों ओर खेत और गड्ढा है जिस कारण वाहन को ना ही साईड लेने का जगह है और ना ही साईड देने का जगह है जिस कारण यहां बार बार दुर्घटना हो रहा है। वहीं बार बार घटना को देखते हुए जनप्रतिनिधियों नें सड़क के किनारे मिट्टी भराव सड़क के चौड़ीकरण कि मांग कि है।
चैनपुर छतरपुर में लाईन ट्रक और कार में सिधी भिड़ंत स्कूल टीचर कि मौत। चैनपुर प्रखंड के छतरपुर में कार और लाईन ट्रक के बीच सिधी भिड़ंत हो गई जिसमें जारी प्रखंड के +2 हाई स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार खलखो 35 वर्ष कि मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर ईतना जबरदस्त था
कि ट्रक कार को घसीटते हुए 50 मिटर ले गया वहीं घटना के बाद मृत स्कूल शिक्षक अपने कार पर ही फंसा रहा जीसे 1 घंटे के मशक्कत के बाद निकाला गया। बताया जा रहा है कि स्कूल टीचर अशोक कुमार खलखो अपनें कार JH 01Q 3111से स्कुली काम से गुमला ऑफिस जा
रहा था जिसमें छतरपुर में विपरित दिशा से आ रहे लाईन ट्रकJH02 7481 जो कि राशन चावल लेकर डुमरी गोदाम जा रहा था दोनों के बीच टक्कर हो गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर तिखा मोढ़ है और सड़क संकरा है साथ ही सड़क के दोनों ओर खेत और गड्ढा
है जिस कारण वाहन को ना ही साईड लेने का जगह है और ना ही साईड देने का जगह है जिस कारण यहां बार बार दुर्घटना हो रहा है। वहीं बार बार घटना को देखते हुए जनप्रतिनिधियों नें सड़क के किनारे मिट्टी भराव सड़क के चौड़ीकरण कि मांग कि है।
- *बसिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत* बसिया थाना क्षेत्र के ममरला में बृहस्पतिवार रात्रि सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक संजय बाड़ा उम्र करीब 20 वर्ष पिता स्वर्गीय पतरस बाड़ा ग्राम बकासपुर का रहने वाला था. बृहस्पतिवार को वह गांव टेंगरा में लगे मेले में गया हुआ था, जब वह मेले से अपने घर अपनी बाइक पल्सर आरएस से लौट रहा था तभी मरला पंचायत भवन के पास, रोड पर जानवर आने के कारण अनियंत्रित होकर वाल बाउंड्री से टकरा गया. जिससे मृतक संजय के सर पर गंभीर चोट लग गई एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बसिया पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया।2
- रघुनाथ बाबा के समाधि स्थल पर ग्रामीणों की सहयोग से आयोजित हुआ खिचड़ी कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को आयोजन किया जाता है1
- 7. 8 sal ke bad bhi yahan kuchh upay nahin kiya gaya hai jaldi sa jaldi tik kie jai2
- शंकर भगवान को तोड़ दिया.? #shivling #shankar #bhagwan #nadi #pani #short #shorts #viral #ytshorts1
- सुरक्षा बलों को लक्षित करने को लगाया गया सिलेंडर बम बरामद, नक्सलियों की नापाक मंसूबा बिफल. एंकर :लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरेंदाग़ के जंगल में सुरक्षा बलो तथा पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर नक्सलियों के एक बड़े षड्यंत्र को बिफल कर दिया है। नक्सलियों के द्वारा हेरंज थाना क्षेत्र के सेरेंदाग़ के जंगल मे 5किलो का सिलेंडर बम सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की उद्देश्य से सिलेंडर बम लगाकर रखा गया था। लेकिन सुरक्षा बलो और पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिलेंडर बम को बरामद कर लिया है। तथा मौके पर ही BDD टीम के द्वारा उसे निष्क्रिय कर दिया गया है। लातेहार की एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई में सफलता मिली है। बताते चले की हेरहंज थाना क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 35 वाहिनी के एफ समवाय के उप कमांडेंट नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिले की SP के द्वारा इनपुट मिली थी जिस पर एक टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया गया।जिसमें जंगल में एक स्थान पर 5 किलो का सिलेंडर बम बरामद हुआ। बम को सुरक्षित बरामद करते हुए बामनिरोधक दस्ते को बुलाकर सिलेंडर बम को ब्लास्ट कर निष्क्रिय किया गया। बताते चलें की लंबे समय के बाद नक्सलियों के कमजोर होने के बाद नक्सली अपने अस्तित्व को बचाने के लिए भागते फिर रहे हैं। इसी कारण जंगल में सिलेंडर बम लगाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। परंतु असफल रहे पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है।2
- सरस्वती पूजा को लेकर थाना प्रभारी के नेतृत्व में अहिल्यापुर थाना परिसर में डीजे संचालकों व क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के साथ की बैठक1
- डुमरी प्रखंड के कुटलू गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा दोनों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। विद्यालय भवन की छतें बारिश के समय टपकती हैं और कई जगहों पर दीवारें टूटने की कगार पर हैं। भवन नीचले स्तर पर होने के कारण बरसात में पूरा स्कूल परिसर जलमग्न हो जाता है, जिससे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विद्यालय में शौचालय की हालत भी काफी खराब है और पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। दो हैंडपंप में से एक पूरी तरह खराब है, जबकि दूसरे से गंदा पानी निकलता है। पारा शिक्षक देवकुमार शाही और संयोजिका चिंता देवी ने बताया कि किचन की सुविधा नहीं होने से मध्यान्ह भोजन बनाने में दिक्कत होती है और पानी के लिए दूर जाना पड़ता है। इसके अलावा विद्यालय तक पहुंचने वाली सड़क भी जर्जर है, जिससे खासकर बरसात के दिनों में बच्चों का स्कूल आना-जाना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन और शिक्षा विभाग से जल्द मरम्मत कार्य कराकर मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग की है।1
- प्रदेश कमाने गए युवक हुआ लापता परिवार का संपर्क टूटने पर हुए चिंतित छानबीन आरम्भ नही मिला सुराग1
- नदी में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया.? #shivling #shiv #mahadev #shorts #short #shortvideo #news1