*** #भाईदूज पर रवि की मौत: पत्नी संग बाइक पर जा रहे थे ससुराल, #हाइवे पर मांझे से कटी गर्दन; बही खून की धार *** #यूपी के रोजा (शाहजहांपुर) में भाईदूज के मौके पर पत्नी के साथ ससुराल जा रहे कांट थाना क्षेत्र के गांव नगला जाजू के रहने वाले रवि कुमार की गर्दन #चीनी मांझे की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर मौत हो गई है। #खेतीबाड़ी करने वाला रवि कुमार गुरुवार को दोपहर अपनी #ससुराल लखीमपुर खीरी जिले के गांव शंकरपुर जा रहे थे। उनके साथ में पत्नी मोनी भी थी। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेजबान होटल के ओवरब्रिज के पास #हांडा कॉलोनी की तरफ जाते समय चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में उलझ गया। #हेलमेट लगाए होने के बावजूद गर्दन दो से तीन इंच तक कटने के चलते खून की धारा बह निकली। हादसे के बाद रोजा पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत #घोषित कर दिया। Amar Ujala
*** #भाईदूज पर रवि की मौत: पत्नी संग बाइक पर जा रहे थे ससुराल, #हाइवे पर मांझे से कटी गर्दन; बही खून की धार *** #यूपी के रोजा (शाहजहांपुर) में भाईदूज के मौके पर पत्नी के साथ ससुराल जा रहे कांट थाना क्षेत्र के गांव नगला जाजू के रहने वाले रवि कुमार की गर्दन #चीनी मांझे की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर मौत हो गई है। #खेतीबाड़ी करने वाला रवि कुमार गुरुवार को दोपहर अपनी #ससुराल लखीमपुर खीरी जिले के गांव शंकरपुर जा रहे थे। उनके साथ में पत्नी मोनी भी थी। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेजबान होटल के ओवरब्रिज के पास #हांडा कॉलोनी की तरफ जाते समय चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में उलझ गया। #हेलमेट लगाए होने के बावजूद गर्दन दो से तीन इंच तक कटने के चलते खून की धारा बह निकली। हादसे के बाद रोजा पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत #घोषित कर दिया। Amar Ujala
- VMVinod MohiteBurhanpur, Madhya PradeshJay shree ramon 28 October
- VKVinod KumarKhunti, Jharkhandभगवान इनका आत्मा को शांति प्रदान करें और इनका घर वालो को ऐसा दुख के समय में सहने की ताकत प्रदान करें हमें भी बहुत बहुत आफोस लग रहा है भाई हम आपकी दुख की संवेदना व्यक्त कर रहे है क्यूon 25 October
- SSSushila SushilaGovardhan, Mathurabahut bura hua bhai Om santion 25 October
- Krishna MurariRajgir, Nalandajiska accident hota Hai uska aur uske family wala ka chehra bhi dikha Dena chahieon 24 October
- PDPrakash DungDungBasia, GumlaSarkar ki nakami darshata haion 24 October
- SUSHEEL KUMAR LODHIRae Bareli, Uttar PradeshBhai ise chini manjhe ko sarkar ne ban kiya hua hai lekin dukandar apne fayde ke liye ise kharid kar bechte hai aur apni jimmewari desh hit me nahi de rahe haion 24 October
- K.s.pUttar Pradesh😡😡😡😡😭😭on 24 October
- कोहरे के चलते सराय सांधौ के समीप ई रिक्शा में लगी टक्कर कई लोग घायल1
- कोहरे में पीछे से ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 23 वर्षीय युवक की मौत फर्रुखाबाद/राजेपुर। कोहरे के चलते रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई। अमृतपुर थाना क्षेत्र के अमैयापुर निवासी नीरज कुमार पुत्र रामशरण ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना लादकर रूपापुर मिल (हरदोई) जा रहे थे। रात करीब 2:30 बजे जैसे ही वह डबरी तिराहा पार कर शाहजहांपुर की ओर मुड़े, पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गन्ने से भरी ट्रॉली पलट गई, जिससे नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें निजी वाहन से लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ट्रक संख्या RJ05GB 6766 के चालक मोहम्मद खान पुत्र नियामद खान निवासी मोहल्ला नया बांस, थाना बैर, जिला भरतपुर (राजस्थान) को हिरासत में ले लिया गया है और ट्रक को थाने पर खड़ा कराया गया है। तहरीर मिलने पर मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सामान्य है। वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है। मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।2
- फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में हाल ही में एक 10 वर्षीय बच्चे का शव आलू के खेत में मिला है, जो कुछ दिनों से लापता था और हत्या की आशंका जताई जा रही है; पुलिस जांच कर रही है, जबकि कुछ समय पहले इसी क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत और प्रेम प्रसंग के चलते महिला को जिंदा जलाने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं, जो इलाके में तनाव का माहौल है, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई व्हाइट1
- फर्रुखाबाद में पुलिस ने ईरानी बस्ती में छापा मारा, जहां लगभग 22 परिवार रहते फर्रुखाबाद में पुलिस ने ईरानी बस्ती में छापा मारा, जहां लगभग 22 परिवार रहते हैं। ये परिवार 50-60 साल से यहां रह रहे हैं और उन्हें सरकारी अनाज और राशन कार्ड जैसी सुविधाएं मिलती हैं। पुलिस ने इन परिवारों के दस्तावेजों की जांच की, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड और पासपोर्ट शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और कई थानों का पुलिस बल मौजूद था। उनका कहना है कि अगर कोई अवांछित व्यक्ति पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी #farrukhabadउत्तरप्रदेश#गुना फर्रुखाबाद#कानपुर#आगरा#बरेली#शाहजहांपुर#मैनपुरी #इटावा#रामपुर#मथुरा#कन्नौज#बाराबंकी#भिंड#मुंबई #गुजरात#जालौन#पंजाब#दिल्ली#highlight #गुना#शाहजहांपुर#उत्तराखंड#रायबरेली#रूद्रपुर#फरीदाबाद #गाजियाबाद#भरथना#एटा#कासगंज#रामपुर#गोहाटी #दीमापुर#उज्जैन#जाबरा#नीमच#औरैया#लखनऊ #गंजडुंडवारा#जैथरा#अलीगढ़#आगरा#महाराष्ट्र#फरीदपुर#झांसी#नोएडा#ग्रेटर नोएडा#स्वर्णनगरी#बदायूं#मिर्जापुर#अमेठी#ऊसराहार#बिधूना#सिकंदरा#भरतपुर#कासगंज #अलीगंज#कुराओली#करहल#जालंधर#जलालाबाद #हरदोई#उन्नाव#खुर्जा#शिकोहाबाद#फिरोजाबाद#मेंहदीपुर#जयपुर#राजस्थान1
- आप सभी सम्मानित क्षेत्र वासियों से अपील है कि उन्होंने बहुत ही गलत किया है मिट्टी उठाई मेरी मैड को काटा फिर कंप्यूटर चलवाई तब भी मेरी मैड को काटा विरोध किया क्यों मैड काट रहे हो गाली गलौज बदतमीजी मारपीट पर उतारू हो गई1
- अखलाक लिंचिंग मुकदमा "सामाजिक सद्भाव" के लिए वापस लिया जाए!: UP सरकार सरकारी वकील ने अदालत में "सामाजिक सद्भाव" की बहाली के लिए मुकदमा वापस लेने का आदेश पारित करने की अर्जी दी। सभी आरोपी जमानत पर बाहर है। सितंबर 2015 में अखलाक की हत्या हुई थी। मामले पर सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। सुनवाई के दौरान अखलाक खान के वकील ने सरकार के इस अर्जी पर आपत्ति व्यक्त करने के लिए कुछ समय की मांग की। वहीं, कोर्ट ने भी यह संकेत दिया कि हत्या के मामले में ऐसे केस वापस नहीं होते हैं।1
- साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट की तत्परता से पीड़ित को मिली पूरी राहत ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति को ₹10 हजार की शत-प्रतिशत धनराशि कराई गई वापस1
- फर्रुखाबाद कायमगंज रोड पर हुआ अचानक हादसा स्विफ्ट दजीरे कर के दो व्यक्ति को बाल बाल बच्चे हो सकती थी बड़ी घटना ट्रैक्टर और स्विफ्ट डिजाइनर जीरे की भिड़ंत3