Betul खबर बैतूल मध्य प्रदेश से जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा जुझारू कर्मठ अधिवक्ता साथी सुनील अग्रवाल का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से पुस्तकालय भवन में मनाया गया उसके साथ ही अधिवक्ता साथियों ने पौधारोपण भी किया जिसमें सुनील अग्रवाल जी ने तुलसी का पौधा रोपण कर अपना जन्म दिवस मनाया आज सुनील अग्रवाल जी कितने साल के हो गए 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं उनके इस 50 वर्ष पूरे करने पर इन्हें हम 50000 साल तक जीने की कामना करते हैं ऐसा अधिवक्ता साथियों ने अग्रवाल जी को कहा वे स्वस्थ रहें मस्त रहें और इसी तरह सेवा के कार्य में लग रहे सभी अधिवक्ता संघ के साथी एवं जिला अध्यक्ष अधिवक्ता संघ अशोक वर्मा जिला लोकाभियोजक नितिन मिश्रा जी वहीं संघ के सचिव बलदेव महाजन अधिवक्ता नरेश मांडेकर पदाधिकारी में सौरभ परिहार यादव राव जी कुंभारे जीपी जीडी मालवी आकाश श्रीवास्तव जी पूर्व बार अध्यक्ष ब्रजकिशोर टीटू पांडे ए अवध हजारी जी संजय चौरसिया जी श्याम किशोर शुक्ला जी शैलेंद्र कुमार जी रोशन मगरदे जी सहसचिव गौरव मगर्डे जी अशोक भोले जी आदि सभी अधिवक्ता साथियों ने जन्मदिवस की हार्दिक बधाइयां प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Betul खबर बैतूल मध्य प्रदेश से जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा जुझारू कर्मठ अधिवक्ता साथी सुनील अग्रवाल का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से पुस्तकालय भवन में मनाया गया उसके साथ ही अधिवक्ता साथियों ने पौधारोपण भी किया जिसमें सुनील अग्रवाल जी ने तुलसी का पौधा रोपण कर अपना जन्म
दिवस मनाया आज सुनील अग्रवाल जी कितने साल के हो गए 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं उनके इस 50 वर्ष पूरे करने पर इन्हें हम 50000 साल तक जीने की कामना करते हैं ऐसा अधिवक्ता साथियों ने अग्रवाल जी को कहा वे स्वस्थ रहें मस्त रहें और इसी
तरह सेवा के कार्य में लग रहे सभी अधिवक्ता संघ के साथी एवं जिला अध्यक्ष अधिवक्ता संघ अशोक वर्मा जिला लोकाभियोजक नितिन मिश्रा जी वहीं संघ के सचिव बलदेव महाजन अधिवक्ता नरेश मांडेकर पदाधिकारी में सौरभ परिहार यादव राव जी कुंभारे जीपी जीडी मालवी आकाश श्रीवास्तव जी पूर्व बार
अध्यक्ष ब्रजकिशोर टीटू पांडे ए अवध हजारी जी संजय चौरसिया जी श्याम किशोर शुक्ला जी शैलेंद्र कुमार जी रोशन मगरदे जी सहसचिव गौरव मगर्डे जी अशोक भोले जी आदि सभी अधिवक्ता साथियों ने जन्मदिवस की हार्दिक बधाइयां प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
- “"लव जिहाद" करने वालों को जूतों मरो, गोली मारो, आग लगा दो, फांसी दे दो!” मध्य प्रदेश के बैतूल में 5 जनवरी को सकल हिंदू समाज ने छेड़छाड़ के आरोपी, जिसे उन्होंने "लव जिहाद" का मामला बताया, एक मुस्लिम व्यक्ति को ज़मानत दिए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान "लव जिहाद" की मुस्लिम विरोधी साज़िश की थ्योरी फैलाई!1
- मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा पचमढ़ी को एक प्रमुख रॉक क्लाइम्बिंग एडवेंचर डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से पचमढ़ी जटाशंकर रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज 2.0 का शुभारंभ दिनांक 9 जनवरी 2026 को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राहुल गगजबिये, सीईओ, पचमढ़ी कैंटोनमेंट बोर्ड आज शनिवार को 3:00 बजे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, श्री प्रकाश केलेस्कर, इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन, श्री अवनीश यादव, परियोजना सहायक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, श्री आदित्य धूत, फाउंडर – द जिप्सी एडवेंचर, श्री मुकेश शर्मा, एमपी क्लाइम्बिंग एसोसिएशन तथा श्री सहज भाटिया, मस्टैच एस्केप्स उपस्थित रहे। यह आयोजन अपने दूसरे संस्करण में आयोजित किया जा रहा है, जिसे मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की सूचीबद्ध संस्थाएँ द जिप्सी एडवेंचर्स और मस्टैच एस्केप्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भारतीय पर्वतारोहण महासंघ (IMF) तथा मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में, स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग एसोसिएशन के सहयोग से संपन्न की जा रही है। पचमढ़ी जटाशंकर रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज 2.0 सेंट्रल इंडिया का अपनी तरह का पहला नेचुरल रॉक क्लाइम्बिंग इवेंट है, जिसमें प्राकृतिक चट्टानों पर प्रोफेशनल स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस इवेंट में देशभर से 45 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई सहित मध्य प्रदेश के रायसेन, भोपाल और पचमढ़ी के क्लाइम्बर्स शामिल हैं। साथ ही, यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आकर्षण का केंद्र बना है, जहाँ रूस से आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए कुल ₹1,00,000 की कैश प्राइज़ मनी के साथ-साथ आकर्षक उपहार भी रखे गए हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में रेड बुल, डेकाथलॉन, ASC360, बाज़ारविला, डेला एडवेंचर्स और कामधज जंगल कैंप जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स स्पॉन्सर एवं पार्टनर के रूप में द जिप्सी एडवेंचर्स के साथ सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर अपर प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि “पचमढ़ी क्लाइम्बिंग चैलेंज 2.0 न केवल मध्य प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि पचमढ़ी और प्रदेश को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एडवेंचर टूरिज़्म मैप पर एक सशक्त पहचान भी दिला रहा है। मैं सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगी संस्थाओं को शुभकामनाएँ देता हूँ।”1
- शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी में लगा स्वास्थ्य शिविर, विद्यार्थियों ने कराया स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी में स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह एवं मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के तहत शनिवार दोपहर 2 बजे स्वास्थ्य एवं नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी के नेत्र विशेषज्ञ सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के कई राज बताए। इस दौरान स्वास्थ्य विभिग टीम ने विद्यार्थियों को अपनी ओर से दवाएं भी बांटी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी कार्यक्रम डॉ. आशीष बिल्लौरे, डा. नंदलाल ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार दिलावरे की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ विभाग से सीएचओ डॉ. प्रकाश शुक्ला, डॅ. ज्योति साहू, डा. सुधा सोनी एवं लैब से प्रमोद गढ़वाल ने विद्यार्थियों के स्वस्थ्य परीक्षण किया।1
- छिंदवाड़ा में पहली बार 24 घंटे चालू रहने वाला दूध का एटीएम प्रराम्भ छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा शहर के गुलाबरा गली नम्बर 4 में पहली बार दूध का एटीएम शुरू किया गया है, जो 24 घंटे आम लोगों की सुविधा के लिए चालू रहेगा। इस अनोखी पहल की शुरुआत स्थानीय युवा आकाश सूर्यवंशी ने की है। इस दूध एटीएम की खासियत यह है कि इसमें तय राशि डालते ही मशीन से शुद्ध गाय का दूध अपने आप निकलता है। लोगों को अब दूध के लिए दुकानों के खुलने-बंद होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।2
- जिला नरसिंहपुर तहसील गाडरवारा जनपद पंचायत चीचली ग्राम पंचायत इमलिया कल्याणपुर में हुई लाखों रुपए की लूट कुछ पत्रकार भाइयों ने इस इस मामले को उजागर करना चाह शासकीय अधिकारियों के मिली भगत से उसे भ्रष्टाचार को लुप्त कर दिया गया है ना कोई कार्यवाही और ना कोई वसूली सिर्फ फाइलों में ही अटका हुआ मामला यहां तक की गौशालाओं को भी नहीं छोड़ा अमृत सरोवर के नाम पर भी लाखों रुपए की लूट मध्य प्रदेश नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा विधानसभा के मंत्री एवं विधायक , और चीचली जनपद पंचायत के अधिकारी अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर सो रहे कुंभकरण की नींद,,,,3
- सीएम श्री डॉक्टर मोहन यादव का भव्य स्वागत किया गया खुरई आगमन पर1
- https://youtu.be/65IJnddFpWk?si=RQiSOcpzbgT6z6ne Gadarwara स्वामी वेयर हाउस में वारदाना व स्पेस न होने से किसान हो रहे परेशान,ज़िम्मेदार ध्यान दे1
- पिपरिया के शहीद भगत सिंह शासकीय पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस सेवा सप्ताह और विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया1