Shuru
Apke Nagar Ki App…
मेरठ – बीजेपी पार्षदों की सड़क पर भिड़ंत, बिना FIR मामला निपटा मेरठ में बीजेपी का एक पार्षद मुस्लिम दिव्यांग दुकानदार से वसूली करता था। जब दूसरे बीजेपी पार्षद ने अपना एरिया बताकर उसे रोका तो दोनों सड़क पर भिड़ गए। मारपीट की सूचना पर पुलिस दोनों को थाने ले आई। लेकिन वहां "खाकी से सम्मान" की मांग को लेकर पार्षदों ने पुलिसवालों को घेर लिया। इसके बाद बड़े नेताओं के हस्तक्षेप से मामला दबा दिया गया और बिना किसी FIR के खेल खत्म कर दिया गया।
गजेन्द्र कुमार सिंह
मेरठ – बीजेपी पार्षदों की सड़क पर भिड़ंत, बिना FIR मामला निपटा मेरठ में बीजेपी का एक पार्षद मुस्लिम दिव्यांग दुकानदार से वसूली करता था। जब दूसरे बीजेपी पार्षद ने अपना एरिया बताकर उसे रोका तो दोनों सड़क पर भिड़ गए। मारपीट की सूचना पर पुलिस दोनों को थाने ले आई। लेकिन वहां "खाकी से सम्मान" की मांग को लेकर पार्षदों ने पुलिसवालों को घेर लिया। इसके बाद बड़े नेताओं के हस्तक्षेप से मामला दबा दिया गया और बिना किसी FIR के खेल खत्म कर दिया गया।
More news from Kaimur (Bhabua) and nearby areas
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- 🛡️ व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर कोतवाली परिसर में अहम बैठक 📍 मोहम्मदाबाद, गाज़ीपुर मोहम्मदाबाद कोतवाली परिसर में नगर के व्यापार मंडल पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी सुधाकर पाण्डेय ने की। बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा, चोरी की घटनाओं पर रोकथाम तथा रात्रि गश्त को और मजबूत किए जाने पर विस्तार से चर्चा हुई। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि बाजार क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सर्राफा व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि वे दुकानों पर आने-जाने वाले ग्राहकों का नाम-पता दर्ज रखें, ताकि किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के इस प्रयास का स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। 🤝 सुरक्षा में सहयोग करें, संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। #Mohammadabad #Ghazipur #PoliceMeeting #TraderSafety #BusinessSecurity #LawAndOrder #UPPolice #Samvad1
- बच्ची की आंखों में 👀, जगन्नाथ स्वामी की छाया है😱 | #JagannathDhamViralVideo #jagannath #Viral Jagannath Puri Temple, Odisha Shwanandi Kharkhande1
- तीर्थराज में लूटराज के आगे लाचार सरकारी साम्राज्य ---- अनहोनी को दावत देते लोभीराज। एडवोकेट आर के पाण्डेय संगम, प्रयागराज। अतिशय लालच किसी को किस हद के नीचता तक ले जा सकती है जोकि गंगा की कसम तो छोड़िए गंगा के जलधारा में भी जानबूझकर अधर्म कराती है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण तथाकथित भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस का ढोल पीटने वाली वर्तमान शासन प्रशासन के नाक के नीचे नहीं बल्कि आंख सी आंख मिलाकर खुले आम तीर्थयात्रियों से नाविकों की लूट का प्रतिदिन का खेल है जोकि तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर प्रतिदिन देखने को मिलता है। प्रत्यक्षदर्शियों व पीड़ित तीर्थयात्रियों के अनुसार तीर्थराज प्रयागराज में परम पावन मां गंगा - यमुना - सरस्वती के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए सैकड़ों व हजारों किमी दूर से आए तीर्थयात्रियों से यहां के नाविक निर्धारित राशि से कई गुना अधिक धनराशि खुले आम शासन प्रशासन के अधिकारियों के सामने ही वसूलते हैं। इतना ही नहीं यह सुनियोजित लूटराज इतना प्रबल है कि सभी नाविक एकमत होकर प्रतिदिन इस घटना को अंजाम देते हैं तथा क्षमता से अधिक सवारी नाव में भरकर खुले आम अनहोनी को दावत देते हैं। यक्ष सवाल तो यह है कि शासन प्रशासन के अधिकारी अपने आंखों के सामने प्रतिदिन घटने वाली उपरोक्त दुखद घटनाओं पर कब तक अपने आंख, कान, मुंह बंद रखेंगे?1
- यूपी – बुलंदशहर में 29 जुलाई 2016 को हाईवे पर मां–बेटी से हुए गैंगरेप में 9 साल बाद कोर्ट ने 5 आरोपी दोषी करार दिए। जुबेर उर्फ सुनील, साजिद, धर्मवीर, नरेश को 22 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। एक फैमिली नोएडा से शाहजहांपुर जा रही थी। बुलंदशहर में लुटेरों ने हाईवे पर कोई भारी वस्तु फेंककर कार रोकी। मां–बेटी को खेत में ले गए और ढाई घंटे तक पांचों ने रेप किया। 14 साल की लड़की उस वक्त पीरियड से थी। लड़की ने ये बात लुटेरों को बताई। इसके बावजूद उन्होंने रेप किया। ये केस पूरे देश में बहुचर्चित रहा था। 19 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए थे।1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- मैं हमारे सारे मुस्लिम रहनुमाओं को कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के खिलाफ एक्शन ले ~शाही इमाम पंजाब1
- मौत कब आ जाए, कुछ नहीं पता ग्वालियर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 80 वर्षीय गिरिराज शर्मा घर के बाहर बैठकर धूप सेक रहे थे। इसी दौरान बजरी से भरे एक डंपर का टायर फट गया और वाहन पलटकर उनके ऊपर गिर गया। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई।1