बुजुर्गो के मेंटल हेल्थ केयर पर हम सभी को कार्य करना है_साइना एन सी वर्ल्ड चेयरमैन जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन गांधीधाम ।गुजरात के गांधीधाम में आयोजित जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की 49 वे कन्वेंशन को संबोधित करते हुए जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की विश्व अध्यक्ष श्रीमती साइना एन सी ने कहा कि इस बार हम लोगो को बुजुर्गो के मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य करना है। इसके लिए आप लोग घर घर जाकर लोगो को जागरूक करें। इसी क्रम में फेडरेशन 5 की आई पी पी श्रीमती ऊषा यादव ने कहा कि हम लोगो को वरिष्ठ नगरिकों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए । समारोह में डिप्टी वर्ड चेयरमैन श्री एस पी चतुर्वेदी, सेंट्रल कमेटी के सदस्य मुकेश अग्रवाल, राजेश बजाज, डॉ सुधा चौधरी, डॉ शिवराज सिंह यादव, अशोक अग्रवाल, फेडरेशन 5 के अध्यक्ष डॉ उमेश अग्रवाल, लव आर्य,विपिन मित्तल,विमल कुमार सिंह, अपर्णा सिंह ,आशा अवस्थी, पूनम गुप्ता,सपना गुप्ता,राखी मित्तल,बलराज गर्ग आदि सहित भारी संख्या में समारोह के प्रथम दिन मौजूद रहे।
बुजुर्गो के मेंटल हेल्थ केयर पर हम सभी को कार्य करना है_साइना एन सी वर्ल्ड चेयरमैन जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन गांधीधाम ।गुजरात के गांधीधाम में आयोजित जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की 49 वे कन्वेंशन को संबोधित करते हुए जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की विश्व अध्यक्ष श्रीमती साइना एन सी ने कहा कि इस बार हम लोगो
को बुजुर्गो के मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य करना है। इसके लिए आप लोग घर घर जाकर लोगो को जागरूक करें। इसी क्रम में फेडरेशन 5 की आई पी पी श्रीमती ऊषा यादव ने कहा कि हम लोगो को वरिष्ठ नगरिकों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए । समारोह में डिप्टी वर्ड
चेयरमैन श्री एस पी चतुर्वेदी, सेंट्रल कमेटी के सदस्य मुकेश अग्रवाल, राजेश बजाज, डॉ सुधा चौधरी, डॉ शिवराज सिंह यादव, अशोक अग्रवाल, फेडरेशन 5 के अध्यक्ष डॉ उमेश अग्रवाल, लव आर्य,विपिन मित्तल,विमल कुमार सिंह, अपर्णा सिंह ,आशा अवस्थी, पूनम गुप्ता,सपना गुप्ता,राखी मित्तल,बलराज गर्ग आदि सहित भारी संख्या में समारोह के प्रथम दिन मौजूद रहे।
- पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर.शंकर द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना दिबियापुर पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को चेक किया व लोगों से संवाद करके उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया ।1
- Redmi Note 14 pro 5G 8 /256 available jay maa sharda mobile centre kakor Auraiya1
- Auraiya : होर्डिंग हटाने को लेकर हुआ विवाद ...1
- 10 January 2025 । Auraiya Ki Badi Khabren औरैया की बड़ी ख़बरें । Auraiya News औरैया की ताजा ख़बरें1
- Auraiya पहुंचते ही Chandrashekhar Azad ने जब SDM को भारी गुस्से में सिखा दिया कानून का पाठ तो हुआ?1
- Kaun Se Gao Ki Chhori 💙🙏1
- हिन्दी की प्रगति हमारे राष्ट्र के मूल्यों के प्रसार के साथ-साथ विश्व-बंधुत्व के भाव से भी जुड़ी हुई है। आप सभी को विश्व हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।1
- 🦁jatav 🫂 gurjar 🔥1
- बदायूं *ब्रेकिंग बदायूं* दस हजार की रिश्वत लेते ग्राम पंचायत सचिव गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार पूर्व प्रधान से पुराना भुगतान कराने के नाम पर मांगी गई थी सोलह हजार रुपये की रिश्वत बिसौली ब्लॉक मे तैनात है पकड़ा गया सचिव विनीत सक्सेना बिनवार थाने मे दर्ज कराया गया मुकद्दमा1