घाटमपुर पावर प्लांट में छ घंटे हंगामा: SDM-एसीपी के समझाने पर माने परिजनो को समझाया, 3.50 लाख की आर्थिक मदद और 13 लाख बीमा से दिलाने का आश्वासन कानपुर के यमुना तटवर्ती स्थित नेयवेली पावर प्लांट में सोमवार को हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, वहीं तीन मजदूर घायल हो हुए थे, मंगलवार को मृतक के परिजनो ने पावर प्लांट गेट पर लगभग छ घंटे हंगामा किया। एसडीएम और एसीपी ने परिजनो को समझाकर ठेकेदार से 3.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिखाई। इसके साथ परिजनो को बीमा कंपनी से 13 लाख की सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। मंगलवार शाम परिजन पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर फतेहपुर के लिए रवाना हुए है। घाटमपुर के यमुना तटवर्ती स्थित नेयवेली पावर प्लांट में सोमवार को रेलवे साइडिंग पर कोयला खाली करने वाली वैगन ट्रिपलर मशीन में 400 किलोग्राम वजनी हाइड्रोलिक सिलिंडर लगाया जा रहा था। सिलिंडर को 10 फीट की ऊंचाई पर एक अस्थायी लोहे के स्ट्रक्चर (पाड़) पर रखकर फिट किया जा रहा था। इसी दौरान पाड़ ढह गया और सिलिंडर नीचे गिर गया। सिलिंडर की चपेट में आने से फतेहपुर निवासी टेक्नीशियन नंदकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं रायबरेली के शिवसागर, फतेहपुर के शिवचंद और सत्यप्रकाश घायल हो गए थे। शिवसागर को हमीरपुर जिला अस्पताल से कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां पर घायल कर्मियों का उपचार जारी है। पावर प्लांट गेट पर छ घंटे हंगामा, हुआ समझौता घटना के बाद सजेती पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, इधर मंगलवार दोपहर पावर प्लांट गेट पर पहुंचे परिजन अधिकारियों से बात करने की मांग पर आड़ गए, गेट पर तैनात CISF ने परिजनो को गेट से अंदर जाने से रोका तो उन्हें गेट के पास बबूल के डालकर यातयात बाधित कर दिया। जानकारी मिलते घाटमपुर SDM अविचल प्रताप सिंह घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने परिजनो को समझाया, इसके साथ गेस्ट हाउस में परिजनो और पावर प्लांट के अधिकारियों के बीच ठेकेदार ने मृतक के परिजनो को 3.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, और बीमा कंपनी से 13 लाख रुपए दिलाने का आश्वासन दिया। जिसपर परिजन माने और हमीरपुर पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर फतेहपुर के लिए रवाना हुए है। घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि कंपनी और मजदूर के परिजनो के बीच आपस में बैठकर आपसी समझौता हो गया है। कर्मचारियों के आरोप, बिना सेफ्टी के दस महीने से कर रहे काम घायल कर्मचारी रायबरेली के शिवसागर, फतेहपुर के शिवचंद और सत्यप्रकाश का आरोप है, कि सिलिंडर को मशीन के बजाय जुगाड़ से लगाया जा रहा था। घायल और मृतक सभी मजदूर बीजीआर एनर्जी सिस्टम लिमिटेड के लिए ठेके पर काम करने वाली राजीव रंजन कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे। कर्मियों ने आरोप लगाया कि पिछले 10 महीनों से उन्हें सेफ्टी शूज़ और हेलमेट नहीं दिए गए हैं, और एक साल से नए ग्लव्स भी नहीं मिले हैं। ठेकेदार द्वारा जल्दी काम पूरा करने के दबाव के कारण यह हादसा हुआ। मृतक के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल घटना के बाद मृतक नंदकिशोर की पत्नी रमाकांती दो बच्चों 10 वर्षीय अभिषेक, 9 वर्षीय खुशबू का रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी रो रोकर यह कहती है, की मेरे बच्चों का भरण पोषण कौन करेगा, रिश्तेदार पत्नी को सांत्वना देते दिखाई दिए।
घाटमपुर पावर प्लांट में छ घंटे हंगामा: SDM-एसीपी के समझाने पर माने परिजनो को समझाया, 3.50 लाख की आर्थिक मदद और 13 लाख बीमा से दिलाने का आश्वासन कानपुर के यमुना तटवर्ती स्थित नेयवेली पावर प्लांट में सोमवार को हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, वहीं तीन मजदूर घायल हो हुए थे, मंगलवार को मृतक के परिजनो ने पावर प्लांट गेट पर लगभग छ घंटे हंगामा किया। एसडीएम और एसीपी ने परिजनो को समझाकर ठेकेदार से 3.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिखाई। इसके साथ परिजनो को बीमा कंपनी से 13 लाख की सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। मंगलवार शाम परिजन पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर फतेहपुर के लिए रवाना हुए है। घाटमपुर के यमुना तटवर्ती स्थित नेयवेली पावर प्लांट में सोमवार को रेलवे साइडिंग पर कोयला खाली करने वाली वैगन ट्रिपलर मशीन में 400 किलोग्राम वजनी हाइड्रोलिक सिलिंडर लगाया जा रहा था। सिलिंडर को 10 फीट की ऊंचाई पर एक अस्थायी लोहे के स्ट्रक्चर (पाड़) पर रखकर फिट किया जा रहा था। इसी दौरान पाड़ ढह गया और सिलिंडर नीचे गिर गया। सिलिंडर की चपेट में आने से फतेहपुर निवासी टेक्नीशियन नंदकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं रायबरेली के शिवसागर, फतेहपुर के शिवचंद और सत्यप्रकाश घायल हो गए थे। शिवसागर को हमीरपुर जिला अस्पताल से कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां पर घायल कर्मियों का उपचार जारी है। पावर प्लांट गेट पर छ घंटे हंगामा, हुआ समझौता घटना के बाद सजेती पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, इधर मंगलवार दोपहर पावर प्लांट गेट पर पहुंचे परिजन अधिकारियों से बात करने की मांग पर आड़ गए, गेट पर तैनात CISF ने परिजनो को गेट से अंदर जाने से रोका तो उन्हें गेट के पास बबूल के डालकर यातयात बाधित कर दिया। जानकारी मिलते घाटमपुर SDM अविचल प्रताप सिंह घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने परिजनो को समझाया, इसके साथ गेस्ट हाउस में परिजनो और पावर प्लांट के अधिकारियों के बीच ठेकेदार ने मृतक के परिजनो को 3.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, और बीमा कंपनी से 13 लाख रुपए दिलाने का आश्वासन दिया। जिसपर परिजन माने और हमीरपुर पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर फतेहपुर के लिए रवाना हुए है। घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि कंपनी और मजदूर के परिजनो के बीच आपस में बैठकर आपसी समझौता हो गया है। कर्मचारियों के आरोप, बिना सेफ्टी के दस महीने से कर रहे काम घायल कर्मचारी रायबरेली के शिवसागर, फतेहपुर के शिवचंद और सत्यप्रकाश का आरोप है, कि सिलिंडर को मशीन के बजाय जुगाड़ से लगाया जा रहा था। घायल और मृतक सभी मजदूर बीजीआर एनर्जी सिस्टम लिमिटेड के लिए ठेके पर काम करने वाली राजीव रंजन कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे। कर्मियों ने आरोप लगाया कि पिछले 10 महीनों से उन्हें सेफ्टी शूज़ और हेलमेट नहीं दिए गए हैं, और एक साल से नए ग्लव्स भी नहीं मिले हैं। ठेकेदार द्वारा जल्दी काम पूरा करने के दबाव के कारण यह हादसा हुआ। मृतक के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल घटना के बाद मृतक नंदकिशोर की पत्नी रमाकांती दो बच्चों 10 वर्षीय अभिषेक, 9 वर्षीय खुशबू का रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी रो रोकर यह कहती है, की मेरे बच्चों का भरण पोषण कौन करेगा, रिश्तेदार पत्नी को सांत्वना देते दिखाई दिए।
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड घाटमपुर, 9235546395,87074333291
- प्रदूषण को लेकर एयर प्यूरीफायर का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।https://www.facebook.com/share/r/17heZJDiaF/ वहीं दिल्ली मे AQI 400 के पार पहुंचने के बाद CAQM ने GRAP के सबसे सख्त चरण-4 को लागू कर दिया है। #Delhi #NCR #pollution #AQI #AirPollution #airpollutioncontrol #AirPollutionCrisis #AirPollutionAlert #airpollutionnews @topfans1
- रील बनाने और रौब झाड़ने के चक्कर में क्या यूपी पुलिस अपनी जिम्मेदारियां भूलती जा रही है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वर्दी की गरिमा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कानून व्यवस्था संभालने की जगह कुछ पुलिसकर्मी कैमरे के सामने रील और दबदबे का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। ऐसे मामलों ने आम लोगों के मन में पुलिस की गंभीरता और कार्यशैली को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सवाल यही है—क्या वर्दी अब सेवा के लिए है या सोशल मीडिया शो के लिए?1
- UP, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर #RPF सोमवार को 12311 कालका मेल में चेकिंग कर रही थी, तभी जनरल कोच में एक युवक के झोले से ₹38 लाख मिले। फतेहपुर के किराना व्यापारी का यह रुपया कानपुर में डिलिवर किया जाना था।1
- #ट्रेन में चेकिंग के दौरान#नोटों की गड्डी से भरा मिला बैग#मच गया हड़कंप@1
- राधे राधे1
- गाने गोरे और ठेकेदार से थमा सा जनपद उन्नाव।1
- पिता को इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हुई बेटी, वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी अपने पिता को अपने इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हो जाती है। बातचीत के दौरान बेटी की आंखों में डर और आंसू साफ नजर आते हैं, क्योंकि उसे पिता की प्रतिक्रिया का डर सताता है। वीडियो में आगे जो देखने को मिलता है, वह लोगों के दिल को छू लेता है। पिता गुस्सा करने की बजाय शांति से बेटी की बात सुनते हैं और उसे समझाते हुए भरोसा दिलाते हैं। यह वीडियो पिता-बेटी के मजबूत रिश्ते के साथ-साथ समाज में इंटरकास्ट रिश्तों को लेकर मौजूद दबाव और सोच को भी उजागर करता है।1