तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से बिगड़े आर्थिक हालात -बिना नोटिस दिए काम से हटाने के विरोध में नर्सिंग संविदा कर्मियों का धरना जारी कोटा। बिना नोटिस दिए काम से हटाने और मानदेय नहीं मिलने के विरोध में 14 जुलाई से आंदोलन कर रहे नर्सिंग संविदा कर्मियों का धरना कोटा कलेक्ट्रेट पर बुधवार को 24 वें दिन भी जारी रहा। नर्सिंग छात्र संगठन भारत के जिलाध्यक्ष फैयाज खान ने बताया कि हमें बिना कारण बताए काम करने से रोक दिया गया है। साथ ही तीन माह से मानदेय का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। जब ड्यूटी पर जाते हैं तो रजिस्टर गायब कर दिया जाता है। उपस्थिति रजिस्टर में साइन नहीं करने दिए जाते। जिससे हमारी ड्यूटी होते हुए भी काउंट नहीं हो रही। जबकि हमारी जगह नई भर्ती कर ली गई है। उन्हें मानदेय दिया जा रहा है और हमारा रोक लिया है। अस्पताल अधीक्षक से लेकर ठेकेदार तक को ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। नर्सिंग कर्मियों की ये हैं प्रमुख मांग नर्सिंग कर्मियों ने प्रशासन से मांग की है कि बिना सूचना हटाए संविदा कर्मियों की सेवा समाप्ति की वैधानिक जांच करवाई जाए। बकाया वेतन का भुगतान करवाया जाए। तीन साल की अवधि पूरी करवाकर अनुभव प्रमाण पत्र जारी करवाया जाए। ठेकेदार की भूमिका की जांच व सख्त कार्रवाई की जाए।
तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से बिगड़े आर्थिक हालात -बिना नोटिस दिए काम से हटाने के विरोध में नर्सिंग संविदा कर्मियों का धरना जारी कोटा। बिना नोटिस दिए काम से हटाने और मानदेय नहीं मिलने के विरोध में 14 जुलाई से आंदोलन कर रहे नर्सिंग संविदा कर्मियों का धरना कोटा कलेक्ट्रेट पर बुधवार को
24 वें दिन भी जारी रहा। नर्सिंग छात्र संगठन भारत के जिलाध्यक्ष फैयाज खान ने बताया कि हमें बिना कारण बताए काम करने से रोक दिया गया है। साथ ही तीन माह से मानदेय का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। जब ड्यूटी पर जाते हैं तो रजिस्टर गायब कर दिया जाता है। उपस्थिति
रजिस्टर में साइन नहीं करने दिए जाते। जिससे हमारी ड्यूटी होते हुए भी काउंट नहीं हो रही। जबकि हमारी जगह नई भर्ती कर ली गई है। उन्हें मानदेय दिया जा रहा है और हमारा रोक लिया है। अस्पताल अधीक्षक से लेकर ठेकेदार तक को ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। नर्सिंग
कर्मियों की ये हैं प्रमुख मांग नर्सिंग कर्मियों ने प्रशासन से मांग की है कि बिना सूचना हटाए संविदा कर्मियों की सेवा समाप्ति की वैधानिक जांच करवाई जाए। बकाया वेतन का भुगतान करवाया जाए। तीन साल की अवधि पूरी करवाकर अनुभव प्रमाण पत्र जारी करवाया जाए। ठेकेदार की भूमिका की जांच व सख्त कार्रवाई की जाए।
- 21 दिसंबर को चुनाव, स्वर्ण–रजत व्यापार समिति के दावेदारों से सीधी बात1
- कुल्हाड़ी से पति का सिर धड़ से अलग कर कुएं में कूदी महिला -रावतभाटा के थमलाव गांव में घटी सनसनीखेज घटना -पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ रावतभाटा/ कोटा। रावतभाटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना के बाद महिला ने आत्महत्या के इरादे से गांव से करीब 400 मीटर दूर कुएं में छलांग लगा दी। लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार यह घटना 19 दिसंबर को सुबह करीब 8.30 बजे थमलाव गांव में हुई। गांव निवासी मोहन गुर्जर उम्र करीब 40 वर्ष की पत्नी लाडबाई ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पति की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।हमले में मोहन गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इलाज को लेकर हुआ था विवाद बताया जा रहा है कि मोहन गुर्जर का लंबे समय से इलाज चल रहा था और शुक्रवार को उसे जांच के लिए झालावाड़ अस्पताल ले जाने की बात कही जा रही थी। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक घटना में बदल गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हर चौराहे पर केवल इसी हत्याकांड की चर्चा होती रही। पूरे गांव में मातम पसर गया। पूरे गांव में शोक का माहौल है। मोहन गुर्जर और लाडबाई के दो पुत्र हैं। ग्रामीणों के अनुसार दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस व एफएसएल टीम ने किया मुआयना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी लाडबाई को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। --- मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जाएगा। -शंकर लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक, रावतभाटा4
- center of madd ने कैसे बदला high jump game का इतिहास ! physics behind fosbury flop #olympics1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। आज अखबार नवीशों से मुखातिब होते हुए फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा चचूऔर फिर तो फाउंडेशन की महिला प्रदेश अध्यक्ष शशि जी और जिले संभाग की कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने अखबारनवीसों को बताया कि 21 दिस को बिप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में एक सामूहिक विवाह का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश प्रदेश शहर के 500 से अधिक युवक युक्ति अपने जीवन की डोर में बधेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे स्पीकर ओमबिरला के ओएसडी राजीव दत्ता जी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ओझा साहव करेंगे।1
- Ek kahani...... MAA.1
- किसान भाइयों रोजाना कोटा भामाशाह मंडी में सभी फसलों के भाव देखिए और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए लिंक पर जाकरhttps://youtu.be/1-LE8wSPxN4?si=o2866p8B8ni42eQc1
- Samudra manthan pranayam1
- iit madras ने बदली btech policy! 3 साल बाद Exit plus bsc degree#iit madras #update1