Shuru
Apke Nagar Ki App…
Basedi dhaulpur aaj ki khabar
Dholpur Chambal
Basedi dhaulpur aaj ki khabar
More news from राजस्थान and nearby areas
- सर मथुरा धौलपुर की न्यूज़खबर सर मथुरा के पास मौठिया पूरा गांव में एक गाय माता का इलाज किया है गाय माता की सेवा बजरंगी दल मौठियापूरा1
- धौलपुर। जिला कुशवाहा छात्रसंघ धौलपुर की ओर से 24वां कुशवाहा छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह कुशवाह छात्रावास पर आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धौलपुर बी.एल. कुशवाहा व श्रीमती शोभारनी कुशवाहा विधायक धौलपुर एवं अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि नागेश कुशवाहा व अति विशिष्ट अतिथि हेमंत कुशवाहा आर.ए.एस ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान विधायक बी.एल. कुशवाहा ने कहा कि समाज को अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर देना चाहिए। क्योंकि मानव जीवन में शिक्षा ही सब कुछ है, इसलिए बच्चों को शिक्षा दिलाना जरूरी है। विधायक शोभारानी कुशवाहा ने विशेष रूप से बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक बालिका दो परिवारों का नाम रोशन करती है तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आज महिला हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज व देश का नाम रोशन कर रहीं है। सम्मान समारोह के दौरान विशिष्ट अथिति हेमंत कुशवाहा (आर.ए.एस ) ने कहा कि शिक्षा और संगठन से ही समाज मजबूत होता है। कुशवाहा ने समाज को संगठित रहने, छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा दिलाने की बात कही।जिलाध्यक्ष सोनवीर कुशवाह ने बताया 450 छात्र छात्राओं एवं प्रतिभाओं सहित नवनियुक्त कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट व जिला टॉपर विद्यार्थियों को साईकिल भेंट कर सम्मनित किया । मंच संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कुशवाहा बसेड़ी ने किया।3
- ladki ka sarir baj raha pattar azib binaarii1
- रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार सत्यार्थ न्यूज रुदावल, भरतपुर पुलिस चौकी में संचालित थाना, 17साल से संचालित है छोटी सी बिल्डिंग में थाना भरतपुर जिले का रुदावल थाना लगातार 17साल से एक छोटी से बिल्डिंग में संचालित है भवन के अभाव में थाने के कामकाज भी अस्त व्यस्त हो रहे हैं, वहीं सभी पुलिस कर्मी किराए के कमरों में रहते हैं जानकारी के अनुसार वर्तमान पुलिस थाना जो की महज तीन छोटे छोटे कमरों में संचालित है जहां पुलिस के अपने कागजात एवं मैस एवं अन्य जब्त सामान क़ो रखने में भारी परेशानी होती है वर्ष 2009में रुदावल पुलिस थाने के लिए हनुमान मंदिर के पास साढ़े चार बीघा जमीन आवंटित की गई वहीं उस समय आए बजट से दो कमरे भी बनाए गए लेकिन दो कमरों में थाना शिफ्ट नहीं हो पाया और थाने के लिए बने दोनों भवन भी जर्जर होने लगे हैं, अगर बात स्थानीय प्रतिनिधियों की करी जाए तो पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंसीबाल, पूर्व विधायक अमरसिंह जाटव एवं वर्तमान विधायक डॉ ऋतू बनाबत ने भी विधानसभा में थाने के भवन निर्माण का मुद्दा उठाया एवं पांच बार बजट के लिए प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं लेकिन आज तक़ थाने की समस्या जस की तस बनी हुई है1
- ambah1
- उत्तर प्रदेश के आगरा के शाहगंज क्षेत्र में पारिवारिक विवाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि विवाह के समय पति की शारीरिक कमी को जानबूझकर छिपाया गया. सच्चाई सामने आने पर जब उसने सास से बात की, तो संतान प्राप्ति के लिए जेठ से संबंध बनाने का दबाव डाला गया. महिला के अनुसार विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जेठ ने दुराचार का प्रयास भी किया. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.1
- गृह मंत्री अमित शाह को कांग्रेस नेत्री ने ज्योति बॉथम ने दिखाए काले कपड़े कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता ज्योति सिंह और उनकी टीम ने मेला ग्राउंड में लहराए काले कपड़े, गृह मंत्री अमित शाह जब भाषण दे रहे थे तभी दिखाएं काले कपड़े। #GwaliorNews #NewsImpact #gwaliormela Amit Shah News Impact बढ़ते ग्वालियर की बढ़ती आवाज.. अभी Follow करें Indiannational Congress BJP Madhya Pradesh1
- सर मथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा में गंदगी ज्यादा फैली हुई है देवी टॉकीज के पास नगर पालिका सो रही है सफाई कुछ नहीं किया है विशिष्ट ध्यान दें1