आजकल हमारे रोज़मर्रा के खाने-पीने की चीज़ों में मिलावट की सच्चाई हमारे स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गई है। यूरिया और डिटर्जेंट पाउडर से तैयार दूध, सिंथेटिक दूध, केमिकल से बना मावा, मिठाई में खोपरा के बजाय स्टार्च और बेसन में मटर की मिलावट जैसे मामले रोज़ देखने को मिलते हैं। मिलावटखोर मोटा मुनाफा कमाने के लिए लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। मिठाई और मावे के सैंपल की जांच रिपोर्ट 15 से 20 दिन में आती है, लेकिन तब तक लोग वह मिठाई खा चुके होते हैं। हालांकि, घर पर भी मावे और मिठाई में मिलावट की पहचान की जा सकती है। असली मावा पानी में आसानी से घुल जाता है, जबकि नकली मावा पानी में नहीं घुलता। मावे में आलू, शकरकंद, डालडा और रिफाइंड तेल का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि मिठाईयों में भी मिलावट आम है—जैसे बेसन में मटर, खोपरा बर्फी में स्टार्च, और मावे में मूंगफली व नकली चांदी का प्रयोग किया जाता है।
आजकल हमारे रोज़मर्रा के खाने-पीने की चीज़ों में मिलावट की सच्चाई हमारे स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गई है। यूरिया और डिटर्जेंट पाउडर से तैयार दूध, सिंथेटिक दूध, केमिकल से बना मावा, मिठाई में खोपरा के बजाय स्टार्च और बेसन में मटर की मिलावट जैसे मामले रोज़ देखने को मिलते हैं। मिलावटखोर मोटा मुनाफा कमाने के लिए लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। मिठाई और मावे के सैंपल की जांच रिपोर्ट 15 से 20 दिन में आती है, लेकिन तब तक लोग वह मिठाई खा चुके होते हैं। हालांकि, घर पर भी मावे और मिठाई में मिलावट की पहचान की जा सकती है। असली मावा पानी में आसानी से घुल जाता है, जबकि नकली मावा पानी में नहीं घुलता। मावे में आलू, शकरकंद, डालडा और रिफाइंड तेल का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि मिठाईयों में भी मिलावट आम है—जैसे बेसन में मटर, खोपरा बर्फी में स्टार्च, और मावे में मूंगफली व नकली चांदी का प्रयोग किया जाता है।
- Nav varsh 2026 k aagaman pe maa mahamaya mandir ambikapur mai bhakto ka jansailab umad pada.khas report himanshu raj patrkar ambikapur cg.7805838076.3
- 🙏 सेवा, समर्पण और मानवता का सम्मान – 2025 🙏 जहाँ स्वार्थ नहीं, वहाँ सेवा बोलती है… जहाँ प्रचार नहीं, वहाँ कर्म चमकते हैं… और जहाँ मानवता सर्वोपरि हो — वहीं संत रामपाल जी महाराज जैसे भगवान का नाम आता है। वर्ष 2025 संत रामपाल जी महाराज के जीवन में केवल एक वर्ष नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में उनके द्वारा दिए गए अकल्पनीय योगदान, आशीर्वाद और परोपकार का प्रतीक बनकर उभरा। देश के अलग-अलग राज्यों और संस्थाओं द्वारा उन्हें निरंतर सम्मानों से अलंकृत किया गया, जो इस बात का प्रमाण है कि उनका जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा है। 🌾 मानवता रक्षक सम्मान 🌾 किसान रक्षक सम्मान 🌾 किसान मसीहा सम्मान 🌾 किसान रत्न सम्मान 🌾 किसान जीवन रक्षक सम्मान 🌾 विशेष सम्मान 🏆 भारत गौरव अवार्ड हर सम्मान अपने-आप में एक कहानी कहता है — कभी किसान के आँसू पोंछने की, कभी विधवा और गरीब के सिर पर छत देने की, कभी नशामुक्त समाज की नींव रखने की, तो कभी शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता का दीप जलाने की। यह सम्मान सत्य, सेवा, सादगी और समर्पण की विचारधारा को मिले हैं। 🙏 संत रामपाल जी महाराज का जीवन हमें सिखाता है कि यदि उद्देश्य पवित्र हो, तो समाज स्वयं आगे बढ़कर सम्मान देता है। ✨ नमन है ऐसे संत को, जो बोलते कम हैं… लेकिन जिनके कर्म पूरी मानवता के लिए संदेश बन जाते हैं। ✨1
- छत्तीसगढ़ में साल 2025 की विदाई और 2026 के वेलकम के लिए ग्रैंड सेलिब्रेशन1
- इस्तांबुल की सड़कों से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। कड़ाके की ठंड में एक आवारा कुतिया अपने उस पिल्ले को मुँह में उठाकर वेटरनरी क्लिनिक पहुँची, जिसकी दिल की धड़कन ठंड के कारण रुक गई थी। डॉक्टरों की मदद से पिल्ले को मौत के मुँह से निकाल लिया गया। यह घटना माँ की ममता और बेबस जानवरों की समझदारी को दिखाती है। #viral #trendingreels #hearttouching #animalrescue #doglove #emotionalstory #foryou #reelsinstagram1
- कोपरा जलाशय में मछली मारने पर लगा प्रतिबंध शासन ने निर्देश किया जारी आज शुक्रवार की दोपहर 1:27 पर पी आर ओ द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार रामसर साइट घोषित होने के बाद कोपरा जलाशय में मछली मछली मारने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर मछलीपालन विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। मालूम हो कि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय सरकार द्वारा बिलासपुर शहर के नजदीक कोपरा जलाशय को एक माह पहले रामसर साइट घोषित किया गया है। बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पक्षियों का यह बसेरा है। बड़ा लुभावना दृश्य शीतकाल में यह तालाब बिखेरता है। मछलीपालन विभाग ने आसपास के ग्रामों में मछली मारने की मनाही संबंधी सूचना की मुनादी कराया है। प्रमुख रूप से इनमें सैदा , बेलमुंडी, कोपरा, सकरा, बूटेना, अमसेना, बहुतराई, पाड़ एवं सरसेनी के सरपंचों को भी इसकी सूचना से अवगत कराकर मछली मारने पर विभाग को सूचित करने कहा गया है। मछली मारते पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।1
- Post by शिवशरण राजवाड़े1
- ऐसे व्यक्तियों को जेल होना चाहिए जो ज्ञान गंगा पुस्तक फाड़ रहे हैं जो पुस्तक संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित चारों वेदों 18 पुराण पुराण से बाइबल के आधार से लिखा गया है की सब कहते हैं सबको मालिक एक है उसी को इस पुस्तक में बताया गया है सबका मालिक एक है उसका नाम कबीर देव है सभी धार्मिक ग्रंथो में प्रमाण है की कबीर साहेब ही पूर्ण परमात्मा है जिसने सृष्टि की रचना की1
- Post by Himanshu raj2
- उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स के लिए मशाल गौरव यात्रा को दिखाई हरी झंडी1