" आदि केशव घाट पर चला स्वच्छता अभियान " " काशी के प्राचीन विष्णु तीर्थ आदिकेशव घाट पर नमामि गंगे ने जगाई स्वच्छता की अलख " बुधवार को काशी के सबसे प्राचीन विष्णु तीर्थ आदिकेशव घाट पर नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में गंगा किनारे श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित किए गए कपड़े व अन्य प्रदूषण कारक सामग्रियों को बाहर निकालकर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए घाट पर मौजूद लोगों से अपील की। नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि काशी खंड के अनुसार प्राचीन काल से ही आदिकेशव तीर्थ का अस्तित्व रहा है। प्राचीन विष्णु तीर्थ आदिकेशव की महिमा पृथ्वी के सभी तीर्थों की तुलना में श्रेष्ठ है। काशी खंडोंक्त में वर्णित यह क्षेत्र धार्मिक आस्था और पर्यटन का भी केंद्र बिंदु है। इसलिए यहां साफ सफाई बहुत जरूरी है। लोगों से भी तीर्थ की स्वच्छता बनाने रखने की अपील है। कहा कि श्री हरि भगवान विष्णु ने स्वयं अपने हाथों से आदिकेशव जी की स्थापना की है । इसमें नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, राजनाथ प्रसाद, राजन साहनी, शेषमणि त्रिपाठी, बिहारी लाल, सुभाष साहनी, शिव कुमार साहनी, कमलेश कुमार आदि ने भागीदारी की।
" आदि केशव घाट पर चला स्वच्छता अभियान " " काशी के प्राचीन विष्णु तीर्थ आदिकेशव घाट पर नमामि गंगे ने जगाई स्वच्छता की अलख " बुधवार को काशी के सबसे प्राचीन विष्णु तीर्थ आदिकेशव घाट पर नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में गंगा किनारे श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित किए गए कपड़े व अन्य प्रदूषण कारक सामग्रियों को बाहर निकालकर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए घाट पर मौजूद लोगों से अपील की। नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि काशी खंड के अनुसार प्राचीन काल से ही आदिकेशव तीर्थ का अस्तित्व रहा है। प्राचीन विष्णु तीर्थ आदिकेशव की महिमा पृथ्वी के सभी तीर्थों की तुलना में श्रेष्ठ है। काशी खंडोंक्त में वर्णित यह क्षेत्र धार्मिक आस्था और पर्यटन का भी केंद्र बिंदु है। इसलिए यहां साफ सफाई बहुत जरूरी है। लोगों से भी तीर्थ की स्वच्छता बनाने रखने की अपील है। कहा कि श्री हरि भगवान विष्णु ने स्वयं अपने हाथों से आदिकेशव जी की स्थापना की है । इसमें नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, राजनाथ प्रसाद, राजन साहनी, शेषमणि त्रिपाठी, बिहारी लाल, सुभाष साहनी, शिव कुमार साहनी, कमलेश कुमार आदि ने भागीदारी की।
- Post by Tasleem.ahmad1
- 1st day Varanasi 🥹... please support me 🙏...1
- वाराणसी सिटी में मस्ती 🌹🥀🌹1
- 40 साल से बंद पड़े 250 साल पुराने मंदिर का रहस्य | काशी का मदनपुरा मंदिर विवाद1
- Varanasi: वाराणसी में पूजा पर विवाद का क्या मसला है?1
- राम जी 😭😭1
- काशी विश्वनाथ के कोतवाल बाबा काल भैरव #काल भैरव मंदिर1
- Varanasi News: मुस्लिम बहुल इलाके में मिला मंदिर, देखिये स्थानीय लोगो ने क्या कहा? |ABPLIVE1