प्रेसनोट दिनाक – 08.01.26 थाना-नागौद जिला सतना ( म.प्र ) नागौद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही देशी कट्टा व 01 कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महो0 एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महो0 रीवा जोन रीवा के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक महो0अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महो0 सतना एवं ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागौद के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई – दिनांक 08/01/2026 को दौरान भ्रमण सूचना मिली की हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू सरस्वती स्कूल के आगे नागौद सतना रोड मे अवैध कट्टा लिये खड़ा सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पहुचने पर एक व्यक्ति खड़ा मिला जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही स्टाफ के घेराबंदी कर पडका गया जो संदिग्ध यक्ति की तलाश ली गई जो जिसके पास से 315 बोर का कट्टा मिला व एक 315 जिंदा कारतूस मिला, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 22 साल निवासी अकौना खुर्द थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) का होना बताया, उक्त कट्टा के संबंध में कागजात चाहने पर नहीं होना बताया आरोपी हिमांशू सिह का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पाये जाने से मौके पर कट्टा व कारतूस जप्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर वापसी पर अपराध सदर कायम किया गया तथा गिरफ्तार सुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से जेल भेजा गया । गिरफ्तार आरोपी हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 22 साल निवासी अकौना खुर्द थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) जप्ती –315 बोर का देशी कट्टा एक जिन्दा कारतूस सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय ,सउनिरी रविशंकर शुक्ला , प्रआर 727 संजय मिश्रा आर. 485 शैलेन्द्र यादव
प्रेसनोट दिनाक – 08.01.26 थाना-नागौद जिला सतना ( म.प्र ) नागौद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही देशी कट्टा व 01 कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महो0 एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महो0 रीवा जोन रीवा के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक महो0अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महो0 सतना एवं ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागौद के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई – दिनांक 08/01/2026 को दौरान भ्रमण सूचना मिली की हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू सरस्वती स्कूल के आगे नागौद सतना रोड मे अवैध कट्टा लिये खड़ा सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पहुचने पर एक व्यक्ति खड़ा मिला जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही स्टाफ के घेराबंदी कर पडका गया जो संदिग्ध यक्ति की तलाश ली गई जो जिसके पास से 315 बोर का कट्टा मिला व एक 315 जिंदा कारतूस मिला, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 22 साल निवासी अकौना खुर्द थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) का होना बताया, उक्त कट्टा के संबंध में कागजात चाहने पर नहीं होना बताया आरोपी हिमांशू सिह का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पाये जाने से मौके पर कट्टा व कारतूस जप्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर वापसी पर अपराध सदर कायम किया गया तथा गिरफ्तार सुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से जेल भेजा गया । गिरफ्तार आरोपी हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 22 साल निवासी अकौना खुर्द थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) जप्ती –315 बोर का देशी कट्टा एक जिन्दा कारतूस सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय ,सउनिरी रविशंकर शुक्ला , प्रआर 727 संजय मिश्रा आर. 485 शैलेन्द्र यादव
- आप सभी सनातनी समाज बंधुओं एवं मातृशक्तियों से आग्रह है कि अमरपाटन में दिनांक 28/01/2026 दिन बुधवार को आयोजित हो रहे हिंदू सम्मेलन में सपरिवार पधारें। एवं इस आमंत्रण को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें। सभी से आग्रह है कि इस आमंत्रण संदेश को अधिक से अधिक व्हाट्सएप ग्रुपों में भेजें एवं अपने अपने स्टेटस में लगाएं 🙏 धर्मो रक्षति रक्षितः 🚩 आयोजक: सकल हिंदू समाज निवेदक: हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति अमरपाटन1
- झखौरा विवाद – आज दिन भर क्या-क्या हुआ? महापंचायत से लेकर प्रशासनिक कार्रवाई तक पूरी कहानी। #JhakhouraUpdate #SatnaDistrict #LocalNews1
- सतना के माधवगढ़ में चोरी की नीयत से घुसे चोरों का हमला, बुजुर्ग महिला घायल | Crime News1
- ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट। क्वार्टर फाइनल का। फाइनल मुकाबला ककरहटी vs कल्पा ककरहटी टीम ने 16 ओवर में 287 रनों का लक्ष्य ककरहटी की टीम के द्वारा छक्के एवं चौकेकी हुई बरसात दोनों टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन ककरहटी टीम कल्पा टीम को हराकर बनी विजेता टीम कल होगा ककरहटी vs गुनौर टीम का पहला सेमीफाइनल मैच1
- हड्डी रोग विशेषज्ञ निर्माणबोन एंड क्लिनिक गल्ला मंडी रोड पन्ना मोड कटनी दिल्ली एवं ऑस्ट्रेलिया से प्रशिक्षित डॉक्टर जितेंद्र सिंह लोधी जबलपुर संपर्क करे +9183194263371
- इंदौर - तेजाजी नगर बायपास रालामंडल के पास भीषण हादसा..... ट्रक से टकराई कार....तीन युवकों की मौत मृतकों में दो लड़के एक लड़की पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन राजपुर विधायक की बेटी प्रेरणा का कार एक्सीडेंट में निधन2
- *भदनपुर–भटूरा मार्ग बना मौत का रास्ता! ओवरलोड ट्रकों का आतंक, प्रशासन की चुप्पी पर फूटा जनता का गुस्सा* मैहर के भदनपुर–भटूरा और भदनपुर बराखुर्द मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों का बेलगाम दौड़ना अब गंभीर खतरे का रूप ले चुका है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भारी-भरकम ट्रक दिन-रात नियमों को कुचलते हुए सड़कों को तबाह कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को कई बार लिखित शिकायत दी, बावजूद इसके आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि स्थानीय प्रशासन जानबूझकर अनदेखी कर ओवरलोड माफिया को संरक्षण दे रहा है। लगातार हादसों का खतरा, सड़कों की दुर्दशा और प्रशासन की निष्क्रियता से लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सैकड़ों की संख्या में सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें की जाएंगी। साथ ही भदनपुर बराखुर्द मार्ग पर बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मैहर प्रशासन की होगी।1
- सतना में पुलिस टीम पर पथराव | हनुमान नगर नईबस्ती में कानून व्यवस्था पर हमला1
- ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल मुकाबला"ककरहटी VS कल्पा प्रथम बल्लेबाजी ककरहटी टीम के द्वारा की गई जिसमें ककरहटी टीम ने 16 ओवर में 287 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें कल्पा टीम के द्वारा इस विशाल रनों के लक्ष्य को जीतने के लिए पूरा दमखम लगा दिया फिर भी जीत नहीं पाए जिसमें ककरहटी टीम सेमी फाइनल में पहुंच गई1