Shuru
Apke Nagar Ki App…
25 December को GRV इंटर कॉलेज राठ की भव्यता देख आप भी एक बार जाने की सोचते
G
Ganesh
25 December को GRV इंटर कॉलेज राठ की भव्यता देख आप भी एक बार जाने की सोचते
More news from Garautha and nearby areas
- Jhansi/Up सत्य प्रकाश पांचाल समाजसेवी ग्राम पंचायत खरका तहसील गरौठा जिला झांसी की ओर से1
- 1 जनवरी 2025 सिद्ध गोपाल कुशवाहा धगवाॅं सरीला हमीरपुर1
- कुलपहाड़ महोबा में कलश यात्रा की तैयारी प्रारंभ1
- जालौन/उरई:- नए वर्ष पर डीएम ने गौशाला में जाकर गोवंश को किया दुलार, बेहतर संरक्षण के लिए उठाया बीड़ा, अधिकारियों को दिए निर्देश... उरई। प्रदेश की सबसे हाईटेक गौशाला जालौन में बनाई गई है, नए वर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अधिकारियों के साथ कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम चमारी गौशाला में जाकर गोवंशों के साथ नव वर्ष मनाया, इस दौरान उन्होंने गोवंशों को दुलार भी किया, साथ ही उनके बेहतर देखभाल के लिए गौशाला में मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए, वही उन्होंने गौवंशो को गुड़ चना भी खिलाया, इस दौरान भीषण शीत लहर को देखते हुए उन्होंने गोवंशों के लिए त्रिपाल, अलाव जलवाने तथा काऊ कोट की समुचित व्यवस्था को देखा। बता दे कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडबाल और कालपी उपजिलाधिकारी सुशील कुमार के साथ चमारी गौशाला का निरीक्षण किया, गौशाला में रह रहे गोवंशों की स्थिति, उनके रखरखाव, और ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला पहुंचते ही जिलाधिकारी ने गौवंशो को दुलार करते हुए अपने हाथों से गुड़, चना खिलाया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सर्दी के मौसम में गोवंशों की सुरक्षा और देखभाल के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला में चारे, पानी, साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ठंड से बचाव के लिए गौशाला में पर्याप्त मात्रा में गर्म बिछावन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ठंड से गोवंशों को बचाने के लिए गौशाला में पुआल, तिरपाल, और अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने गौशाला परिसर में रात के समय अलाव जलाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि गौशाला में बीमार और कमजोर गोवंशों के लिए अलग से विशेष देखभाल की व्यवस्था की जाए। इसके लिए पशु चिकित्सकों की टीम को नियमित रूप से गौशाला का दौरा करने और बीमार गोवंशों का इलाज कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गोवंशों की देखभाल में किसी भी प्रकार की कमी होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन गोवंशों की सुरक्षा और देखभाल के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।1
- बनखंडी मंदिर म भक्तों के लिए बसेरा टीम सेट का हुआ लोकार्पण कालपी (जालौन) में वुधवार को महंत जमुना दास महाराज की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने विख्यात धर्मस्थल मां बनखंडी धाम के परिसर में नवनिर्मित बनखंडी मंदिर में भक्त जनों तथा जरूरतमंदों के बैठने के लिए बसेरा टिन सेट का फीता काट कर लोकार्पण किया गया। वनखंडी देवी धर्मस्थल के परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह में विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि प्राचीन महत्व के वनखंडी देवी मंदिर में रोजाना भक्तों की भीड़-भाड़ रहती है। छाया के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण बुंदेलखंड विकास निधि योजना 2023 -24 के अंतर्गत मंदिर के प्रांगण में जरूरतमंदों तथा भक्तों के बैठने के लिये बसेरा टिनसेट का निर्माण कराया गया। उन्होंने बताया कि कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड लखनऊ के इंजीनियरों के देखरेख में निर्माण का कार्य पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन-जिन स्थानों में जरूरत महसूस होगी। ऐसे स्थानों में विधियों के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जाएगा। कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि महंत जमुना दास महाराज, धर्माचार्यों तथा भक्तों ने पूजा अर्चना, श्लोक का पाठय किया। लीकार्पण कार्यक्रम में विधायक कार्यालय प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी,अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह, शशिकांत सिंह चौहान, राजेश द्विवेदी, बाबू सिंह यादव,कल्लू सिंह यादव, काशी खेड़ा, रणजीत सिंह यादव, जयवीर सिंह यादव एडवोकेट, सरनाम सिंह यादव ,रविंद्र सिंह, लाल यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे।4
- 2025 coming soon1
- Tunak tunak tunna 😎✨😉❤️1
- Galla mandi orai1