Shuru
Apke Nagar Ki App…
RKFL फाउंडेशन ने csr में 11 किलोमीटर लंबी सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाई, ग्रामीणों में खुशी की लहर
Kheleswar Lohra
RKFL फाउंडेशन ने csr में 11 किलोमीटर लंबी सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाई, ग्रामीणों में खुशी की लहर
More news from Saraikela Kharsawan and nearby areas
- विधायक कल्पना सोरेन सदन में1
- अस्पताल न काला जादू किए जाने का दावा!1
- श्री आध्यात्मिक उत्थान जगन्नाथ मंडली के द्वारा धूमधाम से निकल गई दोल यात्रा,भगवान श्री कृष्ण एवं राधा दोल पालकी पर सवार होकर भक्तों को दिए दर्शन खेले भक्तों संग होली सरायकेला: श्री आध्यात्मिक उत्थान जगन्नाथ मंडली के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दोल उत्सव का आयोजन पूरेशांतिपूर्ण वातावरण के साथ किया गया। जिसमे भगवान श्री कृष्ण एवं राधा दोल (पालकी) पर सवार होकर भक्तों के दरवाजे पर पहुंचकर होली खेली।सनातनी महा एकता का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया जिसमें श्री आध्यात्मिक उत्थान जगन्नाथ मंडली के संस्थापक ज्योतिलाल साहू एवं उनके साथी सदस्यों द्वारा भगवान श्री कृष्णा तथा राधा की नगर परिक्रमा कराई गई। सनातनी धर्म का प्रतीक बना पूर्ण कुंभ इस वर्ष सरायकेला की परंपरागत दोल यात्रा के दौरान झांकी के रूप में प्रमुख आकर्षण रहा। परंपरागत घोड़ा नाच एवं काठी नाच के साथ-साथ महासंगम पूर्ण कुंभ की झांकी भी प्रस्तुत की गई। इस दौरान सभी भक्त वृंदो ने अपने-अपने द्वार पर गोबर लिप कर अल्पना एवं रंगोली से सजाते हुए दीप यज्ञ के साथ भगवान श्री कृष्ण और माता राधा रानी का स्वागत की। दोल यात्रा का शुभारंभ सरायकेला के कंसारी टोला स्थित प्राचीन मृत्युंजय खास श्री राधा कृष्ण मंदिर से हुई। जहां गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री कृष्ण और माता राधा रानी को सरायकेला राजमहल स्थित मंदिर से मृत्युंजय खास श्री राधा कृष्ण मंदिर लाया जाता है। और वहां से माखन मलाई का भोग सेवन कराने के पश्चात दोल यात्रा का शुभारंभ करते हुए नृत्य संगीत के साथ हर्षोल्लास से नगर भ्रमण कराया गया।1
- खरसावां साप्ताहिक हाट में आग लग गई1
- खरसावां साप्ताहिक हाट में आग लग गई | खरसावां बाजार में आग लग गई1
- खरसावां साप्ताहिक हाट में आग लग गई, सबका नुकसान हो गया1
- ब्यूटी पार्लर की आड़ में हो रहा था गंदा काम, पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप, आधा दर्जन सेक्स वर्कर्स हिरासत में सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शेरे पंजाब चौक के पास ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह व्यापार का खुलासा हुआ है. यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने यहां एक बिल्डिंग में स्थित खूबसूरत यूनिसेक्स सैलून एंड स्पा में छापेमारी की. इस छापेमारी से देखते ही देखते इलाके में हड़कंप मच गया. इस बीच करीब आधा दर्जन महिला एवं पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लिया है.मौके से कई आपत्तिजनक सामान और शराब की खाली बोतलें भी बरामद की गई है. यहां बाहर से लड़कियों को लाकर उससे अनैतिक कार्य कराया जाता था. इस पूरे प्रकरण में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह का कहना है कि एक महिला ने मामले की शिकायत की थी. उसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. फिलहाल मामले की आगे जांच जारी है. उसी के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है1