Shuru
Apke Nagar Ki App…
गाँव वापसी 😍
MP
Manohar Patidar
गाँव वापसी 😍
More news from Anuppur and nearby areas
- #bhopal #anuppur #sdl 💯💯💯🚙1
- Please support kijiye🙏🏼 ps_singh0011🙏🏼🙏🏼💘🤗 ps_singh0011 #adiwasi trending #gond #trending viral #anuppur #dindori #sahdol#cg#pendra #indore #indore ##aadiwasi🌾follow kro 30k soon1
- #adiwasi #like please #1million view😢follow kro👏🙌👏👏👏1
- शिक्षाविभाग में नौकरी दिलाने धोखाधड़ी एवं ठगी करने वाला आरोपी कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार1
- राममय हुआ अनूपपुर जिला / श्री प्रेम भूषण महराज के श्री मुख से सुनाई जा रही राम कथा |1
- LDCE OPEN TO ALL/अनूपपुर मेंARKS का विशाल प्रदर्शन/Vote for Ops/Vote for Arks/Railwayunion election1
- अनूपपुर:चचाई पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में कोयला1
- छोटी पुडिया की बिक्री कर आज बना मादक पदार्थों का बड़ा डीलर संतोष,कोतमा पुलिस ने किया गिरफ्तार पहले भी खबर प्रकाशन के शुर्खियो में था मादक पदार्थों के विक्रेता संतोष, पुलिस प्रशासन की उदाशीनता के करण बढ़ा मनोबल कोतमा पुनीत सेन/कोतमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन व बिक्री करने वाले दो ठिकाने पर की गई कार्यवाही,पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा कोतमा अनुभाग की दिनांक 13.11.24 को मीटिंग ली गई जिसमें अवैध मादक पदार्थों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए थे, उक्त निर्देशों के पालन में दिनांक 14.11.24 को कोतमा पुलिस द्वारा थाना स्तर पर दो टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई , मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खमरौध का संतोष यादव अपने घर बाड़ी में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु छुपा कर रखा है, सूचना की तस्दीक हेतु मौके से दबिश दी गई , तलाशी के दौरान घर के पीछे एक काले रंग की बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखा पाया गया जिसमें कुल 20 पैकेट वजन 20.697 किलो ग्राम होना पाया गया, जिसके संबंध में आरोपी संतोष यादव पिता स्व. धन्ना यादव उम्र 45 साल निवासी खमरौध से पूछताछ की गई तो बताया कि ग्राम खोडरी के राजकुमार उर्फ चरखा पिता दिल भरण जायसवाल उम्र 32 साल एवं सूरज तिवारी पिता रामेश्वर तिवारी उम्र 29 साल दोनों निवासी खोडरी के द्वारा बिक्री हेतु लाकर रखना बताया मौके से 20 किलो 697 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती ₹200000 मौके से जप्त की गई। आरोपी संतोष यादव को अभिरक्षा में लेकर मामले के अन्य आरोपी राजकुमार उर्फ चरखा एवं सूरज तिवारी की पता तलाश खोडरी में किया दस्तयाब होने पर पूछतांछ किया गया जो आरोपी संतोष यादव को बिक्री हेतु देना बताएं हैं, सूरज तिवारी द्वारा सुमित जायसवाल निवासी खोडरी की पिकअप से ले जाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा देना बताया है उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध सदर का घटना पारित करना पाए जाने पर उक्त तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया, तथा आरोपी संतोष यादव निवासी खमरौध ,राजकुमार उर्फ चरखा सूरज तिवारी अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है। दूसरी टीम के द्वारा भी मुखबिर की सूचना पर एल आई सी ऑफिस के पीछे कोतमा में अवैध मादक पदार्थ गांजा राजेंद्र अहिरवार पिता सुकलू निवासी एल आई सी ऑफिस के पीछे कोतमा के द्वारा बिक्री किया जा रहा है सूचना पर मौके से रेड कार्रवाई की गई तो राजेंद्र अहिरवार के पास से 1.490 किलोग्राम गांजा कीमती 15000/-पाया गया उक्त संबंध में पूछतांछ करने पर बताया कि ग्राम खमरौध के संतोष यादव पिता स्व. धन्ना यादव के पास से बिक्री हेतु लेकर आना बताया है उक्त मादक पदार्थ गांजा आरोपी राजेंद्र से जप्त कर आरोपी राजेंद्र यादव राजेंद्र अहिरवार पिता सुकलू निवासी कोतमा एवं अपराध क्रमांक 452/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के आरोप संतोष यादव पिता धन्ना यादव निवासी खमरौध को भी मामले में गिरफ्तारी सुमार की गई है उक्त आरोपियों के द्वारा घटना करना पाए जाने पर आरोपी राजेंद्र अहिरवार एवं संतोष यादव के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । कोतमा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा के दो अलग-अलग प्रकरण में कल 22.187 किलो ग्राम गांजा कुल कीमती 2,15000 रुपए एवं चार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। मामले के अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है , उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरी. सुन्द्रेश सिंह ,उप निरी. अकबर खान,सउनि बृजेश कुमार पाण्डेय , सउनि विनय सिंहप्र.आर. 108 रामखेलावन यादव ,प्र.आर. 52 दिनेश राठौर ,प्र.आर. 119 कपिल उईके, प्र.आर. यूजिन लकड़ा, आर. 224 चक्रधर तिवारी ,आर.556 राकेश सिंह,आर. 435 संजय द्विवेदी,आर.232 अभय त्रिपाठी, चालक आर. 575 दिनेश किराडे,म.आर. पिंकी प्रजापति, सायबर सेल प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा एवं राजेंद्र केवट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।2