Shuru
Apke Nagar Ki App…
जय टेकरी सरकार गुना 🌸🌎📍🙌🏻🙏
HM
Hari Mohan Kushwaha
जय टेकरी सरकार गुना 🌸🌎📍🙌🏻🙏
More news from Guna Nagar and nearby areas
- गुना में शहर के छह वार्डो में होंगे 132 लाख के काम, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन1
- गुना में नगर संकीर्तन का हुआ भव्य आयोजन, जगह-जगह हुआ स्वागतBharatSamvadtv1
- Guna nagar Durga vahini #Nari sakti # bagrandal 🙏🏻1
- नगर पालिका परिषद गुना द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियां जोर-जोर से की जा रही1
- Post by रंजीत सिंह2
- *जाट महासभा की वृहद बैठक एवं विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन।* जाट महासभा जिला गुना के द्वारा ग्राम गोरा स्तिथ सिद्ध पहाड़ी पर विचार संगोष्ठी एवं सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी गांवों से समाजजन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत भगवान भोलेनाथ की आरती एवं वीर तेजाजी महाराज को पुष्प अर्पित कर हुईं। समाज के विभिन्न गांवों से उपस्थित वरिष्ठजनों का अध्यक्ष जय सिंह गोरा द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विचार संगोष्ठी के दौरान समाजजनों के द्वारा विभिन्न सुझाव आए, जैसे कि मृत्यु भोज को बढ़ावा न दिया जाए इसको सीमित रुप में रखते हुए अपने परिवार एवं कन्या भोज, ब्रह्म भोज के रुप में करने के लिए पहल करने पर विचार किया गया, अपने गांव एवं अड़ोस-पड़ोस को देखते हुए जाट समाज के लोग भी मृत्यु भोज के आयोजनों में बर्तन इत्यादि भेंट करने की ग़लत प्रथा को अपनाने लगा है इसको पूर्ण रूप से बंद करने की मांग भी उठाई गई। विवाह इत्यादि आयोजनों के आमंत्रण देने के लिए घर घर जाने के चलन को बंद करना चाहिए और फोन कॉल के माध्यम से आमंत्रण स्वीकार कर उपस्थित होने की पंरपरा को बढ़ावा देना चाहिए, इससे आयोजनकर्ता के समय एवं अतिरिक्त खर्च होने वाले धन की बचत ही होगी। इस सुझाव पर भी सभी ने सहमति जताई। और भी विभिन्न सामाजिक सुधारों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम के पश्चात वरिष्ठजनों द्वारा देवस्थान पर पौधारोपण किया गया। श्री पंचमुखी आश्रम द्वारा जाट समाज के सम्मान स्वरूप पगड़ी भेजी गई जिसको पं. मनीष भार्गव ने जाट महासभा के अध्यक्ष जय सिंह जाट को भेंट किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जयसिंह जाट गोरा ने सभी के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि आज की बैठक में समाजजनों द्वारा आए सुझावों पर अमल करने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा। इस अवसर पर जाट सोशल ग्रुप की सीनियर एवं युवा टीम भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर द्वारा भेजे गए समाज के वार्षिक कैलेंडर को देवेन्द्र सिंह सोलंकी ने जाट महासभा के अध्यक्ष जयसिंह जाट एवं सचिव दीपक चौधरी युवा अध्यक्ष अमन जाट और सचिव सुधीर जाट को भेंट किए।2
- The wedding Solution Rental Bridal, Side lehenga, Gowns with Jewellery Groom, side Dresses Jodhpuri Suit, Sherwani, Three Piece Suits1
- #guna #mp #081