Shuru
Apke Nagar Ki App…
SU
रामरतन सैनी
More news from Rajasthan and nearby areas
- धौलपुर में खेलों का भविष्य स्वर्णिम - श्रीनिधि बीटी हॉकी सिक्स ए साइड में हुंडावल हॉकी क्लब विजेता धौलपुर । इंदिरा गांधी स्टेडियम पर चल रहे हॉकी सिक्स ए साइड का फाइनल मुकाबला हुडावाल हॉकी क्लब वी मुरैना हॉकी क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें धौलपुर की हुडावाल हॉकी क्लब 3-1 से विज यीरही ।इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि धौलपुर के खिलाड़ी संसाधनों के अभाव में भी अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं । इसको देखकर कहा जा सकता है कि धौलपुर में खेलों के क्षेत्र में स्वर्णिम भविष्य छिपा हुआ है । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही धौलपुर के खिलाड़ियों के लिए मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। और हमारा प्रयास है कि एक राष्ट्रीय स्तर का सभी खेलों के लिए खेल मैदान भी आपके लिए जल्दी तैयार हो। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम के बाद ही जीत प्राप्त होती है इसलिए हारने वाली टीम को अच्छी तैयारी करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह परमार ने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है इसलिए प्रयास निरंतर होते रहना चाहिए।उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद विजय उदैनिया ने कहा कि ईमानदारी से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती इसलिए खिलाड़ियों को सदैव सच्ची खेल भावना के साथ अपने खेल के प्रति वफादारी करनी चाहिए। समापन समारोह में पूर्व पार्षद शैलेंद्र यादव, संजीव राज सिंह, जाहिद कुरैशी व अकील अहमद ने भी खिलाड़ियों को अपना उद्बोधन दिया।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बोहरा ने कहा कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट में जिले के साथ बाहर से आए खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया आने वाले समय में जिला हॉकी संघ इस प्रकार के और भी बड़े आयोजन जिले के खिलाड़ियों के लिए कराएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में कोषाध्यक्ष, संजीव सिंह, विजय दिवाकर अजय बघेल गुलफान खान राजू द्वारा अतिथियों का माला पहनकर सम्मान किया गया। मैच के मैन ऑफ द मैच उवेद रहे।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक भूपेंद्र राना, मोहम्मद जाकिर हुसैन , आदित्य, अंकित त्यागी, अंशुल, सूरज, अमन, शिवम, चिराग शर्मा व मुकेश त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित थे। सचिव रनवीर सिंह परमार द्वारा पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा शानदार गोल किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी द्वारा हॉकी की बेहतर ड्रेवलिंग करते हुए गोल किया गया जिसे खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर सरहाया। फटाफट हॉकी को देखने के लिए भीड़ लगी। हॉकी के नए फॉर्मेट फटाफट हॉकी 6 ए साइड को देखने के लिए पूर्व खिलाड़ियों के साथ हॉकी प्रेमियों की भीड़ इंदिरा गांधी स्टेडियम पर देखने को मिली क्योंकि यह आपने आपका पहला आयोजन था जो कि छोटे ग्राउंड में नए फॉर्मेट पर खेला जा रहा था।2
- Post by KrishaN Saini1
- Post by Prajapati samaj1
- 😘🥳🤗1
- Me hu teri garm jalebi1
- एटीएम काटकर 27 दिसंबर की रात लाखों की रकम लूटने वाले मेवात गिरोह के एक सदस्य को ग्वालियर पुलिस ने धौलपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी यशवीर सिंह से पुलिस ने गैस कटर और 72 हजार रूपये भी बरामद किए।1
- #धौलपुर मुस्लिम महासभा धौलपुर की जिला कार्यकारी द्वारा पहाड़ वाली बाबा पर चादरपोशी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही मुस्लिम महासभा के 18वा स्थापना दिवस के उपलक्ष मे जिला कार्यालय पर प्रदेश महासचिव शकील खान एवं जिला अध्यक्ष मौसीम खान एवं टीम सहित केककाट कर और गरीबों को गुलाब बाग ,मचकुंड, वाटर वर्क्स चौराहे के पास,पहाड़ पर गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।।1
- Post by हल्लाबोल जनता संवाद1