Shuru
Apke Nagar Ki App…
अपनी चड्डी कि दुकान कहीं और जाके लगा 🤬 #poojajason #newcomedy #funnyreels #trendingcomedy #karanjason #trendingreels #madhubani #viralreels karan_jason_3 pooja_jason_official
SK
Sunny Kumar
अपनी चड्डी कि दुकान कहीं और जाके लगा 🤬 #poojajason #newcomedy #funnyreels #trendingcomedy #karanjason #trendingreels #madhubani #viralreels karan_jason_3 pooja_jason_official
More news from Madhubani and nearby areas
- ⭐️⭐️Sun moon refers to the celestial aspects linked to the last two forms of Lord Shiva, Ishana and Mahadeva, as described in the Purana This duality symbolizes the divine forces present in nature, where the Sun is depicted with hot rays, embodying power and energy, while the Moon is associated with cool rays, representing calmness and serenity Which one is yours favorite 💫💫1
- मधुबनी जिले में सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस हुए....1
- मधुबनी नगर निगम में हुआ बैठक 9 एजेंडा पे हुआ चर्चा सुनिए आप भी1
- मधुबनी : डीएम अरविंद वर्मा ने विकास योजनाओं की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश | DEN News Madhubani1
- #Rangdari_Song - | छीयेंय रे मधुबनी | Chhiyaiy Re Madhubani | Bunka Lal Ka Rangdari Song Aspecel1
- वस्त्र वितरण ☺️🙏। । । । credit = rishav_chai_panda । video edit = _thakur__edits । । #help #helpme #rajnagar #rajnagarextension #brajrajnagar #madhubani #madhubanipainting #madhubaniart rajnagar1
- मधुबनी सहित कई अन्य जगहों पर सुबह 6.35 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए1
- मिथिला वाहिनी द्वारा गुलाबीमय मिथिला अभियान के अंतर्गत पूर्णिया जिला मे मिथिला वाहिनी के संगठन के विस्तार और जिलावासियों के बीच संगठन के कार्य,गतिविधि और उद्देश्य को पहुंचाने के दृष्टिकोण से एक बैठक मिथिला गृह के उपरी तल मां तारा काम्प्लेक्स जिला रोड पूर्णिया में रखा गया जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता श्री योगेन्द्र मोहन ठाकुर ने किया। बैठक का संचालन समाजसेवी श्री राहुल झा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बी एम टी विधि महाविद्यालय पूर्णिया के संस्थापक सह ख्याति प्राप्त अधिवक्ता श्री विरेन्द्र मोहन ठाकुर तथा मुख्य वक्ता के रूप में मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक श्री मिहिर कुमार झा महादेव उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत गोसाउनी गीत जय जय भैरवि से की गई जिसके बाद सभी आगत अतिथियों का मिथिला के परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक श्री मिहिर कुमार झा महादेव ने उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन करते हुए मिथिला वाहिनी के बैठक में आने के लिए आभार एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बैठक आने वाले समय में मिथिला, मैथिल और मैथिली के चहुंमुखी विकास में पूर्णिया के लोगों की भागीदारी तय करेगा साथ ही मिथिला, मैथिली और मैथिल विरोधी लोगों को एक संदेश देगा जो सीमांचल, कोशी,वज्जिकांचल,अंग प्रदेश के नाम पर मिथिला को तोड़ने और मिथिला, मैथिली तथा मैथिल को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि इस बैठक में पूर्णिया जिला के अलावे कटिहार, अररिया एवं किशनगंज जिले के लोग भी उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि मिथिला वाहिनी की गुलाबीमय मिथिला अभियान की शुरुआत पूर्णिया में भी शुरू हो चुकी है और इस अभियान के माध्यम से पूर्णिया के लोगों को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा साथ ही पूर्णिया के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले इसके लिए सरकार तथा जनप्रतिनिधि सब पर दवाब बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले संविधान में मैथिली था अब मैथिली में संविधान आ गया है अतः राज्य सरकार को अविलंब मैथिली भाषा को राज्य की प्रथम या दुसरी भाषा के रूप में मान्यता देनी चाहिए साथ ही प्राथमिक पाठशाला में मैथिली भाषा की पढ़ाई शुरू करनी चाहिए। अगर राज्य सरकार इस विषय पर काम नहीं करती है तो सभी मिथिलावासी के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा जिसमें पूर्णिया के लोगों की भागीदारी भी अनिवार्य है। मुख्य अतिथि श्री विरेन्द्र मोहन ठाकुर ने अपनी धरोहर और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मिथिला वाहिनी द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए उपस्थित सभी लोगों से संगठन से जुड़ने और इसके उद्देश्य को पूर्णिया के घर घर में पहुंचाने का आग्रह किया। अध्यक्षता करते हुए श्री योगेन्द्र मोहन ठाकुर ने कहा कि इस तरह के बैठक से पूर्णिया के लोग भी मिथिला, मैथिली और मैथिल के चहुंमुखी विकास हेतु सक्रिय होंगे। वहीं मंच संचालन करते हुए श्री राहुल कुमार झा ने कहा कि संस्थापक महोदय द्वारा जो मिथिला, मैथिली और मैथिल के चहुंमुखी विकास हेतु मिथिला वाहिनी के गुलाबीमय अभियान के माध्यम से जो प्रयास किया जा रहा है वो काफी प्रशंसनीय है और हम पूर्णिया के लोग इनको आश्वस्त करते हैं कि मिथिला वाहिनी के उद्देश्य को पूरा करने में पूर्णिया वासी भी तन मन धन के साथ खड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे। मिथिला वाहिनी के संरक्षक समिति के सदस्य सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री अनंत भारती ने कहा कि मिथिला वाहिनी द्वारा किया जा रहा कार्य निश्चित रूप से प्रेरणादायक है और सेवा तथा स्वरोजगार के क्षेत्र में संगठन द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है। बैठक में आये सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार सम्मानित किया गया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,आशुतोष ठाकुर , तौफीक आलम, राणा प्रताप सिंह, अनिल पंकज, विजय सिंह, राजीव राय बबली प्रमुख रूप से थे। वहीं बैठक को सफल बनाने में चंचल कुमार झा, अरुण मेहता, निखिल मिश्रा, भानु प्रताप पांडे आदि कार्यकर्ता लगे हुए था। बैठक में राहुल झा जी को पूर्णिया जिला संगठन का जिला प्रमुख मिथिला वाहिनी मनोनीत किया गया। बैठक मे आलोक कुमार गौतम,प्रदीप मिश्रा,पिरज राय,करण यादव,विनय कुमार सिन्हा,विनय कुमार चौधरी,जयनाथ मिश्र, लक्ष्मण झा, अविनाश झा सहित कई कार्यकर्ता सहयोगी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।1
- मधुबनी शहर में खुला Dream Library1