( शंकर सेना अनूपपुर टीम, मध्यप्रदेश ) दिव्य प्रेम के लिए आभार ❤️🔱 पूजनीय मां बाबा गुरुदेव जी की कृपा से कल 5 अप्रैल को शंकर सेना छत्तीसगढ़ संगठन के जिला बिलासपुर कार्यकारिणी के सदस्य सुश्री वर्षा बगड़िया जी,श्रीमती उपासना चतुर्वेदी जी,सुश्री राधा आरना,श्री रणविजय यादव जी,श्री लक्की बगड़िया जी,श्री सुरेंद्र जी एवं जिला रायपुर सोशल मीडिया प्रभारी भाई विशाल रमण जी,जिला शक्ति से प्रिय सहयोगी श्री हेमंत यादव जी के साथ,,, शंकर सेना अनूपपुर (मध्यप्रदेश) के भक्तों के मध्य पहुंचने का अवसर प्राप्त हुआ। बीते 2 मार्च को शंकर सेना छत्तीसगढ़ संगठन द्वारा जिला बिलासपुर कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम, वृहद रुद्राभिषेक कार्यक्रम,सामाजिक आरती कार्यक्रम तथा महाभंडारा का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर शंकर सेना अनूपपुर प्रमुख श्रीमती हनी चौरसिया जी एवं उनकी पूरी टीम को मध्यप्रदेश से आमंत्रित किया गया था,पूजनीय मां बाबा गुरुदेव जी की विशेष कृपा से श्रीमती हनी चौरसिया जी अपनी पूरी टीम के साथ हमारे जिला बिलासपुर कार्यक्रम में पधारकर अपना विशेष प्रेम हम सभी छत्तीसगढ़ के भक्तों शिष्यों के बीच लुटाया और उस वृहद कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया था। प्रिय अनूपपुर के साथियों के लिए शंकर सेना छत्तीसगढ़ संगठन द्वारा एक छोटा सा प्रेम स्वरूप भेंट तैयार किया गया था परंतु समय पर वो भेंट न बन पाने के कारण तात्कालिक भेंट उन्हें प्रदान नहीं किया गया था,फिर हम भी पटना कार्यक्रम,होली मिलन समारोह व दरबार में होने के कारण व्यस्त हो गए थे इसी कारण उस नन्हें से भेंट को भेंट करने के लिए अनूपपुर नहीं जा पा रहे थे, मां बाबा की कृपा से 5 अप्रैल को अचानक बिलासपुर कार्यकारिणी के साथियों के साथ अनूपपुर जाने का प्लानिंग बना और हम सभी बिलासपुर से अनूपपुर ( म.प्र पहुंच गए। शंकर सेना अनूपपुर की प्रमुख श्रीमती हनी चौरसिया जी,श्री सुनील चौरसिया जी,श्री अमित चौरसिया जी एवं इनकी पूरी टीम के द्वारा इतने कम समय में विशाल भजन संध्या संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके लिए आप सभी अनूपपुर के भक्तों शिष्यों का बहुत बहुत आभार,आप सभी के द्वारा मिले विशेष प्यार सम्मान का हम सभी भक्तगण सदैव आभारी रहेंगे ये अपनापन हमें और हमारे साथियों को सदैव याद रहेगा,ऐसे ही आप सभी माताएं बहने बच्चे बड़े बुजुर्ग भाई सभी मिलजुलकर मां बाबा के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाते रहें,और हमेशा हंसते खिलखिलाते रहें।
( शंकर सेना अनूपपुर टीम, मध्यप्रदेश ) दिव्य प्रेम के लिए आभार ❤️🔱 पूजनीय मां बाबा गुरुदेव जी की कृपा से कल 5 अप्रैल को शंकर सेना छत्तीसगढ़ संगठन के जिला बिलासपुर कार्यकारिणी के सदस्य सुश्री वर्षा बगड़िया जी,श्रीमती उपासना चतुर्वेदी जी,सुश्री राधा आरना,श्री रणविजय यादव जी,श्री लक्की बगड़िया जी,श्री सुरेंद्र जी एवं जिला रायपुर सोशल मीडिया प्रभारी भाई विशाल रमण जी,जिला शक्ति से प्रिय सहयोगी श्री हेमंत यादव जी के साथ,,, शंकर सेना अनूपपुर (मध्यप्रदेश) के भक्तों के मध्य पहुंचने का अवसर प्राप्त हुआ। बीते 2 मार्च को शंकर सेना छत्तीसगढ़ संगठन द्वारा जिला बिलासपुर कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम, वृहद रुद्राभिषेक कार्यक्रम,सामाजिक आरती कार्यक्रम तथा महाभंडारा का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर शंकर सेना अनूपपुर प्रमुख श्रीमती हनी चौरसिया जी एवं उनकी पूरी टीम को मध्यप्रदेश से आमंत्रित किया गया था,पूजनीय मां बाबा गुरुदेव जी की विशेष कृपा से श्रीमती हनी चौरसिया जी अपनी पूरी टीम के साथ हमारे जिला बिलासपुर कार्यक्रम में पधारकर अपना विशेष प्रेम हम सभी छत्तीसगढ़ के भक्तों शिष्यों के बीच लुटाया और उस वृहद कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया था। प्रिय अनूपपुर के साथियों के लिए शंकर सेना छत्तीसगढ़ संगठन द्वारा एक छोटा सा प्रेम स्वरूप भेंट तैयार किया गया था परंतु समय पर वो भेंट न बन पाने के कारण तात्कालिक भेंट उन्हें प्रदान नहीं किया गया था,फिर हम भी पटना कार्यक्रम,होली मिलन समारोह व दरबार में होने के कारण व्यस्त हो गए थे इसी कारण उस नन्हें से भेंट को भेंट करने के लिए अनूपपुर नहीं जा पा रहे थे, मां बाबा की कृपा से 5 अप्रैल को अचानक बिलासपुर कार्यकारिणी के साथियों के साथ अनूपपुर जाने का प्लानिंग बना और हम सभी बिलासपुर से अनूपपुर ( म.प्र पहुंच गए। शंकर सेना अनूपपुर की प्रमुख श्रीमती हनी चौरसिया जी,श्री सुनील चौरसिया जी,श्री अमित चौरसिया जी एवं इनकी पूरी टीम के द्वारा इतने कम समय में विशाल भजन संध्या संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके लिए आप सभी अनूपपुर के भक्तों शिष्यों का बहुत बहुत आभार,आप सभी के द्वारा मिले विशेष प्यार सम्मान का हम सभी भक्तगण सदैव आभारी रहेंगे ये अपनापन हमें और हमारे साथियों को सदैव याद रहेगा,ऐसे ही आप सभी माताएं बहने बच्चे बड़े बुजुर्ग भाई सभी मिलजुलकर मां बाबा के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाते रहें,और हमेशा हंसते खिलखिलाते रहें।
- Post by Ramashankar kashyap1
- Post by Rajasinghdigara1
- Tahu kalakar Turi 🫶😇❤️🩹🙂 ds_maravi8321
- 🤙💔💔💔💔😪😪😪 Anuppur1
- अनूपपुर में बस और ऑटो की जबरदस्त टक्कर, तीन की मौत, पांच घायल!pradeshtoday1
- "अनूपपुर Accident: Bus ने मारी Auto को टक्कर, 3 की मौ, 4 Critical | Auto Ke Ude Parakhche!"1
- तैयारी हनुमान जन्मोत्सव की1