श्री रामराजा लोक में कितनी लागत से क्या-क्या तैयार होगा?? बुंदेलखंड की अयोध्या कहलाने वाले पर्यटन नगरी ओरछा में श्री रामराजा सरकार का मंदिर करीब 400 साल से पुराना है। यहां भगवान श्री राम को राजा के रूप में पूजा जाता है। भगवान की मूर्ति को अयोध्या से लेकर आईं थी। यहां लोग हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। रामराजा लोक की डीपीआर के अनुसार इसमें प्रमुख रूप से श्री रामराजा मंदिर, मंदिर परिसर, चतुर्भुज मंदिर, मुख्यद्वार, कॉरिडोर, श्रद्धालुओं के लिए कतार, माता जानकी मंदिर, फूड प्लाजा, मंदिर के बाहर दुकानों का एरिया, सांस्कृतिक थीम पार्क, किले की दीवार, गेट संरक्षण व सौंदर्यीकरण, पुरातत्व महत्व के अन्य मंदिर व भवनों का संरक्षण, सौंदर्यीकरण, ओरछा मंदिर परिसर में भगवान श्री राम की लीलाओं, उनके अयोध्या से ओरछा तक आने की कथा वृतांतों का चित्रण किया जाएगा।
श्री रामराजा लोक में कितनी लागत से क्या-क्या तैयार होगा?? बुंदेलखंड की अयोध्या कहलाने वाले पर्यटन नगरी ओरछा में श्री रामराजा सरकार का मंदिर करीब 400 साल से पुराना है। यहां भगवान श्री राम को राजा के रूप में पूजा जाता है। भगवान की मूर्ति को अयोध्या से लेकर आईं थी। यहां लोग हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। रामराजा लोक की डीपीआर के अनुसार इसमें प्रमुख रूप से श्री रामराजा मंदिर, मंदिर परिसर, चतुर्भुज मंदिर, मुख्यद्वार, कॉरिडोर, श्रद्धालुओं के लिए कतार, माता जानकी मंदिर, फूड प्लाजा, मंदिर के बाहर दुकानों का एरिया, सांस्कृतिक थीम पार्क, किले की दीवार, गेट संरक्षण व सौंदर्यीकरण, पुरातत्व महत्व के अन्य मंदिर व भवनों का संरक्षण, सौंदर्यीकरण, ओरछा मंदिर परिसर में भगवान श्री राम की लीलाओं, उनके अयोध्या से ओरछा तक आने की कथा वृतांतों का चित्रण किया जाएगा।
- आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने न्यायालय में आज पुनः पेश किया।1
- जिला दमोह कलेक्टर सर श्री सुधीर कुमार कोचर जी योग प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए सम्बोधन..1
- Post by Sachin Thakur1
- #rajasthan #damoh #rai #bundelkhandi #bundelkhandi #k #uttarpradesh #diy #houston #onlineshop #viratkohli ⚡️👀1
- Post by Pradeep. kol1
- #navkar #damoh #mensfashion #brand #1
- अधिक अपडेट के लिए फ़ॉलो करें1
- सांसद राहुल सिंह लोधी ने सभी माते मुखिया के साथ समरसता भोज किया == सांसद राहुल सिंह लोधी ने सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए सभी की पत्तले उठाई == सांसद राहुल सिंह लोधी ने जिले की समस्त माते मुखियों का किया सम्मान == दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी के मुख्य आथित्य में राजगढ़ी हिंडोरिया में हुआ सामाजिक समरसता का द्वितीय समागम #Damoh1