Shuru
Apke Nagar Ki App…
बलिया - भाजपा के नेता दो मुंहा सांप है - सनातन पांडे सपा सांसद लोकसभा
RM
Ramdeen Maurya
बलिया - भाजपा के नेता दो मुंहा सांप है - सनातन पांडे सपा सांसद लोकसभा
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- Ballia : अद्वैत श्रीशिवशक्ति कोटि होमात्मक राजसूय महायज्ञ डुहा बिहरा सिकंदरपुर.1
- प्रिय मित्रों अपनी सीटी लखनऊ गोमतीपुरम सुल्तानपुर लखनऊ रोड पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सटे हुए बहुत सुन्दर प्लाट मिल रहे है ओ बहुत ही कम रेट में इच्छुक व्यक्ति लेने के लिए संपर्क करे . +917222943144,+919026738876 कॉल करे या वॉट्सएप मैसेज करे ll आप एक बार जा कर देख ले आप संतुष्ट हो जाएं उसके बाद ही आप प्लाट खरीदे1
- नारी शक्ति मिशन के तहत होली पथ कान्वेंट स्कूल में छात्राओं को पुलिस ने पढ़ाया सुरक्षा का पाठ1
- बलिया जिले के बेल्थरा रोड के स्थानीय नगर के नामचीन विद्यालय न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी में दिन गुरुवार की प्रातःतीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का प्रारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक मो फहीम कुरैशी ने ट्रायल दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल के बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि फहीम अहमद कुरैशी ने खेल के प्रति रुचि लेने पर जोर देकर कहा कि शिक्षा ग्रहण के साथ साथ खेल में प्रतिभाग करना व्यक्तित्व के चतुर्दिक विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेलों का अनुभव बच्चों के भावी जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सहयोगी सिद्ध होते है। प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों के सफल होने तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर न्यू सेन्ट्रल पब्लिक अकादमी स्कूल परिवार का आभार प्रकट किया। खेल प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि सीओ रसड़ा मोहम्मद फहीम कुरैशी के पहुंचते ही स्कूल के प्रबंधक सतीश दुबे ने अपने सहयोगियों संग गर्म जोशी से स्वागत किया,फिर उन्हें मचासीन किया। इसके तत्पश्चात मुख्य अतिथि सीओ रसड़ा मोहम्मद फहीम कुरैशी द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण,पूजन के साथ दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया। मंच पर स्कूल परिवार की ओर से प्रबंधक सतीश दुबे ने माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। खेल की निर्णायक भूमिका रेफरी के रूप में मंजीत कुमार, घनश्याम यादव,उदित राज, विशाल गुप्ता,सावन कुमार शामिल हुए। इस आयोजन में मोनिका दुबे प्रबंध निदेशिका,प्रिंसिपल पूनम प्रसाद,ब्रजेश पांडेय,स्टार फिटनेस जिम के मालिक सरफराज अहमद,अमर प्रताप सिंह,राहुल गुप्ता,अनुराग मिश्रा, मनोज पाण्डे,सत्येंद्र मौर्य,बबलू कुमार,नीलम कुमारी,रिजवाना, रुचि वर्मा,प्रगति,शालिनी सिंह, सुजीत गुप्ता,ऋषि कुमार,गौरव मिश्रा,रूमिता शर्मा आदि मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक सतीश दुबे एवं संचालन अध्यापक आनन्द श्रीवास्तव एवं अध्यापक जीशान ने संयुक्त रूप से किया। पत्रकार संवाददाता मोहम्मद सूफियान 👇1
- Happy new year ❤️mrchandu_0051
- 🙏❤🩹💘❣️1
- Post by Hukam singh Kushwah1