Shuru
Apke Nagar Ki App…
varanasi news: अमित शाह को हटाने की मांग को लेकर सपाजनों ने दिया धरना
SS
Sangita Srvjt Kmr
varanasi news: अमित शाह को हटाने की मांग को लेकर सपाजनों ने दिया धरना
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- ब्रेकिंग न्यूज़ बाबा साहब के बने हुए संविधान की रक्षा सिर्फ कांग्रेस कर सकती है आज वाराणसी में उत्तर प्रदेश का कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश के नीवर्तमान महामंत्री डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा ने कहीं श्री कसेरा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने 1950 में संविधान बनाया और तब से आज तक यह देश संविधान के सहारे चल रहा है भाजपा के लोग इसे तोड़ना मरना और संघ के नीतियों पर चलना चाहते हैं1
- *इटावा में स्टार्ट कार में सोते-सोते दो युवकों की मौत:* शीशा बंद करके अंदर सोए; मर गए पता भी नहीं चला ~~~~~~~~~~~ इटावा में फोर व्हीलर मैकेनिक और हेल्पर का शव ओमनी कार के अंदर मिला। शनिवार शाम को दोनों ने कार का इंजन बनाया। इसके बाद स्टार्ट कार के अंदर सो गए। सुबह लोगों ने कार के अंदर दोनों का शव देखा। कार उस समय भी स्टार्ट थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कार मैकेनिक अपने घर के नीचे ही ऑटो मोबाइल की दुकान चलाता था। उसका परिवार इस घटना से बेखबर घर में सोता रहा। प्राथमिक जांच में मौत का कारण दम घुटना सामने आया है। बसरेहर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामला बसरेहर थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर गांव के पास बरेली हाईवे का है। मैकेनिक शैलेंद्र कुमार राजपूत (30) पुत्र मुन्नालाल राजपूत और समर (16) पुत्र अखिलेश कुमार की जान गई है।1
- जय विश्वनाथ1
- भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के पास स्कूटी सवार पिता पुत्र को गोली मारी गई मुम्बई से ट्रेन से लौटे पिता को बेटा स्कूटी से वापस घर लेकर रहा था तभी कमच्छा पर अज्ञात बदमाशों द्वारा दोनो को गोली मार दी गई जानकारी के अनुसार व्यक्ति मुम्बई से गहने लेकर आये थे औऱ बदमाशों ने गोली मारकर गहने लूट लिए डीसीपी काशी फिलहाल पिता पुत्र अस्पताल में भर्ती है जहां उनकी हालत खतरे के बाहर है कितने का माल लूटा गया है फिलहाल इसकी जानकारी नही हो पा रही है घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है घायल दीपक सोनी(46) को पीठ में नीचे गोली लगी है उनके पुत्र आर्यन सोनी के बाएं पैर में गोली लगी है दोनो पिता पुत्र ट्रामा सेंटर में भर्ती है दीपक सोनी गुरुधाम कालोनी के निवासी है दीपक सोनी विगत 20-25 वर्षों से एक ज्वेलर्स के यहां नौकरी करते है और जानकारी के अनुसार मुम्बई से अपनी फर्म के लिए गहना लेकर वापस वाराणसी आये थे तभी ये घटना हो गई माल कितना लुटेरो के हाथ लगा ये अभी नही पता चल पाया है पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और घटनाक्रम की जानकारी की4
- Post by Once again India1
- babatpur Airport Varanasi || बाबतपुर हवाई अड्डा बनारस वाराणसी ||1
- ClownTimes,अखिल भारतीय चौरसिया महासभा व चौरसिया समाज बनारस की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई1