Shuru
Apke Nagar Ki App…
उदवंतनगर प्रखंड विभिन्न पंचायत में पांचवा चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ
NS
Nirmal Singh
उदवंतनगर प्रखंड विभिन्न पंचायत में पांचवा चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ
More news from Bhojpur and nearby areas
- *समाज सेविका सोनाली सिंह के द्वारा बड़ाहरा विधानसभा के सरैया गुण्डी विद्यालय में खेल सामग्री का वितरण किया1
- एक ऐसा कलाकार की कलाकारी देख कर मन प्रसन्न हो उठा मनोरंजन सिंह गायक की बोड,,1
- *देश में पूंजी का प्रवाह कॉरपोरेट घरानों के लिए , गरीबों को नही मिलता है लोन! -सुदामा प्रसाद* *आरा सासंद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र में बैंक विधेयक पर रखी अपनी बात। सासंद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र में बैंक विधेयक पर बोलते हुए कहा कि बैंक विधेयक में जनता की बात होना चाहिए था लेकिन इस मे उनके बारे में कोई बात नही है। जबकि यह बात आया है कि पिछले ग्यारह वर्षोँ में 10 लाख करोड़ बैंकों का कर्ज वसूला किया गया। लेकिन इसकी कोई चर्चा नही है कि कितने किसान , गरीबों का बैंक का कर्ज माफ किया गया? जबकि कर्ज वसूला किया गया छोटे - मंझोले किसानों , दुकानदारों से और कर्ज माफ किया गया अडानी - अम्बानी और कॉरपोरेट घरानों का। उन्होंने कहा कि पूंजी का प्रवाह कॉरपोरेट घरानों के लिए हो रहा है। आम आदमी , गरीबों को लोन तक नही मिलता है। एक साधारण किसान एक छोटी रकम का लोन नही चुका पाता है तो उसे सरेआम कमर में रस्सा बांध कर घुमाया जाता है और उसे जेल भेज दिया जाता है। इसलिए हमारी मांग है कि पूंजी का प्रवाह आम आदमी के तरफ करना चाहिए नही तो हम दुनिया के चौथी अर्थव्यवस्था कैसे बन सकते हैं? उन्होंने कहा कि जिस देश मे अब तक कि सबसे ज्यादा बेरोजगारी हो, महंगाई हो, विकास दर तेजी से घट रहा हो, किसानों की खेती घाटे में हो तो हम कैसे दुनिया के विकसित अर्थव्यवस्था में शामिल हो सकते हैं? वे आज कॉरपोरेट लूट और मोदी सरकार की सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ संसद में दूसरे दिन का विरोध प्रदर्शन का भी नेतृत्व किया। जिसमें इंडिया गठबंधन के दलों ने मांग की है कि प्रधानमंत्री संसद में आएं और अडानी पर बहस करें। सीपीआई एमएल के सांसद किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाने और देश में मुसलमानों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते घृणा अपराधों पर बहस की मांग किया।2
- आरा से संजय श्रीवास्तव स्लग। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सांस की एक ई लांच सह उन्मुखीकरण बैठक हुई। एंकर। 12 नवंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक सांस अभियान 2024 /2025 का क्रियान्वयन हो रहा है। इस कार्यक्रम में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में निमोनिया रोकथाम ,रोकने एवं उसका इलाज करने हेतु अभियान चल रहा है। इस कार्यक्रम में अपर जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के एन सिन्हा ,भोजपुर ने बताया कि बच्चों में निमोनिया से मृत्यु 17.5% हो रहा है। इसे रोकने के लिए बच्चों को जल्द एवं भरपूर मां का दूध, स्तनपान करना चाहिए। सर्दी खांसी होने पर उसका जल्द ही इलाज, दवा से करानी चाहिए और जिस बच्चों को बार-बार निमोनिया होता है, उसको निमोनिया की वैक्सीन,निमोकोकल कंजूगेट वैक्सीन (PCV)तीन बार दी जाती है। 6 हफ्ते, 14 हफ्ते और बूस्टर 9 माह पर। बच्चों को धूल ,धुआ से दूर रखना है। बच्चों में निमोनिया की रोकथाम एवं इलाज के बारे में विशेष रूप से पिरामल संस्था की मिस रॉहेल सुमित ने बताया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी विशेष ध्यान दें तथा जिला में जिला सामुदायिक उत्प्रेरक और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी इसकी रिपोर्टिंग राज्य में करेंगे। इन्होंने कहा कि हर संस्था में निमोनिया के इलाज के लिए ऑक्सीजन और नेबुलाइजर ,दवा के साथ-साथ रहना जरूरी है। इस कार्यक्रम में पिरामल संस्था के सोमनाथ जी , जिला सामुदायिक उत्प्रेरक मोदी जी उपस्थित थे। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हॉस्पिटल मैनेजर ,बीसीएम आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।1
- Post by Pankaj Kumar1
- Post by Rajendra singh1
- आरा : पैक्स चुनाव का पांचवें चरण में उदवंतनगर प्रखंड में मतदान1
- मातृ उत्सव पैलेस उदवंतनगर काली मंदिर के पास में1