Shuru
Apke Nagar Ki App…
बबेरू मैं आपका स्वागतहै
MJ
Manish jatt
बबेरू मैं आपका स्वागतहै
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- *बबेरू तहसील के दर्जनों गांव में अन्ना जानवरों का आतंक* शैलेंद्र त्रिपाठी बांदा की रिपोर्ट बांदा पूरा मामला जनपद बांदा के तहसील बबेरू ब्लाक बबेरू के अंतर्गत ग्राम बड़गांव आहार मिलाथू शिव पल्हरी जुगरहली हरदौली आलमपुर बाघेहटा देवरथा पंडरी अनुषा हरदौली सिमोनी आदि गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अन्ना गोवंशों का झुंड किसानों की फैसले बर्बाद कर रहा है जबकि फसले बचाने हेतु दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने संबंधित ब्लॉक तहसील समाधान दिवस एवं जनपद बांदा के समस्त उच्च अधिकारियों जिला पंचायत राज अधिकारीजिला विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अपर जिला अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित जिलाधिकारी मंडल आयुक्त बांदा चित्रकूट धाम मंडल सहितसमस्त जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है जिसको लेकर आज ही चंडीगढ़ पीजीआई से उपचार करा कर वापस बांदा आते ही युवा समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने जनपद के आयुक्त महोदय जिलाधिकारी महोदय बांदा अपर जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी जिला पंचायत राज्यअधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि सबको लिखित पत्र के माध्यम से पुनः अवगत कराया है कि किसानों की फसलों को नुकसान कर रहे अन्ना जानवरों को तत्काल संरक्षित कराया जाए समाजसेवी ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश की सरकार गौ संरक्षण हेतु पर्याप्त धनराशि प्रत्येक जनपद तहसील ब्लॉक ग्रामों में पहुंचा रही है इसके बावजूद जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी मिलकर उस धनराशि का बंदर बांट कर रहे हैं जबकि किसान इस तरह की ठंड कोहरे और बेमौसम बरसात होने के बावजूद दिन-रात खेतों में रहने को मजबूर हैं जिससे आए दिन किसनो की जहरीले कीड़े काटने से असमय मौतें हो रही हैं आखिर इसका जिम्मेदार कौन ?? सभी अधिकारियों के द्वारा जनसेवक को अस्वस्थ किया गया है कि एक सप्ताह के अंदर इन सभी जानवरों को संरक्षित करवाने तथा भरण पोषण की व्यवस्था की जाएगी। समाजसेवी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक हफ्ते के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसानों की फसले या एवं उनकी असमय हो रही मौतों को बचाने हेतु अनशन आंदोलन आमरण अनशन बबेरू तहसील में किया जाएगा जिसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी होंगे अब देखना यह है कि समाजसेवी के पत्र से अधिकारियों की नींद खुलती है या नहीं।1
- बांदा कालिंजर धाम नरैनी, नहीं बनी रोड वार्ड के वासी लगा रहे गुहार1
- दो बाइकों की भिड़ंत होने पर 2 लोगों की मौत *थाना पैलानी क्षेत्र अंतर्गत1
- Uttar Pradesh trending song UP Banda1
- jahan ke Marda Garda udaave hua hai Banda Jila Ho1