Shuru
Apke Nagar Ki App…
अकलेरा स्टैंड
RS
Rajasthan sarkar
अकलेरा स्टैंड
More news from Baran and nearby areas
- परवन की पुलिया पर कार व बाइक की भिड़ंत, टकराने से टूटे शीशे में जा फंसा मृतक, बारां अकलेरा हाइवे की घटना हरनावदाशाहजी.बारां अकलेरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित परवन नदी पुलिया पर गुरुवार अपराह्न हुई कार बाइक भिड़ंत में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि पीछे सवार दूसरे व्यक्ति को गंभीरावस्था में रेफर किया। सारथल थाना के सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि अकलेरा मार्ग स्थित परवन नदी की पुलिया पर अपराह्न के समय एक कार व बाइक की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक झालावाड़ जिले के रीछवा निवासी शंकरलाल पुत्र मधु लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पीछे सवार हरनावदाशाहजी क्षेत्र के कंडारी निवासी धनरूप पुत्र फूलचंद को गंभीर हालत में इलाज के लिए झालावाड़ रेफर किया। बताया जा रहा है कि भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक उछलकर कार के सामने वाले कांच से टकराते हुए उसमें फंस गया। दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड जमा हो गई। सूचना पर सारथल व अकलेरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सारथल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है तथा कार को डिटेन कर लिया।2
- राता देवी ,असनावर झालावाड़ राजस्थान।1
- Kapalbhati pranayam and Dynamic meditation at Aakhakhedi chhipabarod2
- दिनेश छैला मनोहरथाना कामण_स्पैशल_भजन_सीता_का_लाडा_पै_कामण_किने_कर्य_लाइव_हरिपुरा1
- विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहर थाना क1
- बकानी :राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवनगर मे संपन्न हुआ सेवानिवृति कार्यक्रम1
- वोटर लिस्ट में नाम जुड़ाना है वोट देकर अपना धर्म निभाना है,,1
- koi bhi chij per MRP nahin honi chahie1
- तहसीलदार को सेवानिवृत्ति होने पर दी गई भावभीनी विदाई, जताया आभार। रायपुर,भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष रामगोपाल पाटीदार की अगुवाई में शुक्रवार को रायपुर तहसीलदार गणेश कुमार शर्मा के तहसीलदार से सेवानिवृत होने पर विदाई का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त गणेश कुमार शर्मा को फूल माला पहनाकर व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । संभाग सहमंत्री मुकेश मेहर ने बताया है कि तहसीलदार के कार्य की प्रशंसा करते हुए इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। संभाग कार्यालय प्रमुख मनोहर लाल दांगी ने बताया कि पदाधिकारी का आना-जाना लगा रहता है परंतु कुछ पदाधिकारी ऐसे भी होते हैं जो अपने कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं जिसे लोग भूल नहीं पाते है। इस दौरान जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर,जिला कोषाध्यक्ष शोभाराम डांगी, योगेंद्र पाटीदार बैंक और बीमा प्रमुख, भेरूलाल पाटीदार प्रचार प्रमुख और तहसील कार्यकारिणी सदस्य बजरंग टेलर आदि मौजूद थे।3